RPF कांस्टेबल/एसआई जीके & साइंस वन लाइनर्स (भाग III)

By Neha Uppal|Updated : November 22nd, 2018

RPF Constable/SI Gk & Science One Liners (Part III). In continuation with 'RPF Constable/SI Gk & Science One Liners', we bring to you some important Gk & Science one liners which will help you in your impending exam. These questions will help you in gaining an extra edge in the examination. 

RPF कांस्टेबल/एसआई जीके & साइंस वन लाइनर्स (भाग III). पिछले लेख को जारी रखते हुए में हम "RPF कांस्टेबल/एसआई जीके & साइंस वन लाइनर्स'' में महत्वपूर्ण प्रश्न लाये हैं जो आने वाले रेलवे परीक्षाओं के लिए सहायक होंगे। 

RPF कांस्टेबल/एसआई जीके & साइंस वन लाइनर्स (भाग III)

S.Noप्रश्न समाधान 
1.
इन्द्रावती की सहायक नदियां है
इंद्रावती की सहायक नदियां हैं, नारंगी, कोटारी,गुड़रा है।
2.
विश्‍व में सबसे लंबी समुद्र तटरेखा किस देश की है?
विश्व में कनाडा की सबसे लंबी तट रेखा (2,02,080 कि.मी.) है।
3.
विश्व की सबसे लंबी रेल लाइन किन शहरों को जोडती है?
मास्को तथा व्लादिवोस्टोक
4.

समय के साथ विसर्प लूप नदी से कट जाते है और एक अलग झील बनाते है जिसे ________ भी कहते हैं |

चापझिल
5.
विश्‍व का सबसे अधिक जागृत ज्‍वालामुखी कौन सा है?
ओजोस डेल सलादो
6.

हरयाणा के राज्यपाल कौन है ?

सत्यदेव आर्य नारायण
7.

निम्न में से किस भारतीय संस्थान ने “ग्रीन क्रैकर्स” (पटाखे) विकसित किए हैं ?

केंद्रीय विद्युतरसायन अनुसंधान संस्थान
8.

शार्दुल विहान किस खेल से सम्बंधित हैं ?

शूटिंग 
9.
किस तिथि पर, भारतीय नौसेना दिवस मनाया जाता है?
दिसंबर 4
10.

 “इकोलॉजी” शब्द की रचना किसने की थी? 

एडवर्ड चेम्बरलिन
11.
मुगलकाल के दौरान किस विदेशी यात्री ने आगरा, फतेहपुर सीकरी और भारतीय वनस्‍पति एवं जीवों का वर्णन किया?

 विलियम फिंच

12.
गोल्डन क्वाड्रीलेटरल हाईवे का एक भाग जो मुंबई-पुणे राजमार्ग के रूप में भी जाना जाता है, उसका नाम है?
NH4
13.
सबसे गरम ग्रह ______ है।
शुक्र ग्रह
14.
नौसादर ("साल अमोनियाक") का रसायनिक सूत्र क्या है?

NH4Cl
 
15.

किस संशोधन अधिनियम को छोटे संविधान से संदर्भित किया जा सकता है?

42वॉ संविधान संशोधन अधिनियम,1976
16.
वेलिंग्टन ट्राफी ……………. साथ जुड़ा हुआ है
रोइंग
17.

लार्ड कार्नवालिस को _______ के लिए जाना जाता है|

बंगाल की स्थायी राजस्व वयवस्था
18.
गोल्गी उपकरण किस के गठन के लिए महत्वपूर्ण साइट है?
Glycoproteins और glycan
 
19.

बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ :

बोधगया में
20.गौतम बुद्ध के शिक्षक कौन थे?अलारा कलम 

 

21.
 
प्रसिद्ध भारतीय कवि चंद्र बरदाई ने किस राजा पर महाकाव्‍य की रचना की थी?
पृथ्‍वीराज चौहान
22.
बुद्ध की जन्म तिथि निम्न में से किस प्रमुख स्थान पर चिन्हित है:
अशोक का रुम्मिदेइ स्तंभ
23.निम्न में से कौन सा शहर भारत-अमेरिका की पहली टू-प्लस-टू वार्ता कास्थान है? नईं दिल्‍ली
24.निम्न में से किस अधिनियम को आधिकारिक तौर पर अराजक और क्रांतिकारी अपराध अधिनियम, 1919 के रूप में जाना गया?रोलाट अधिनियम
25.
रडार का अविष्कार किसने किया था?
ए. एच. टेलर तथा लीओ सी. यंग

 

Looking for FREE Mock Test??

More To help you with your preparation for RPF 2018 Sub Inspector & Constable Exam 2018, BYJU'S Exam Prep has launched RPF SI & Constable Online Test Series in Hindi & English based on the exam pattern. These test series contain 10 Full-length Mock Tests each. While the 1st test of the test series is free, each pack costs Rs. 125/- only.

RPF Constable 2018 Online Test Series, One Free Test Mock Test

RPF Sub Inspector 2018 Online Test Series, One Free Test Mock Test

'Attempt subject wise questions in our new practice section' Click here
Download Gradeup, the best railways app for Preparation

All the best!
Team BYJU'S Exam Prep!

 

Comments

write a comment

SSC & Railway

CGLSSC GDDFCCILCHSLCPONTPCMTSStenoGroup DDelhi PoliceOthersCoursesMock Test

Follow us for latest updates