Time Left - 12:00 mins

IBPS RRB Hindi Quiz: रिक्त स्थान और वाक्यों में त्रुटी: 07.09.2018

Attempt now to get your rank among 4199 students!

Question 1

निर्देश: नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक रिक्त स्थान छूटा हुआ है और उसके नीचे पांच शब्द सुझाए गए हैं। इनमें से कोर्इ एक उस रिक्त स्थान पर रख देने से वह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाता हैं। सही शब्द ज्ञातकर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में अंकित कीजिए। दिए गए शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त शब्द का चयन करना है।
भाषा की संक्षिप्तता पत्र लेखन में अपने भावों एवं विचारों को ________रूप में अभिव्यक्त किया जाना चाहिए।

Question 2

निर्देश: नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक रिक्त स्थान छूटा हुआ है और उसके नीचे पांच शब्द सुझाए गए हैं। इनमें से कोर्इ एक उस रिक्त स्थान पर रख देने से वह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाता हैं। सही शब्द ज्ञातकर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में अंकित कीजिए। दिए गए शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त शब्द का चयन करना है।
देवनागरी लिपि के बारे में एक और महत्त्वपूर्ण तथ्य यह है कि संसार में जहाँ भी संस्कृत-प्राकृति की पुस्तकें प्रकाशित होती हैं, वे प्राय: ________ में ही छपती हैं।

Question 3

निर्देश: नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक रिक्त स्थान छूटा हुआ है और उसके नीचे पांच शब्द सुझाए गए हैं। इनमें से कोर्इ एक उस रिक्त स्थान पर रख देने से वह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाता हैं। सही शब्द ज्ञातकर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में अंकित कीजिए। दिए गए शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त शब्द का चयन करना है।
जगत के बहुमुखी घटना-कलाप मानव के हृदय में जिन संवेदनाओं की सृष्टि करते हैं, उनकी अभिव्यक्ति ही _________ का सब कुछ है।

Question 4

निर्देश: नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक रिक्त स्थान छूटा हुआ है और उसके नीचे पांच शब्द सुझाए गए हैं। इनमें से कोर्इ एक उस रिक्त स्थान पर रख देने से वह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाता हैं। सही शब्द ज्ञातकर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में अंकित कीजिए। दिए गए शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त शब्द का चयन करना है।
शिशु को रोता हुआ देखकर माँ का ................ करूणा से भर आया और उसने उसे गोद में लेकर चुप कराया।

Question 5

निर्देश: नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बांटा गया है (a),(b),(c) और (d) क्रमांक दिए गये हैं l आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण,भाषा,वर्तनी,शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की गलत त्रुटि तो नहीं है l त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी l उस भाग का क्रमांक ही उत्तर हैl अगर वाक्य त्रुटि रहित है तो उत्तर (e) दीजिये l

देश में जब भी किसी आपदा (a) /से लोगों की मौत होती है,सरकार (b) /थोड़े से मुआवजे की घोषणा करके (c) /अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाती है। (d) /त्रुटिरहित (e)

Question 6

निर्देश : नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बांटा गया है जिन्हें (1), (2), (3) और (4) क्रमांक दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोर्इ त्रुटि तो नहीं है। त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी, उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है। अगर वाक्य त्रुटिरहित है तो उत्तर (5) दीजिए।
सर्वप्रथम प्रश्न यह उठता है कि विद्यार्थियों की शिक्षा (A) / का आधार क्या है? निस्संदेह उनकी शिक्षा का आधार उनके विद्यालय हैं, (B) / जहाँ उन्होंने अनेक विषयों की शिक्षा तो प्राप्त होती ही है, (C) / उनके जीवन का सर्वाधिक महत्वूर्ण भाग भी व्यतीत होता है। (D) / त्रुटिरहित (E)

Question 7

निर्देश : नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बांटा गया है जिन्हें (1), (2), (3) और (4) क्रमांक दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोर्इ त्रुटि तो नहीं है। त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी, उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है। अगर वाक्य त्रुटिरहित है तो उत्तर (5) दीजिए।
साहित्यिक के विकास में प्रतिभाशाली मनुष्यों की तरह, (1) / जनसमुदायों और जातियों की (2) / विशेष भूमिका होती है। (3) / इसे कौन नहीं जानता कि यूरोप के सांस्कृतिक विकास में जो भूमिका प्राचीन यूनानियों की है, वह अन्य किसी जाति की नहीं है। (4) / त्रुटिरहित (5)

Question 8

निर्देश: नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बांटा गया है जिन्हें A, B, C और D क्रमांक दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई त्रुटि तो नहीं है। त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी, उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है। अगर वाक्य त्रुटिरहित है तो उत्तर E दीजिए।
दुनिया ने भारत को (a)/ पिछले दस-बारह वर्षों में (b)/ एक उभरती हुई तख्त (c)/ मानना शुरू किया है।(d)/ त्रुटि रहित (e)

Question 9

निर्देश: नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बांटा गया है जिन्हें A, B, C और D क्रमांक दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा,  शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोर्इ त्रुटि तो नहीं है। त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी, उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है। अगर वाक्य त्रुटिरहित है तो उत्तर कोर्इ त्रुटि नहीं होगा ।
नेताजी के खराब स्वास्थ्य (A)/ के कारण उनके सहयोगियों (B)/ ने सोमवार को होने (C)/ वाली बैठक स्थगित कर दी है। (D)/कोई त्रुटि नहीं (e)

Question 10

निर्देश : नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बांटा गया है जिन्हें (A), (B), (C) और (D) क्रमांक दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोर्इ त्रुटि तो नहीं है। त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी, उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है। अगर वाक्य त्रुटिरहित है तो उत्तर (E) दीजिए।
गीता ने इस रहस्मयी बात को (A) / हृदय के भीतर (B) / अन्तर्निहित रखा (C) / पर सीता ने रहस्योद्घाटन कर ही दिया। (D) / त्रुटिरहित (E)
  • 4199 attempts
  • 14 upvotes
  • 87 comments
Oct 3PO, Clerk, SO, Insurance