Time Left - 06:00 mins

Hindi Quiz for IBPS RRB Main: Day 21

Attempt now to get your rank among 1077 students!

Question 1

निर्देश: नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बांटा गया है (A),(B),(C) और (D) क्रमांक दिए गये हैं l आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण,भाषा,वर्तनी,शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की गलत त्रुटि तो नहीं है l त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी l उस भाग का क्रमांक ही उत्तर हैl अगर वाक्य त्रुटि रहित है तो उत्तर (E) दीजिये l
महिलाओं को आधुनिक कौशल(A)/ और ज्ञान-विज्ञान का पूरा प्रशासनिक देना आवश्यक है,(B)/ ताकि आर्थिक उदारीकरण के इस युग में(C)/ वे विश्व बाजार की चुनौतियों का सामना कर सकें l(D)/ कोई त्रुटि नहीं(E)

Question 2

निर्देश: नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बांटा गया है (A),(B),(C) और (D) क्रमांक दिए गये हैं l आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण,भाषा,वर्तनी,शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की गलत त्रुटि तो नहीं है l त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी l उस भाग का क्रमांक ही उत्तर हैl अगर वाक्य त्रुटि रहित है तो उत्तर (E) दीजिये l
सामाजिक समता, सामाजिक एकता के लिए(A)/ मैत्रीपूर्ण और कारुणिक चरित्र बहुत आवश्यक है(B)/ इसलिए व्यक्ति की गुणवत्ता(C)/ व कथा प्रमाण है न कि उसका जन्म l(D)/ कोई त्रुटि नहीं(E)

Question 3

निर्देश: नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बांटा गया है (A),(B),(C) और (D) क्रमांक दिए गये हैं l आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण,भाषा,वर्तनी,शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की गलत त्रुटि तो नहीं है l त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी l उस भाग का क्रमांक ही उत्तर हैl अगर वाक्य त्रुटि रहित है तो उत्तर (E) दीजिये l
सत्याग्रह संचालन का सार यह था(A)/ कि अन्यायी को यदि जनता का सहयोग मिलना बंद हो जाए(B)/ तो शोषण अथवा अन्याय(C)/ अधिक दिनों तक नहीं चल सकता l(D)/ कोई त्रुटि नहीं(E)

Question 4

निर्देश: नीचे दिए गये वाक्य में रिक्त स्थान छूटा हुआ हैं और उसके पांच विकल्प सुझाए गये हैं । इनमे से कोई एक रिक्त स्थान पर रख देने सेवह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाता है । सही शब्द ज्ञात कर उसके विकल्प को उत्तर के रूप में अंकित कीजियेदिए गये शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त शब्दों का चयन कीजिये ।

मेवाड़ की चित्रकला काफ़ी लम्बे समय से ही लोगों का ध्यान ........... करती रही है।

Question 5

निर्देश: नीचे दिए गये वाक्य में रिक्त स्थान छूटा हुआ हैं और उसके पांच विकल्प सुझाए गये हैं । इनमे से कोई एक रिक्त स्थान पर रख देने सेवह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाता है । सही शब्द ज्ञात कर उसके विकल्प को उत्तर के रूप में अंकित कीजियेदिए गये शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त शब्दों का चयन कीजिये ।
शिव का तांडव भी उतना ही ............ है जितना कि रास,

Question 6

निर्देश: नीचे दिए गये वाक्य में रिक्त स्थान छूटा हुआ हैं और उसके पांच विकल्प सुझाए गये हैं । इनमे से कोई एक रिक्त स्थान पर रख देने सेवह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाता है । सही शब्द ज्ञात कर उसके विकल्प को उत्तर के रूप में अंकित कीजियेदिए गये शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त शब्दों का चयन कीजिये ।
भारत के उत्तर में विशाल पर्वत शृंखला ............... से घिरा यह कर्क रेखा से आगे संकरा होता जाता है।

Question 7

निर्देश: नीचे दिए गये वाक्य में रिक्त स्थान छूटा हुआ हैं और उसके पांच विकल्प सुझाए गये हैं । इनमे से कोई एक रिक्त स्थान पर रख देने सेवह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाता है । सही शब्द ज्ञात कर उसके विकल्प को उत्तर के रूप में अंकित कीजियेदिए गये शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त शब्दों का चयन कीजिये ।
अशोक को शैशवकाल में ही किसी-न-किसी रूप में प्रेम और करुणा की गरिमा का ................... होने लगा था।

Question 8

निर्देश: निम्नलिखित वाक्यों में उनके प्रथम तथा अंतिम अंश संख्या 1 और 6 के अंतर्गत दिए गए हैं। बीच वाले चार अंश (), (), (), () के अंतर्गत बिना क्रम के हैं। चारों अंशों को उचित क्रमानुसार व्यवस्थित कर उचिल विकल्प चुनें और उत्तर दें।
(1) सच्चे वीर पुरूष धीर, गंभीर और आजाद होते हैं।
() उनके मन की गंभीरता और शांति समुद्र की तरह विशाल और गहरी होती हैं।
() सच है कि सच्चे वीरों की नींद आसानी से नहीं खुलती।
() रामायण में वाल्मीकि ने कुम्भकर्ण की गाढ़ी नींद में वीरता का चिन्ह दिखलाया है।
() वे कभी चंचल नहीं होते।
(6) वे सत्वगुण के क्षीर समुद्र में ऐसे डूबे रहते हैं कि उनको दुनिया की खबर ही नहीं होती।

Question 9

निर्देश: निम्नलिखित 6 वाक्यांशों में से प्रथम(1) व अंतिम(6) निश्चित है l शेष को उचित क्रम में व्यवस्थित कीजिये l
शेष वाक्यांशों को उचित क्रम में व्यवस्थित कीजियेl
(1) तिलक के स्वप्नों का देश इस प्रकार का भारत नहीं था
(य) भारत अपने खोये हुए गौरव को फिर से प्राप्त करे l
(र) वे तो यह चाहते थे कि
(ल) उनकी और देशवासियों की ख़ुशी इसी में थी
(व) जो विदेशी शासकों की दया का मोहताज हो l
(6) कि अंग्रेज जल्द-से-जल्द भारत छोड़ दें l

Question 10

निर्देश: निम्नलिखित 6 वाक्यांशों में से प्रथम(1) व अंतिम(6) निश्चित है l शेष को उचित क्रम में व्यवस्थित कीजिये l
शेष वाक्यांशों को उचित क्रम में व्यवस्थित कीजियेl
(1) धर्म शासन पर भारी होता है l
(य) धर्म मानवता के लिए अनिवार्य होता है l
(र) धर्म लोगों को इकट्ठा रखने का महत्वपूर्ण कार्य करता है l
(ल) धर्म से हीन समाज का अन्त तय है l
(व) धर्म ही लोगों की रक्षा करता है
(6) तथा अनुशासन सिखाता है l
  • 1077 attempts
  • 5 upvotes
  • 13 comments
Dec 7PO, Clerk, SO, Insurance