महत्वपूर्ण मुहावरे:
1. सिर पर मौत खेलना-(मृत्यु समीप होना)- विभीषण ने रावण को संबोधित करते हुए कहा, ‘भैया ! मुझे क्या डरा रहे हो ? तुम्हारे सिर पर तो मौत खेल रही है‘।
2. सिर पर खून सवार होना-(मरने-मारने को तैयार होना)- अरे, बदमाश की क्या बात करते हो ? उसके सिर पर तो हर समय खून सवार रहता है।
3. सिर-धड़ की बाजी लगाना-(प्राणों की भी परवाह न करना)- भारतीय वीर देश की रक्षा के लिए सिर-धड़ की बाजी लगा देते हैं।
4. सिर नीचा करना-(लजा जाना)- मुझे देखते ही उसने सिर नीचा कर लिया।
5. हाथ खाली होना-(रुपया-पैसा न होना)- जुआ खेलने के कारण राजा नल का हाथ खाली हो गया था।
6. हाथ खींचना-(साथ न देना)- मुसीबत के समय नकली मित्र हाथ खींच लेते हैं।
7. हाथ पे हाथ धरकर बैठना-(निकम्मा होना)- उद्यमी कभी भी हाथ पर हाथ धरकर नहीं बैठते हैं, वे तो कुछ करके ही दिखाते हैं।
8. हाथों के तोते उड़ना-(दुख से हैरान होना)- भाई के निधन का समाचार पाते ही उसके हाथों के तोते उड़ गए।
9. हाथोंहाथ-(बहुत जल्दी)- यह काम हाथोंहाथ हो जाना चाहिए।
10. हाथ मलते रह जाना-(पछताना)- जो बिना सोचे-समझे काम शुरू करते है वे अंत में हाथ मलते रह जाते हैं।
11. हाथ साफ करना-(चुरा लेना)- ओह ! किसी ने मेरी जेब पर हाथ साफ कर दिया।
12. हाथ-पाँव मारना-(प्रयास करना)- हाथ-पाँव मारने वाला व्यक्ति अंत में अवश्य सफलता प्राप्त करता है।
13. हाथ डालना-(शुरू करना)- किसी भी काम में हाथ डालने से पूर्व उसके अच्छे या बुरे फल पर विचार कर लेना चाहिए।
14. हवा लगना-(असर पड़ना)- आजकल भारतीयों को भी पश्चिम की हवा लग चुकी है।
15. हवा से बातें करना-(बहुत तेज दौड़ना)- राणा प्रताप ने ज्यों ही लगाम हिलाई, चेतक हवा से बातें करने लगा।
16. हवाई किले बनाना-(झूठी कल्पनाएँ करना)- हवाई किले ही बनाते रहोगे या कुछ करोगे भी ?
17. हवा हो जाना-(गायब हो जाना) - देखते-ही-देखते मेरी साइकिल न जाने कहाँ हवा हो गई ?
18. पानी-पानी होना-(लज्जित होना)- ज्योंही सोहन ने माताजी के पर्स में हाथ डाला कि ऊपर से माताजी आ गई। बस, उन्हें देखते ही वह पानी-पानी हो गया।
19. पानी में आग लगाना - (शांति भंग कर देना)-तुमने तो सदा पानी में आग लगाने का ही काम किया है।
20. धज्जियाँ उड़ाना-(नष्ट-भ्रष्ट करना)- यदि कोई भी राष्ट्र हमारी स्वतंत्रता को हड़पना चाहेगा तो हम उसकी धज्जियाँ उड़ा देंगे।
Thanks!
Download the BYJU’S Exam Prep App Now.
The most comprehensive exam prep app
#DreamStriveSucceed
Comments
write a comment