हिंदी भाषा: वर्तनी की त्रुटि शब्द पर स्टडी नोट्स

By Rahul Chadha|Updated : November 10th, 2018

राज्य परीक्षाओं में व्याकरण भाग से विभिन्न प्रश्न पूछे जाते है ये प्रश्न आप बहुत आसानी से हल कर सकते है  यदि आप हिंदी भाषा से सम्बंधित नियमों का अध्ययन ध्यानपूर्वक करें । यहां बहुत ही साधारण भाषा में विषय को समझाया गया है तथा विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से भी अवधारणा को स्पष्ट किया गया है प्रस्तुत नोट्स को पढ़ने के बाद आप वर्तनी से सम्बंधित विभिन्न प्रश्नों को आसानी से हल कर पाएंगे। नोट्स में अशुद्धियाँ अलग अलग भागों में दी गयी हैं

हिंदी भाषा: वर्तनी की त्रुटि शब्द पर स्टडी नोट्स

वर्तनी संबंधी अशुद्धियाँ एवं उनमे सुधार

उच्चारण दोष अथवा शब्द रचना और संधि के नियमो की जानकारी की अपर्याप्तता के कारण सामान्यतः वर्तनी अशुद्धि हो जाती है।वर्तनी की अशुद्धियोँ के प्रमुख कारण निम्न हैँ–

उच्चारण दोष:- कई क्षेत्रो व भाषाओ मे, स–श, व–ब, न–ण आदि वर्णो मे अर्थभेद नही किया जाता तथा इनके स्थान पर एक ही वर्ण स, ब या न बोला जाता है जबकि हिन्दी मे इन वर्णो की अलग–अलग अर्थ–भेदक ध्वनिया है। अतः उच्चारण दोष के कारण इनके लेखन मेँ अशुद्धि हो जाती है। जैसे–

11

जहाँ ‘श’ एवं ‘स’ एक साथ प्रयुक्त होते हैँ वहाँ ‘श’ पहले आयेगा एवं ‘स’ उसके बाद।

जैसे: शासन, प्रशंसा, नृशंस, शासक ।

स्’ के स्थान पर पूरा ‘स’ लिखने पर या ‘स’ के पहले किसी अक्षर का मेल करने पर अशुद्धि हो जाती है,

जैसे: इस्त्री (शुद्ध– स्त्री), अस्नान (शुद्ध– स्नान), इस्कूल(शुद्ध- स्कूल) परसपर अशुद्ध है जबकि शुद्ध है परस्पर। स्कूल

कोई, भाई, मिठाई, कई, ताई आदि शब्दो को कोयी, भायी, मिठायी, तायी आदि लिखना अशुद्ध है। इसी प्रकार अनुयायी, स्थायी, वाजपेयी शब्दोँ को अनयाई, स्थाई, वाजपेई आदि रूप मेँ लिखना भी अशुद्ध होता है।

सम् उपसर्ग के बाद य, र, ल, व, श, स, ह आदि ध्वनि हो तो ‘म्’ को हमेशा अनुस्वार के रूप मेँ लिखते हैँ,

जैसे: संयम, संवाद, संलग्न, संसर्ग, संहार, संरचना, संरक्षण आदि। इन्हेँ सम्शय, सम्हार, सम्वाद, सम्रचना, सम्लग्न, सम्रक्षण आदि रूप मेँ लिखना सदैव अशुद्ध होता है।विराम चिह्नोँ का प्रयोग न होने पर भी अशुद्धि हो जाती है और अर्थ का अनर्थ हो जाता है।

जैसे:

रोको, मत जाने दो 

रोको मत, जाने दो।

इन दोनोँ वाक्योँ मेँ अल्प विराम के स्थान परिवर्तन से अर्थ बिल्कुल उल्टा हो गया है। ‘क्श’ का प्रयोग सामान्यतः नक्शा, रिक्शा, नक्श आदि शब्दोँ मेँ ही किया जाता है, शेष सभी शब्दोँ मेँ   ‘क्ष’ का प्रयोग किया जाता है। जैसे– रक्षा, कक्षा, क्षमता, सक्षम, शिक्षा, दक्ष आदि।

शब्दों की वर्तनी में अशुद्धि दो प्रकार की होती है-

  • वर्ण संबंधी
  • शब्द रचना संबंधी

वर्ण संबंधी अशुद्धियां भी दो प्रकार की होती हैं-

  • स्वर संबंधी
  • व्यंजन संबंधी

अशुद्धियां और उनके शुद्ध रूप (महत्वपूर्ण उदहारण):

21

अशुद्धियां और उनके शुद्ध रूप- (परीक्षाओं में निरंतर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण उदहारण):

31

UPSSSC VDO 2018 Test Series (Based on the same pattern) - Attempt Now

'Attempt subject wise questions in our new practice section' Click here
Download Gradeup, the best state exam app for Preparation

शुभकामनाये

टीम ग्रेडअप

Comments

write a comment

SSC & Railway

CGLSSC GDDFCCILCHSLCPONTPCMTSStenoGroup DDelhi PoliceOthersCoursesMock Test

Follow us for latest updates