Summary:
जीएसटी कब लागू हुआ था?
वस्तु एवं सेवा कर कार्यान्वयन को चिह्नित करने के लिए 1 जुलाई को जीएसटी दिवस मनाया जाता है। नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली 1 जुलाई, 2017 को संसद में 30 जून की मध्यरात्रि को आयोजित एक समारोह में शुरू होने के बाद लागू हुई। इसके कार्यान्वयन के साथ, सरकार का लक्ष्य बहुस्तरीय और जटिल अप्रत्यक्ष कर ढांचे को एक नई, पारदर्शी, सरल और प्रौद्योगिकी-संचालित कर व्यवस्था से बदलना है।
Related Links:
Comments
write a comment