hamburger

तेजस कौशल परियोजना (TEJAS Skilling Project): Download Free PDF

By BYJU'S Exam Prep

Updated on: September 11th, 2023

तेजस कौशल परियोजना (TEJAS Skilling Project): हाल ही में दुबई एक्सपो, 2020 में कौशल भारत अंतर्राष्ट्रीय परियोजना ‘तेजस’ (अमीरात में नौकरियों और कौशल के लिये प्रशिक्षण) का शुभारंभ किया गया। इस परियोजना के प्रारंभिक चरण में 10 हजार लोगों को कुशल बनाया जाएगा। विदेश में रोजगार देने के लिए तेजस परियोजना क्या है, इसके उद्देश्य, लाभ और इससे जुड़ी विभिन्न संस्थाएं कौन-कौन सी है, समस्त जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी जा रही है। आप इस लेख का फ्री पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं।

तेजस कौशल परियोजना (TEJAS Skilling Project)

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा 27 मार्च, 2022 को दुबई एक्सपो में ‘तेजस’ (Training for Emirates Jobs And Skills: TEJAS) कौशल परियोजना का शुभारंभ किया। ‘तेजस’ प्रोजेक्ट, स्किल इंडिया अंतरष्ट्रीय परियोजना (Skill India International Project, SIIP) के तहत  भारतीयों को प्रशिक्षित करने की एक पहल है ताकि उन्हें विदेशों में रोजगार मिल सके।

\

तेजस कौशल परियोजना से जुडी संस्थाएं

  • भारत के राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ( (National Skill Development Corporation, NSDC)
  • खाड़ी देशों से-
  • ईएफएस (EFS)
  • डल्सको (Dulsco)
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑर्गनाइजेशन (Artificial Intelligence Organization)
  • फ्यूचरमिलेज (FutureMilez)
  • लुलु इंटरनेशनल एक्सचेंज (Lulu International Exchange)
  • ईडीआई (ED)
  • प्राइम हेल्थ ग्रुप (Prime Health Group)

तेजस कौशल परियोजना के उद्देश्य 

तेजस कौशल परियोजना का मुख्य उद्देश्य भारतीय कामगारों या युवाओं को कुशल बनाने के साथ-साथ यूएई की बाजार की जरूरतों के अनुरूप उन्हें सक्षम बनाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना है। इसके साथ ही तेजस कौशल परियोजना के अन्य मुख्य उद्देश्य निम्न लिखित हैं:

  • तेजस कौशल परियोजना का मुख्य उद्द्येश्य विदेशों में भारतीयों के कौशल को निखारना  तथा उन्हें वहां पर रोजगार प्राप्त करने के लिए सक्षम बनाना है। 
  • भारतीय श्रमबल या कामगारों को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कौशल और बाजार की आवश्यकताओं के अनुरूप सक्षम बनाने हेतु उनका मार्ग प्रशस्त करना है।
  • तेजस का लक्ष्य प्रारंभिक चरण के दौरान संयुक्त अरब अमीरात में 10,000 मजबूत भारतीय श्रमबल तैयार करना है।

तेजस कौशल परियोजना के लाभ

  • इस परियोजना के द्वारा विदेशों में भारतीय आबादी को कुशल बनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
  • यह परियोजना भारत के कार्यबल  की कुशलता को निखारने का काम करेगी।
  • तेजस परियोजना संयुक्त अरब अमीरात और भारत के बीच एक संयुक्त मार्ग का कार्य भी करेगी जो भारतीय कार्य बल को यूएई के बाजार की जरूरतों के अनुसार सक्षम बनाया जा सकेगा। 
  • यह भारतीय युवाओं के कौशल को  बढ़ाने के लिए एक उत्प्रेरक का कार्य करेगी।  

तेजस कौशल परियोजना फ्री पीडीएफ (Free PDF) डाउनलोड

स्किल इंडिया अंतरष्ट्रीय परियोजना के तहत  भारतीयों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रारम्भ की गयी तेजस कौशल परियोजना से जुड़े तथ्य लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं। इसलिए आपकी तैयारी को ध्यान में रखते हुए तेजस कौशल परियोजना से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी की पीडीएफ उपलब्ध करायी जा रही है जिसकी सहयता से आप अपनी तैयारी को और बेहतर कर सकते हैं।

तेजस कौशल परियोजना की फ्री पीडीएफ डाउनलोड करें

MPPSC के लिए Complete Free Study Notes, अभी Download करें

Download Free PDFs of Daily, Weekly & Monthly करेंट अफेयर्स in Hindi & English

NCERT Books तथा उनकी Summary की PDFs अब Free में Download करें 

Our Apps Playstore
POPULAR EXAMS
SSC and Bank
Other Exams
GradeStack Learning Pvt. Ltd.Windsor IT Park, Tower - A, 2nd Floor, Sector 125, Noida, Uttar Pradesh 201303 help@byjusexamprep.com
Home Practice Test Series Premium