महत्वपूर्ण मुहावरे : भाग – 5

By Ashish Kumar|Updated : January 22nd, 2022

प्रिय पाठकों,

शिक्षण परीक्षाओं में हिन्दी भाग से विभिन्न प्रश्न पूछे जाते है ये प्रश्न आप बहुत आसानी से हल कर सकते है यदि आप हिंदी भाषा से सम्बंधित विभिन्न टॉपिक के प्रश्नों का अभ्यास करे, हम हिंदी भाषा पर बहुत महत्वपूर्ण श्रृंखला की शुरुवात कर रहे है जो की आगामी TET, DSSSB और अन्य शिक्षण परीक्षाओ में बहुत ही सहायक होगी ।

 

महत्वपूर्ण मुहावरे:

1. सिर पर मौत खेलना-(मृत्यु समीप होना)- विभीषण ने रावण को संबोधित करते हुए कहा, ‘भैया ! मुझे क्या डरा रहे हो ? तुम्हारे सिर पर तो मौत खेल रही है‘।

2. सिर पर खून सवार होना-(मरने-मारने को तैयार होना)- अरे, बदमाश की क्या बात करते हो ? उसके सिर पर तो हर समय खून सवार रहता है।

3. सिर-धड़ की बाजी लगाना-(प्राणों की भी परवाह न करना)- भारतीय वीर देश की रक्षा के लिए सिर-धड़ की बाजी लगा देते हैं।

4. सिर नीचा करना-(लजा जाना)- मुझे देखते ही उसने सिर नीचा कर लिया।

5. हाथ खाली होना-(रुपया-पैसा न होना)- जुआ खेलने के कारण राजा नल का हाथ खाली हो गया था।

6.  हाथ खींचना-(साथ न देना)- मुसीबत के समय नकली मित्र हाथ खींच लेते हैं।

7. हाथ पे हाथ धरकर बैठना-(निकम्मा होना)- उद्यमी कभी भी हाथ पर हाथ धरकर नहीं बैठते हैं, वे तो कुछ करके ही दिखाते हैं।

8. हाथों के तोते उड़ना-(दुख से हैरान होना)- भाई के निधन का समाचार पाते ही उसके हाथों के तोते उड़ गए।

9. हाथोंहाथ-(बहुत जल्दी)- यह काम हाथोंहाथ हो जाना चाहिए।

10. हाथ मलते रह जाना-(पछताना)- जो बिना सोचे-समझे काम शुरू करते है वे अंत में हाथ मलते रह जाते हैं।

11. हाथ साफ करना-(चुरा लेना)- ओह ! किसी ने मेरी जेब पर हाथ साफ कर दिया।

12. हाथ-पाँव मारना-(प्रयास करना)- हाथ-पाँव मारने वाला व्यक्ति अंत में अवश्य सफलता प्राप्त करता है।

13. हाथ डालना-(शुरू करना)- किसी भी काम में हाथ डालने से पूर्व उसके अच्छे या बुरे फल पर विचार कर लेना चाहिए।

14. हवा लगना-(असर पड़ना)- आजकल भारतीयों को भी पश्चिम की हवा लग चुकी है।

15. हवा से बातें करना-(बहुत तेज दौड़ना)- राणा प्रताप ने ज्यों ही लगाम हिलाई, चेतक हवा से बातें करने लगा।

16. हवाई किले बनाना-(झूठी कल्पनाएँ करना)- हवाई किले ही बनाते रहोगे या कुछ करोगे भी ?

17. हवा हो जाना-(गायब हो जाना) - देखते-ही-देखते मेरी साइकिल न जाने कहाँ हवा हो गई ?

18. पानी-पानी होना-(लज्जित होना)- ज्योंही सोहन ने माताजी के पर्स में हाथ डाला कि ऊपर से माताजी आ गई। बस, उन्हें देखते ही वह पानी-पानी हो गया।

19.  पानी में आग लगाना - (शांति भंग कर देना)-तुमने तो सदा पानी में आग लगाने का ही काम किया है।

20. धज्जियाँ उड़ाना-(नष्ट-भ्रष्ट करना)- यदि कोई भी राष्ट्र हमारी स्वतंत्रता को हड़पना चाहेगा तो हम उसकी धज्जियाँ उड़ा देंगे।

महत्वपूर्ण मुहावरे भाग – 4

Thanks!

Download the BYJU’S Exam Prep App Now.
The most comprehensive exam prep app

#DreamStriveSucceed

byjusexamprep

Comments

write a comment

PRT, TGT & PGT Exams

KVS Recruitment ExamNVS ExamDSSSB ExamUP Assistant Teacher (Super TET)UP Junior Teacher Recruitment ExamUP TGT PGT Recruitment ExamArmy Public School Teacher ExamUPPSC GIC Lecturer Exam

Follow us for latest updates