Time Left - 05:00 mins

शिक्षण शास्त्र पर हिंदी भाषा की क्विज: 10.04.2024

Attempt now to get your rank among 189 students!

Question 1

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 बहुत पुरजोर तरीके से तीन माह की स्कूली तैयारी के माड्यूल की अनुशंसा करती

है जिससे कि बच्चे स्तर में पढ़ने के लिए तैयार हो सकें।

Question 2

एक अध्यापक का यह मत है कि अभिभावक महत्वपूर्ण भागीदार है और उन्हें नियमित रूप से संलग्न करना व सम्प्रेषित करते रहना चाहिए। यह किस प्रकार से हो सकता है ?

Question 3

तीन से नौ वर्ष वाले आयु समूह के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 20020 ने किस शिक्षणशास्त्रीय उपागम पर अधिक बल और ध्यान केन्द्रित किया है?

Question 4

आमतौर पर पूर्व विद्यालयी अध्यापक अपनी कक्षा में शुरूआती दौर में अपने शिक्षार्थियों को चित्रात्मक पुस्तकें देते हैं, बजाय कि वर्णमाला पढ़ाने के। चित्रात्मक पुस्तकें देने का उद्देश्य है-

Question 5

निम्नलिखित में से कौन-सी कक्षायी प्रक्रियाएँ बुनियादी उम्र के बच्चों के लिए विकासात्मक रूप से उपयुक्त है?

Question 6

निम्नलिखित में से कौन-सा पाठ्यपुस्तक के बारे में सही नहीं है ?

Question 7

अभिकथन (A) :

भाषायी निपुणता व्याकरणिक दृष्टि से सही वाक्य बनाने की योग्यता है।

कारण (R) : भाषायी निपुणता सुविधा और प्रवाह के साथ भाषा के इस्तेमाल करने की योग्यता है।

Question 8

एक बालक के घर की भाषा और विद्यालय में निर्देश

की भाषा एक ही है। यह अध्यापक के लिए एक बहुत बड़ा संसाधन है क्योंकि -

Question 9

भाषा की अध्यापक अपनी डायरी में'कुछ टिप्पणियाँ लिख रही हैं, ये टिप्पणियाँ सटीक रूप से यह वर्णित करती हैं कि विद्यार्थी कक्षा के बाद क्या कर पाएँगे। यह टिप्पणियाँ क्या है?

Question 10

बहुभाषावाद ऐसी युक्ति है जिसका अर्थ है-
  • 189 attempts
  • 0 upvotes
  • 1 comment
Apr 10CTET & State TET Exams