महत्वपूर्ण मुहावरे : भाग – 3

By Ashish Kumar|Updated : September 29th, 2022

प्रिय पाठकों,

DSSSB,TET और अन्य शिक्षण परीक्षाओं में हिन्दी भाग से विभिन्न प्रश्न पूछे जाते है ये प्रश्न आप बहुत आसानी से हल कर सकते है यदि आप हिंदी भाषा से सम्बंधित विभिन्न टॉपिक के प्रश्नों का अभ्यास करे, हम हिंदी भाषा पर बहुत महत्वपूर्ण श्रृंखला की शुरुवात कर रहे है जो की आगामी TET, DSSSB और अन्य शिक्षण परीक्षाओ में बहुत ही सहायक होगी 

 

महत्वपूर्ण मुहावरे:

1.  गरदन झुकाना - (लज्जित होना) - मेरा सामना होते ही उसकी गरदन झुक गई।

2.  मुँह में पानी भर आना  -(दिल ललचाना) - लड्डुओं का नाम सुनते ही पंडितजी के मुँह में पानी भर आया।

3.  मुँह खून लगना - (रिश्वत लेने की आदत पड़ जाना) - उसके मुँह खून लगा है, बिना लिए वह काम नहीं करेगा ।

4.  मुँह छिपाना - (लज्जित होना) - मुँह छिपाने से काम नहीं बनेगा, कुछ करके भी दिखाओ।

5.  मुँह रखना-(मान रखना) - मैं तुम्हारा मुँह रखने के लिए ही प्रमोद के पास गया था, अन्यथा मुझे क्या आवश्यकता थी।

6. मुँहतोड़ जवाब देना - (कड़ा उत्तर देना) - श्याम मुँहतोड़ जवाब सुनकर फिर कुछ नहीं बोला।

7. मुँह पर कालिख पोतना - (कलंक लगाना) - बेटा तुम्हारे कुकर्मों ने मेरे मुँह पर कालिख पोत दी है।

8.  मुँह ताकना - (दूसरे पर आश्रित होना) -अब गेहूँ के लिए हमें अमेरिका का मुँह नहीं ताकना पड़ेगा।

9.  मुँह बंद करना-(चुप कर देना) -आजकल रिश्वत ने बड़े-बड़े अफसरों का मुँह बंद कर रखा है।

10. दाँत पीसना - (बहुत ज्यादा गुस्सा करना) - भला मुझ पर दाँत क्यों पीसते हो? शीशा तो शंकर ने तोड़ा है।

11.  दाँत खट्टे करना - (बुरी तरह हराना) - भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी सैनिकों के दाँत खट्टे कर दिए।

12. दाँत काटी रोटी-(घनिष्ठता, पक्की मित्रता) - कभी राम और श्याम में दाँत काटी रोटी थी पर आज एक-दूसरे के जानी दुश्मन है।

13.  गरदन पर सवार होना - (पीछे पड़ना) - मेरी गरदन पर सवार होने से तुम्हारा काम नहीं बनने वाला है।

14.  गरदन पर छुरी फेरना-(अत्याचार करना) -उस बेचारे की गरदन पर छुरी फेरते तुम्हें शरम नहीं आती, भगवान इसके लिए तुम्हें कभी क्षमा नहीं करेंगे।

15. गला घोंटना - (अत्याचार करना) - जो सरकार गरीबों का गला घोंटती है वह देर तक नहीं टिक सकती।

16.  गला फँसाना-(बंधन में पड़ना)- दूसरों के मामले में गला फँसाने से कुछ हाथ नहीं आएगा।

17. गले मढ़ना-(जबरदस्ती किसी को कोई काम सौंपना)- इस बुद्धू को मेरे गले मढ़कर लालाजी ने तो मुझे तंग कर डाला है।

18. गले का हार-(बहुत प्यारा)- तुम तो उसके गले का हार हो, भला वह तुम्हारे काम को क्यों मना करने लगा।

19.  मुँह उतरना-(उदास होना)-आज तुम्हारा मुँह क्यों उतरा हुआ है।

20.  सिर पर मौत खेलना-(मृत्यु समीप होना)- विभीषण ने रावण को संबोधित करते हुए कहा, ‘भैया ! मुझे क्या डरा रहे हो ? तुम्हारे सिर पर तो मौत खेल रही है‘।

महत्वपूर्ण मुहावरे : भाग – 2

 

Thanks!

Download the BYJU’S Exam Prep App Now.
The most comprehensive exam prep app

#DreamStriveSucceed

byjusexamprep

Comments

write a comment

Follow us for latest updates