hamburger

UPPSC Exam Day Day Instructions 2023 – Important Guidelines for UPPCS Exam

By BYJU'S Exam Prep

Updated on: September 13th, 2023

उम्मीदवार जो 14 मई 2023 को यूपीपीएससी परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित होंगे, उन्हें परीक्षा के दिन के निर्देशों को पढ़ना होगा जो यूपीपीएससी द्वारा एडमिट कार्ड के साथ जारी किए गए हैं। इस बार यूपीपीएससी की परीक्षा उत्तर प्रदेश के 28 जिलों में हो रही है. इस प्रकार, यूपी पीसीएस परीक्षा सबसे प्रत्याशित परीक्षाओं में से एक होने के कारण, सभी उम्मीदवारों के लिए UPPSC द्वारा जारी किए गए महत्वपूर्ण परीक्षा दिवस दिशानिर्देशों के माध्यम से जाना महत्वपूर्ण है।

UPPSC PCS परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है, सुबह की पाली रात 09.30 बजे शुरू होगी और दोपहर की पाली दोपहर 02.30 बजे शुरू होगी। नीचे आप परेशानी से बचने के लिए पीसीएस परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण परीक्षा दिवस दिशानिर्देश और निर्देश देख सकते हैं।

Check: UPPSC PCS Exam Centre 2023 

UPPSC PCS 2023 की प्रारंभिक परीक्षा 14 मई 2023 को उत्तर प्रदेश राज्य सेवा आयोग द्वारा आयोजित करवाई जा रही है। सभी अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा के दिन से पहले का समय अति महत्पूर्ण है, इस पोस्ट में हम आपको परीक्षा से पहले किन बातों पर विशेष ध्यान देना है और एडमिट कार्ड के साथ क्या क्या document ले जाने हैं उस पर जानकारी देंगे।

Download UPPSC Admit card

यूपीपीएससी परीक्षा समय – परीक्षा अनुसूची

UP PCS 2023 की प्राथमिक परीक्षा 2 सत्रों में आयोजित करवाई जाएगी:

Paper

Schedule

सामान्य अध्ययन- 1

9:30 AM- 11:30 AM

सामान्य अध्ययन- 2

2:30 PM- 4:30 PM

  • UPPCS 2023 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र (e-admit card) कमीशन की वेबसाइट से 14 मई तक डाउनलोड किया जा सकता है।
  • सभी अभियार्थी इसे समय रहते डाउनलोड कर लें और अपनी निजी जानकारी ध्यान पूर्वक जांच ले किसी भी तरह की गलती होने पर तुरंत कमीशन से संपर्क करे।

यूपीपीएससी परीक्षा प्रवेश पत्र पर अंकित जरुरी निर्देश

  • सभी अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ एक Govt photo IDDL, Passport, PAN card, Voter ID, Aadhar Card आदि (मूल और छायाप्रति) और 2 पासपोर्ट size के photo साथ ले जाना अनिवार्य है।
  • परीक्षा में हर प्रश्न के चार वैकल्पिक उत्तर हैं, जिनमे से एक सही है, गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक दंड स्वरुप काटे जाएँगे।
  • किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देने पर कोई दंड नहीं दिया जाएगा।
  • उत्तर देने के लिए OMR में सिर्फ काले बॉल पॉइंट पेन का उपयोग अनिवार्य है।
  • परीक्षा हॉल में टेबल्स, ग्राफ्स, मैप्स, मोबाइल , कैलकुलेटर इत्यादि वर्जित हैं।
  • परीक्षा के बाद अभ्यार्थी अपने साथ प्रश्न पत्र और अभ्यर्थी OMR अपने साथ ले जा सकते हैं।
  • अभ्यर्थियो को परीक्षा केंद्र में परीक्षाशुरूहोने से 1 घंटा पहले और परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद तक प्रवेश दिया जाएगा।
  • व्हाइटनर, ब्लेड आदि का प्रयोग वर्जित है।
  • अभियार्थियो को परीक्षा के लिए मास्क और sanitizer लाना अनिवार्य है।
  • अभ्यार्थी अपने साथ एक पारदर्शी पानी की बोतल ला सकते हैं।

Most Expected GK/GS Topics for UPPSC PCS Exam

UP GK Questions – Top Questions for PCS Exam

यूपीपीएससी परीक्षा के आखिरी 2 दिनों में क्या पढ़े?

सभी अभियार्थी इस बात का खास ध्यान रखे की परीक्षा से 2-3 दिन पहले किसी भी किस्म की नयी सामग्री में समय व्यर्थ ना करें। जो भी आपने अब तक पढ़ा है, उसी के शोर्ट नोट्स को दोहराएं और किसी नयी PDF या नोट्स को देखकर विचलित ना हो। 100 सामग्री एक बार के बजाय एक सामग्री 100 बार पढना ही सफलता की कुंजी है। 

यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा में कितने प्रश्न attempt करे?

अभ्यर्थियो को हमेशा यह confusion बना रहता है की कितने प्रश्नों का उत्तर देना उचित रहेगा, सभी अभियार्थियो को ये समझना होगा की इस प्रश्न का कोई ठोस उत्तर नहीं है। परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएँगे जिसमे से अभ्यर्थी को स्वयम यह तय करना होगा की प्रश्नों की कठिनता को देखते हुए और नेगेटिव मार्किंग को ध्यान में रखते हुए कितने प्रश्नों का उत्तर देना उचित रहेगा ।

इसके बावजूद पिछले वर्षो के प्रश्नपत्रो को देखते हुए 110-120 प्रश्न अच्छी accuracy के साथ करना उचित है।

Know How to Calculate UPPSC Marks

यूपीपीएससी परीक्षा के दिन क्या करें और क्या नहीं?

  • चूंकि कई अभ्यर्थियो का परीक्षा केंद्र घर से दूर है, सभी अभ्यर्थी एक दिन पहले ही अपने बैग में प्रवेश पत्र, ID प्रूफ और उसकी छायाप्रति और दो photo रखा ले। परीक्षा की सुबह के लिए यह न बचा के रखें।
  • परीक्षा की सुबह शांत दिमाग से बिना किसी हडबडाहट के परीक्षा केंद्र पहुंचना आपकी सफलता के लिए अति आवश्यक है।

यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा में OMR भरने क लिए आवश्यक निर्देश:

  • परीक्षा निरीक्षक के बताये गए तरीके से ही OMR sheet में जानकारी अंकित करे। गलती होने पर दूसरी OMR नहीं दी जाएगी।
  • निजी जानकारी कैसे roll number, paper code गलत भरे जाने पर आपकी उत्तर पुस्तिका आगे नहीं जाँची जाएगी।
  • OMR sheet को प्रश्न solve करने के साथ ही भरना उचित है, ताकि अंतिम समय में आप जल्दबाजी में गलत उत्तर ना भरें।
  • OMR पर मांगी गयी जानकारी के आलावा कुछ और ना लिखें।

सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा में speed और accuracy में संतुलन बनाना अति आवश्यक है। 150 प्रश्न 2 घंटे में करने के लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा:

  • किसी एक प्रश्न पर अत्यधिक समय न व्यतीत करें।
  • परीक्षा के बीच में यह बार बार ना देखे की कितने प्रश्न कर लिए हैं।
  • Paper को दो बार में करने का प्रयास करें, पहली बार में जिन प्रश्नों पर आप कॉंफिडेंट हैं, उन्हें OMR पर भर लें, और फिर दूसरी बार में उन प्रश्नों को समय दें जिन पर आपको थोडा सोच कर या आप्शन eliminate करना होगा।
  • इस बात का खास ध्यान रखे की परीक्षा में गलत उत्तरों पर दंड का प्रावधान है, इसलिए अत्यधिक प्रश्नों को attempt न करें।

अंत में, सभी अभ्यर्थी सिर्फ स्वस्थ एवं हल्का भोजन ही करे, हालाँकि परीक्षा से पहले chocolate खाने की सलाह दी जाती हैं, इससे मिलने वाले glucose से mind fresh और boost होता है।

UPPSC PCS 2022 की प्राथमिक परीक्षा की analysis, cut-off और प्रश्नपत्र देखने के लिए youtube और BYJU’S Exam Prep App परीक्षा के बाद check करें। 

All the best!! 

UPPCS के लिए Complete Free Study Notes, अभी Download करें

Download Free PDFs of Daily, Weekly & Monthly करेंट अफेयर्स in Hindi & English

NCERT Books तथा उनकी Summary की PDFs अब Free में Download करें 

UPPSC

Our Apps Playstore
POPULAR EXAMS
SSC and Bank
Other Exams
GradeStack Learning Pvt. Ltd.Windsor IT Park, Tower - A, 2nd Floor, Sector 125, Noida, Uttar Pradesh 201303 help@byjusexamprep.com
Home Practice Test Series Premium