पीएम-वाणी योजना: Download Study Notes PDF
By BYJU'S Exam Prep
Updated on: September 13th, 2023

वाई-फाई का उपयोग कई आधुनिक उपकरणों, जैसे लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट, और कंप्यूटर के लिये वायरलेस ब्रॉडबैंड इंटरनेट की पहुँच प्रदान करने हेतु भी किया जा सकता है, वाई-फाई सक्षम उपकरण इंटरनेट से जुड़ने में तब समर्थ होते हैं जब वे उन क्षेत्रों में हों जहाँ वाई-फाई की पहुँच है, जिसे “हॉट स्पॉट” भी कहा जाता है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (PM-WANI) को मंजूरी दे दी है। इसे सरकार द्वारा देश में वायरलेस इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
Table of content
पीएम-वाणी योजना क्या है?
- यह ‘प्रधान मंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस’ (PM-WANI) योजना पर आधारित 22 राज्यों में 2,384 वाईफाई हॉटस्पॉट वाले 100 रेलवे स्टेशनों पर सार्वजनिक वाईफाई सेवाओं तक पहुंच उपलब्ध कराए जाने की एक पहल है।
- “पीएम-वाणी” (Prime Minister Wi-Fi Access Interface – PM WANI) देश में वाई-फाई के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम है, हाल ही में शुरू की गयी ‘पीएम-वाणी’ योजना के तहत देश में 1 करोड़ डाटा सेंटर तथा पब्लिक डाटा ऑफिस (PDO) खोले जाएंगे।
पीएम-वाणी योजना – मुख्य विशेषताएं
‘पीएम-वाणी’ योजना की मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित है-
- सार्वजनिक डेटा कार्यालय (PDO) एक पीसीओ या साइबर कैफे की तुलना में अपने ग्राहकों को ब्रॉडबैंड सेवाएं देने के लिए केवल डब्ल्यूएएनआई के अनुरूप वाई-फाई एक्सेस पॉइंट की स्थापना, रखरखाव और संचालन करेगा। ये पीडीओ या तो अपने दम पर इंटरनेट प्रदान करेंगे या लीज के माध्यम से किसी अन्य इंटरनेट सेवा प्रदाता (ISP) से के माध्यम से इंटरनेट की सुविधा नागरिकों को उपलब्ध करेंगे।
- ‘पीएम-वाणी’ योजना के माध्यम से एग्रीगेटर्स सार्वजनिक डेटा कार्यालय (PDO) भी स्थापित किए जाएंगे, जो अन्य कई पीडीओ के प्राधिकरण और लेखांकन का कार्य करेंगे।
- ‘पीएम-वाणी’ योजना के तहत ऐप प्रदाता उपयोगकर्ताओं को पंजीकृत करने के लिए ऐप विकसित करेंगे और इसके साथ ही आस-पास पीएम-वाणी के अनुरूप वाईफाई हॉटस्पॉट की खोज भी करेंगे।
- एक ग्राहक जो पीडीओ के परिसर से नेटवर्क का उपयोग करना चाहता है वह ईकेवाईसी(e-KYC) प्रमाणीकरण के बाद ‘पीएम-वाणी’ योजना का लाभ उठा सकता है।
‘पीएम-वाणी’ योजना का क्रियान्वयन:
- ‘पीएम-वाणी’ वाईफाई नेटवर्क को एक्सेस करने के लिए एंड्रॉयड यूजर्स ‘गूगल प्ले स्टोर’ पर उपलब्ध मोबाइल एप ‘वाई-डॉट’ को डाउनलोड कर सकते हैं, जिसे सी-डॉट के निकट समन्वय में विकसित किया गया है।
- ‘पीएम-वाणी’ योजना एक 3 टियर सिस्टम पर आधारित है जिससे देश के 130 करोड़ नागरिकों को वाई-फाई के जरिए इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी-
- 1 टीयर में बिजनेसमैन एयरटेल, जियो या किसी अन्य नेटवर्क के लिए इंटरनेट की सुविधा ले सकते हैं, उनके आस-पास की वाई-फाई सुविधा भी उनके लिए उपलब्ध होती है।
- 2 टीयर मे पब्लिक डेटा ऑफिस जोकि हर किसी को इंटरनेट मुहैया कराने में मदद करेगा।
- इसके बाद आखिरी चरण में आम नागरिक एक ऐप के जरिए इस इंटरनेट वाई-फाई सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
‘पीएम-वाणी’ योजना स्टडी नोट्स पीडीएफ अभी डाउनलोड करे
UPPCS के लिए Complete Free Study Notes, अभी Download करें
Download Free PDFs of Daily, Weekly & Monthly करेंट अफेयर्स in Hindi & English
NCERT Books तथा उनकी Summary की PDFs अब Free में Download करें