UPSSSC चयन प्रक्रिया 2018 में, ग्राम पंचायत अधिकारी/VDO परीक्षा में हिंदी विषय एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसे ध्यान में रखते हुए, हम आपको पीडीएफ में UPSSSC हिंदी अध्ययन सामग्री प्रदान कर रहे हैं। आप महत्वपूर्ण 120+ मुहावरे और लोकोक्तियाँ डाउनलोड कर सकते हैं।
मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ PDF - यहाँ क्लिक करे डाउनलोड करे
- अक्ल चकराना - (कुछ समझ में न आना) -प्रश्न-पत्र देखते ही मेरी अक्ल चकरा गई।
- अंग-अंग टूटना-(सारे बदन में दर्द होना) -इस ज्वर ने तो मेरा अंग-अंग तोड़कर रख दिया।
- अंग-अंग ढीला होना-(बहुत थक जाना) -तुम्हारे साथ कल चलूँगा। आज तो मेरा अंग-अंग ढीला हो रहा है।
- अक्ल का दुश्मन-(मूर्ख) -वह तो निरा अक्ल का दुश्मन निकला।
- अंग-अंग मुसकाना-(बहुत प्रसन्न होना) - आज उसका अंग-अंग मुसकरा रहा था।
- अक्ल के पीछे लठ लिए फिरना (समझाने पर भी न मानना) -तुम तो सदैव अक्ल के पीछे लठ लिए फिरते हो।
- अक्ल के घोड़े दौड़ाना- (तरह-तरह के विचार करना) -बड़े-बड़े वैज्ञानिकों ने अक्ल के घोड़े दौड़ाए, तब कहीं वे अणुबम बना सके।
- आँख दिखाना- (गुस्से से देखना) -जो हमें आँख दिखाएगा, हम उसकी आँखें फोड़ देगें।
- आँखों में गिरना-(सम्मानरहित होना) -कुरसी की होड़ ने जनता सरकार को जनता की आँखों में गिरा दिया।
- आँखों में धूल झोंकना-(धोखा देना) -शिवाजी मुगल पहरेदारों की आँखों में धूल झोंककर बंदीगृह से बाहर निकल गए।
UPSSSC VDO 2018 Test Series (Based on the same pattern) - Attempt Now
'Attempt subject wise questions in our new practice section' Click here
Download Gradeup, the best state exam app for Preparation
शुभकामनाये
टीम ग्रेडअप
Comments
write a comment