महत्वपूर्ण मुहावरे:
1. गरदन झुकाना - (लज्जित होना) - मेरा सामना होते ही उसकी गरदन झुक गई।
2. मुँह में पानी भर आना -(दिल ललचाना) - लड्डुओं का नाम सुनते ही पंडितजी के मुँह में पानी भर आया।
3. मुँह खून लगना - (रिश्वत लेने की आदत पड़ जाना) - उसके मुँह खून लगा है, बिना लिए वह काम नहीं करेगा ।
4. मुँह छिपाना - (लज्जित होना) - मुँह छिपाने से काम नहीं बनेगा, कुछ करके भी दिखाओ।
5. मुँह रखना-(मान रखना) - मैं तुम्हारा मुँह रखने के लिए ही प्रमोद के पास गया था, अन्यथा मुझे क्या आवश्यकता थी।
6. मुँहतोड़ जवाब देना - (कड़ा उत्तर देना) - श्याम मुँहतोड़ जवाब सुनकर फिर कुछ नहीं बोला।
7. मुँह पर कालिख पोतना - (कलंक लगाना) - बेटा तुम्हारे कुकर्मों ने मेरे मुँह पर कालिख पोत दी है।
8. मुँह ताकना - (दूसरे पर आश्रित होना) -अब गेहूँ के लिए हमें अमेरिका का मुँह नहीं ताकना पड़ेगा।
9. मुँह बंद करना-(चुप कर देना) -आजकल रिश्वत ने बड़े-बड़े अफसरों का मुँह बंद कर रखा है।
10. दाँत पीसना - (बहुत ज्यादा गुस्सा करना) - भला मुझ पर दाँत क्यों पीसते हो? शीशा तो शंकर ने तोड़ा है।
11. दाँत खट्टे करना - (बुरी तरह हराना) - भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी सैनिकों के दाँत खट्टे कर दिए।
12. दाँत काटी रोटी-(घनिष्ठता, पक्की मित्रता) - कभी राम और श्याम में दाँत काटी रोटी थी पर आज एक-दूसरे के जानी दुश्मन है।
13. गरदन पर सवार होना - (पीछे पड़ना) - मेरी गरदन पर सवार होने से तुम्हारा काम नहीं बनने वाला है।
14. गरदन पर छुरी फेरना-(अत्याचार करना) -उस बेचारे की गरदन पर छुरी फेरते तुम्हें शरम नहीं आती, भगवान इसके लिए तुम्हें कभी क्षमा नहीं करेंगे।
15. गला घोंटना - (अत्याचार करना) - जो सरकार गरीबों का गला घोंटती है वह देर तक नहीं टिक सकती।
16. गला फँसाना-(बंधन में पड़ना)- दूसरों के मामले में गला फँसाने से कुछ हाथ नहीं आएगा।
17. गले मढ़ना-(जबरदस्ती किसी को कोई काम सौंपना)- इस बुद्धू को मेरे गले मढ़कर लालाजी ने तो मुझे तंग कर डाला है।
18. गले का हार-(बहुत प्यारा)- तुम तो उसके गले का हार हो, भला वह तुम्हारे काम को क्यों मना करने लगा।
19. मुँह उतरना-(उदास होना)-आज तुम्हारा मुँह क्यों उतरा हुआ है।
20. सिर पर मौत खेलना-(मृत्यु समीप होना)- विभीषण ने रावण को संबोधित करते हुए कहा, ‘भैया ! मुझे क्या डरा रहे हो ? तुम्हारे सिर पर तो मौत खेल रही है‘।
Thanks!
Download the BYJU’S Exam Prep App Now.
The most comprehensive exam prep app
#DreamStriveSucceed
Comments
write a comment