- Home/
- Bihar State Exams (BPSC)/
- Article
भारत में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह से होगा बंद
By BYJU'S Exam Prep
Updated on: September 25th, 2023

भारत में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद हो जाएगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों के लिए जुर्माना भी निर्धारित कर दिया है। पहली बार अगर कोई इसका इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया तो 500 रुपये, दूसरी बार एक हजार और तीसरी बार दो हजार तक जुर्माना लगाया जाएगा। जूस और डेयरी प्रॉडक्ट्स के छोटे पैक्स के साथ जो स्ट्रॉ दिया जाता है, उसे भी बैन किया गया है। इसकी जगह पर पेपर स्ट्रॉ इस्तेमाल किए जाने की बात कही जा रही है।
Table of content
क्या है सिंगल यूज प्लास्टिक और क्यों है हानिकारक
सिंगल यूज प्लास्टिक का मतलब प्लास्टिक से बनी उन प्रोडक्ट से है जिसे एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है। यह आसानी से डिस्पोज नहीं किए जा सकते। प्रदूषण को बढ़ाने में सिंगल यूज प्लास्टिक का सबसे ज्यादा योगदान है क्योंकि इनका रिसाइकिल नहीं किया जा सकता। ये प्लास्टिक न तो डीकंपोज होते हैं और न ही इन्हें जलाया जा सकता है। इनके टुकड़े पर्यावरण में जहरीले रसायन छोड़ते हैं जोकि मनुष्यों और जानवरों के स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारण होते हैं। हम जो सिंगल यूज प्लास्टिक फेंकते है वो बारिश के पानी को जमीन के नीचे जाने से रोकती है. जिससे जमीन के नीचे पानी के लेवल में कमी आती है।
कहाँ उपयोग होता है सिंगल यूज प्लास्टिक
प्रदूषण को बढ़ाने में सिंगल यूज प्लास्टिक का सबसे ज्यादा योगदान है। जिस तेजी से हम प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे 2024 तक दुनिया भर में 14 अरब टन प्लास्टिक कचरा जमा हो चुका होगा। दुनियाभर में हर साल लगभग 30 करोड़ टन प्लास्टिक का कचरा पैदा होता है. दुनियाभर में प्रति मिनट 20 लाख सिंगल यूज सिंगल यूज प्लास्टिक बैग इस्तेमाल होते हैं। सिंगल यूज प्लास्टिक वेस्ट में शैंपू, बॉडी वॉश, पेन, पेट बॉटल, ट्यूब्स आदि के बॉटल्स की मात्रा ज्यादा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जो खाद्य पदार्थ बाजारों में मिल रहे हैं उसमें 40 फीसदी से ज्यादा सिंगल यूज प्लास्टिक है।
दिल्ली में पहले से बैन है सिंगल यूज प्लास्टिक
दिल्ली सरकार ने 1 जून से ही दिल्ली सचिवालय में सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था। दिल्ली सचिवालय में यूज एंड थ्रो पेन और पानी की बोतलें समेत सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित हैं।
कौन से आइटम होंगे बैन
गुब्बारों की स्टिक, लॉलीपॉप की डंडी, थर्माकोल के सजावटी सामान, प्लेट्स, कप, गिलास, चम्मच, स्ट्रॉ, सिगरेट पैकेट, 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक, मिठाई बॉक्स में यूज होने वाली क्लिंग रैप्स आदि। ये सभी प्लास्टिक से बने ऐसे आइटम हैं जिन्हें एक बार इस्तेमाल करने के बाद फेंक दिया जाता है।
सिंगल यूज प्लास्टिक बैन होने से क्या फायदे होंगे
सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोककर हम धरती और खुद को भी स्वस्थ रख सकते हैं। पॉलीथिन के बजाय जूट या कपड़े के थैलों का इस्तेमाल करें प्लास्टिक स्ट्रा का इस्तेमाल बंद कर दें। प्लास्टिक की बोतलें, प्लेट, चम्मच, ग्लास का किसी भी हालत में इस्तेमाल न करें।
सिंगल यूज प्लास्टिक पीडीएफ यहां डाउनलोड करें
Most Important Study Notes
BPSC/CDPO के लिए Complete Free Study Notes, अभी Download करें
Download Free PDFs of Daily, Weekly & Monthly करेंट अफेयर्स in Hindi & English
NCERT Books तथा उनकी Summary की PDFs अब Free में Download करें