महत्वपूर्ण लोकोक्तियां:
1. ऊधौ का लेना न माधो का देना = किसी से कोई सम्बन्ध न रखना
2. ऊँट की चोरी निहुरे - निहुरे = बड़ा काम लुक - छिप कर नहीं होता
3. एक पंथ दो काज = एक काम से दूसरा काम
4. एक थैली के चट्टे बट्टे = समान प्रकृति वाले
5. एक म्यान में दो तलवार = एक स्थान पर दो समान गुणों या शक्ति वाले व्यक्ति साथ नहीं रह सकते
6. एक मछली सारे तालाब को गंदा करती है = एक खराब व्यक्ति सारे समाज को बदनाम कर देता है
7. एक हाथ से ताली नहीं बजती = झगड़ा दोनों और से होता है
8. एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा = दुष्ट व्यक्ति में और भी दुष्टता का समावेश होना
9. एक अनार सौ बीमार = कम वस्तु , चाहने वाले अधिक
10. एक बूढ़े बैल को कौन बाँध भुस देय = अकर्मण्य को कोई भी नहीं रखना चाहता
11. ओखली में सर दिया तो मूसलों से क्या डरना = जान बूझकर प्राणों की संकट में डालने वाले प्राणों की चिंता नहीं करते
12. अंगूर खट्टे हैं = वस्तु न मिलने पर उसमें दोष निकालना
13. कहाँ राजा भोज कहाँ गंगू तेली = बेमेल एकीकरण
14. काला अक्षर भैंस बराबर = अनपढ़ व्यक्ति
15. कोयले की दलाली में मुहं काला = बुरे काम से बुराई मिलना
16. काम का न काज का दुश्मन अनाज का = बिना काम किये बैठे बैठे खाना
17. काठ की हंडिया बार बार नहीं चढ़ती= कपटी व्यवहार हमेशा नहीं किया जा सकता
18. का बरखा जब कृषि सुखाने = काम बिगड़ने पर सहायता व्यर्थ होती है
19. कभी नाव गाड़ी पर कभी गाड़ी नाव पर = समय पड़ने पर एक दुसरे की मदद करना
20. खोदा पहाड़ निकली चुहिया = कठिन परिश्रम का तुच्छ परिणाम
महत्वपूर्ण लोकोक्तियाँ भाग – 1 जरूर पढ़े
महत्वपूर्ण लोकोक्तियाँ भाग – 2 जरूर पढ़े
Thanks!
Download the BYJU’S Exam Prep App Now.
The most comprehensive exam prep app
#DreamStriveSucceed
Comments
write a comment