Summary:
बिहार के किस जिले में गंगा नदी की लम्बाई सबसे अधिक है ?
पटना जिले में। बिहार के पटना जिले में गंगा नदी की लंबाई सबसे अधिक है। पटना जिले में गंगा नदी की कुल लंबाई 99 किलोमीटर है।
बिहार के पटना जिले में गंगा नदी सबसे लंबी है। इस नदी का उद्गम उत्तराखंड में केदारनाथ चोटी के उत्तर में स्थित गंगोत्री के पास गोमुख हिमानी से होता है। चौसा के निकट यह बिहार के मैदानी भाग में प्रवेश करती है। इस नदी की कुल लंबाई 2500 किमी है, जिसमें 445 किमी बिहार में है। बिहार में इसका कुल अपवाह क्षेत्र 15165 वर्ग किमी है। गंगा बिहार में बक्सर, भोजपुर, पटना, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार आदि जिलों में प्रवाहित होती है।
Summary:
पटना जिले में। बिहार के पटना जिले में गंगा नदी की लंबाई सबसे अधिक है। पटना जिले में गंगा नदी की कुल लंबाई 99 किलोमीटर है।
Comments
write a comment