Time Left - 12:00 mins

EMRS TGT Hindi Mini Mock : 11

Attempt now to get your rank among 127 students!

Question 1

Durand Cup is associated with the game of

Question 2

Who is known as father of Indian Statistics?

Question 3

Which two numbers should be interchanged to make the given equation correct?

27 + 36 ÷ 9 × 15 – 24 = 57

Question 4

In a certain code language, “QUOTE” is written as “RWRXJ”, and “UNION” is written as “VPLSS”. How will “YOUNG” be written in that language?

Question 5

A DVD is an example of –

Question 6

Recently seen in the news, the term 'Juice Jacking' refers to:

Question 7

What is the goal of the National Education Policy (NEP) 2020 regarding the Gross Enrollment Ratio (GER) in higher education?

Question 8

" A good institution is a factory of leader that convert the raw quality into the planned creativity”.

This statement belongs to which sociologist -

Question 9

Which of the following characterizes a metacognitive skill?

Question 10

Which of the following scenario exemplifies constructivist pedagogy?

Question 11

रिपु आंतन की कुंडली करि जोगिन चबात,

पीबहि में पागी मनों जुबति जलेबी खात’’

इन पंक्तियों में कौन सा रस है ?

Question 12

हिन्दी के प्रथम गद्यकार है-

Question 13

निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘मुर्गा’ का पर्यायवाची शब्द है?

Question 14

निर्देश: अधोलिखित गद्यांश को ध्यान से पढ़िए तथा इस गद्यांश के आधार पर दीजिए

साहित्योन्नति के साधनों में पुस्तकालयों का स्थान अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इनके द्वारा साहित्य के जीवन की रक्षा, पुष्टि और अभिवृद्धि होती है। पुस्तकालय सभ्यता के इतिहास का जीता-जागता गवाह है इसी के बल पर वर्तमान भारत को अपने अतीत गौरव पर गर्व है। पुस्तकालय भारत के लिए कोई नयी वस्तु नहीं है लिपि के आविष्कार से आज तक लोग निरन्तर पुस्तकों का संग्रह करते रहे हैं। पहले देवालय, विद्यालय और नृपालय इन संग्रहों के प्रमुख स्थान होते थे इनके अतिरिक्त, विद्वज्जनों के अपने निजी पुस्तकालय भी होते थे मुद्रणकला के आविष्कार से पूर्व पुस्तकों का संग्रह करना आजकल की तरह सरल बात थी। आजकल साधारण स्थिति के पुस्तकालय में जितनी सम्पत्ति लगती है, उतनी उन दिनों कभी-कभी एक-एक पुस्तक की तैयारी में लग जाया करती थी। भारत के पुस्तकालय संसार भर में अपना सानी नहीं रखते थे। प्राचीन काल से लेकर मुगल सम्राटों के समय तक यही स्थिति रही चीन, फारस प्रभृति सुदूर स्थित देशों के झुण्ड विद्यानुरागी लम्बी यात्राएँ करके भारत आया करते थे।

पुस्तकालयों के द्वारा किसके जीवन की रक्षा, पुष्टि और अभिवृद्धि होती है ?

Question 15

निर्देश: अधोलिखित गद्यांश को ध्यान से पढ़िए तथा इस गद्यांश के आधार पर दीजिए

साहित्योन्नति के साधनों में पुस्तकालयों का स्थान अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इनके द्वारा साहित्य के जीवन की रक्षा, पुष्टि और अभिवृद्धि होती है। पुस्तकालय सभ्यता के इतिहास का जीता-जागता गवाह है इसी के बल पर वर्तमान भारत को अपने अतीत गौरव पर गर्व है। पुस्तकालय भारत के लिए कोई नयी वस्तु नहीं है लिपि के आविष्कार से आज तक लोग निरन्तर पुस्तकों का संग्रह करते रहे हैं। पहले देवालय, विद्यालय और नृपालय इन संग्रहों के प्रमुख स्थान होते थे इनके अतिरिक्त, विद्वज्जनों के अपने निजी पुस्तकालय भी होते थे मुद्रणकला के आविष्कार से पूर्व पुस्तकों का संग्रह करना आजकल की तरह सरल बात थी। आजकल साधारण स्थिति के पुस्तकालय में जितनी सम्पत्ति लगती है, उतनी उन दिनों कभी-कभी एक-एक पुस्तक की तैयारी में लग जाया करती थी। भारत के पुस्तकालय संसार भर में अपना सानी नहीं रखते थे। प्राचीन काल से लेकर मुगल सम्राटों के समय तक यही स्थिति रही चीन, फारस प्रभृति सुदूर स्थित देशों के झुण्ड विद्यानुरागी लम्बी यात्राएँ करके भारत आया करते थे।

साहित्य की उन्नति के साधनों में महत्वपूर्ण स्थान किसका है?
  • 127 attempts
  • 0 upvotes
  • 0 comments
Mar 16PRT, TGT & PGT Exams