Time Left - 07:00 mins
हिंदी व्याकरण ;रस छन्द और अलंकर पर हिंदी भाषा का क्विज:31.03.2021
Attempt now to get your rank among 2876 students!
Question 1
प्रवाह लाने के लिए छन्द की पंक्ति में ठहरना कहलाता है –
Question 2
'रहिमन पानी रखिए बिन पानी सब सून |
पानी गए न ऊबरे मोती मानस चून |'
इस दोहे में कौन-सा अलंकार है ?
Question 3
छन्द से सम्बन्धित गणों की सही संख्या है।
Question 4
'करुण रस' का स्थायी भाव है
Question 5
जहाँ कोई शब्द या शब्दांश एकाधिक बार आता है और प्रत्येक बार भिन्न-भिन्न अर्थ प्रकट करता है। वहां कौन सा अलंकार होता है ?
Question 6
मुख्यत: रस कितने प्रकार के होते है?
Question 7
प्रस्तुत पंक्ति में अलंकार हैं |
सोहत ओढे पीतु पटु, श्याम सलोने गात |
मनौ नीलमनि सैलपर, आतपु परयौ प्रभात ||
सोहत ओढे पीतु पटु, श्याम सलोने गात |
मनौ नीलमनि सैलपर, आतपु परयौ प्रभात ||
Question 8
उपमा अलंकार के कितने अंग होते है?
Question 9
प्रस्तुत पंक्ति में अलंकार हैं।
“चिरजीवौ जोरी जुरै, क्यों न सनेह गंभीर ।
को घटि ए वृष भानुजा, वे हलधर के वीर ।।
“चिरजीवौ जोरी जुरै, क्यों न सनेह गंभीर ।
को घटि ए वृष भानुजा, वे हलधर के वीर ।।
Question 10
नीचे दी गई पंक्ति में अलंकार है ।
सारी बीच नारी हैं या नारी बीच सारी हैं, कि सारी ही नारी हैं कि नारी ही सारी हैं ।
सारी बीच नारी हैं या नारी बीच सारी हैं, कि सारी ही नारी हैं कि नारी ही सारी हैं ।
- 2876 attempts
- 1 upvote
- 47 comments
Mar 31CTET & State TET Exams