Time Left - 06:00 mins

Hindi Quiz for IBPS RRB Main: Day 15

Attempt now to get your rank among 609 students!

Question 1

निर्देश: नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बांटा गया है (A),(B),(C) और (D) क्रमांक दिए गये हैं l आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण,भाषा,वर्तनी,शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की गलत त्रुटि तो नहीं है l त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी l उस भाग का क्रमांक ही उत्तर हैl अगर वाक्य त्रुटि रहित है तो उत्तर (E) दीजिये l
संसदीय शासन प्रणाली अथवा मंत्रिमंडल शासन प्रणाली के अंतर्गत(a)/ मंत्रिमंडल जनता द्वारा निर्वाचित(b)/ विधानमंडल विशेषकर उसके निम्न सदन(c)/ अथवा लोक सदन के प्रति सम्मिलित रूप से उत्तरदायी होता है l(d)

Question 2

निर्देश: नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बांटा गया है (A),(B),(C) और (D) क्रमांक दिए गये हैं l आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण,भाषा,वर्तनी,शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की गलत त्रुटि तो नहीं है l त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी l उस भाग का क्रमांक ही उत्तर हैl अगर वाक्य त्रुटि रहित है तो उत्तर (E) दीजिये l
हमारे चारों ओर पाए जाने वाले जीव जंतु, वृक्ष, लताएं, सूक्ष्म जीव भी(a)/ पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखते हैं(b)/ और इसी संतुलन के कारण(c)/ सृष्टि में सृजन कार्य चलता रहता है l(d)

Question 3

निर्देश: नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बांटा गया है (A),(B),(C) और (D) क्रमांक दिए गये हैं l आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण,भाषा,वर्तनी,शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की गलत त्रुटि तो नहीं है l त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी l उस भाग का क्रमांक ही उत्तर हैl अगर वाक्य त्रुटि रहित है तो उत्तर (E) दीजिये l
कोई भी व्यक्ति यह आसानी से यह समझ सकता है(A)/ कि समकालीन मुसलमान लेखकों का(B)/ अपने आदर्श वीरों का चरित्र को(C)/ बढ़ा-चढ़ा कर लिखने का प्रयत्न रहा है l(D)

Question 4

निर्देश: नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बांटा गया है (A),(B),(C) और (D) क्रमांक दिए गये हैं l आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण,भाषा,वर्तनी,शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की गलत त्रुटि तो नहीं है l त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी l उस भाग का क्रमांक ही उत्तर हैl अगर वाक्य त्रुटि रहित है तो उत्तर (E) दीजिये l
नारनौल व मेवात के जिलों में(a)/ सतनामी नाम के सम्प्रदाय के लोग रहते थे,(b)/ वे ईश्वर की बराबरी तथा सतनाम की महिमा के उपासक थे,(c)/ इन्हें मुड़ियाँ भी कहते थे l(d)

Question 5

निर्देश: नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बांटा गया है (A),(B),(C) और (D) क्रमांक दिए गये हैं l आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण,भाषा,वर्तनी,शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की गलत त्रुटि तो नहीं है l त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी l उस भाग का क्रमांक ही उत्तर हैl अगर वाक्य त्रुटि रहित है तो उत्तर (E) दीजिये l
औरंगजेब भारत के भावी इत्तिफाक में घृणा, अत्याचार,(a)/ निरंकुशता तथा भय का प्रतीक बना,(b)/ वहां गुरु गोविन्द सतत संघर्ष, स्वाभिमान(c)/ तथा आत्म गौरव के प्रतीक तथा प्रेरक बने l(d)

Question 6

निर्देश: नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बॉंटा गया है (A), (B), (C) और (D) क्रमांक दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की त्रुटि तो नहीं है। त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी। उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है। अगर वाक्त त्रुटिरहित है तो उत्तर (E) दीजिए।
भारत की प्रायद्वीपीय आकृति के कारण (A)/ दक्षिण-पश्चिम के मानसून दो शाखाओं (B)/ में भिन्न हो जाते हैं- (C)/ अरब सागर की शाखा और बंगाल की खाड़ी की शाखा। (D)/कोई त्रुटि नहीं (E)

Question 7

निर्देश: नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बॉंटा गया है (A), (B), (C) और (D) क्रमांक दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की त्रुटि तो नहीं है। त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी। उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है। अगर वाक्त त्रुटिरहित है तो उत्तर (E) दीजिए।
मोहिनीअट्टम केरल का शास्त्रीय (A)/ नाच है, यह एकल प्रकार (B)/ की शैली है जिसमें कलाकार की (C)/ वेशभूषा सादी परन्तु आकर्षक होती है। (D)/ कोई त्रुटि नहीं (E)

Question 8

निर्देश: नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बॉंटा गया है (A), (B), (C) और (D) क्रमांक दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की त्रुटि तो नहीं है। त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी। उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है। अगर वाक्त त्रुटिरहित है तो उत्तर (E) दीजिए।
गांधी जी ने भारत आने पर (A)/ 1915 में अहमदाबाद के पास (B)/ साबरमती नदी के तट पर (C)/ सत्याग्रह आश्रम की संस्थापना की ।(D)/ कोई त्रुटि नहीं (E)

Question 9

निर्देश: नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बॉंटा गया है (A), (B), (C) और (D) क्रमांक दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की त्रुटि तो नहीं है। त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी। उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है। अगर वाक्त त्रुटिरहित है तो उत्तर (E) दीजिए।
ध्रुवीय उच्च वायुदाब कटिबंधों से (A)/ उपधुर्वीय निचला वायुदाब (B)/ कटिबंधों की ओर चलने वाली (C)/ पवनें ध्रुवीय पवन कहलाती है। (D)/ कोई त्रुटि नहीं (E)

Question 10

निर्देश: नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बॉंटा गया है (A), (B), (C) और (D) क्रमांक दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की त्रुटि तो नहीं है। त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी। उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है। अगर वाक्त त्रुटिरहित है तो उत्तर (E) दीजिए।
संविधान संशोधन के संपर्क (A)/ में राज्यसभा को (B)/ लोकसभा के समान (C)/ ही शक्तियां दी गई है। (D)/ कोई त्रुटि नहीं (E)
  • 609 attempts
  • 0 upvotes
  • 9 comments
Feb 6PO, Clerk, SO, Insurance