Time Left - 06:00 mins

Hindi Quiz for IBPS RRB Main: Day 10

Attempt now to get your rank among 544 students!

Question 1

निर्देश:निम्‍नलिखित 6 वाक्‍यांशों में से प्रथम (1) व अंतिम (6) निश्‍चित हैं। शेष को उचित क्रम में व्‍यवस्थित कीजिए।
वाक्यों को उचित क्रम में व्‍यवस्थित कीजिए।
(1) इस रहस्यमय दुर्गम स्थान की साहसपूर्ण यात्रा करते समय उसके मस्तिष्क में अतीत के विचार आ रहे थे।
(य) जब वह प्राकृतिक विलक्षणता के अनुदान से अभिभूत था,
(र) अपनी आंखों की कोर से उसने एक दूसरी आकृति देखी,
(ल) लेकिन उस समय आश्चर्यजनक चमत्कार से वे बाधित हुए।
(व) कुछ चौंकाने वाली बात हुई।
(6) जिसने लाल रंग का लंबा चोगा पहना हुआ था।

Question 2

निर्देश:निम्‍नलिखित 6 वाक्‍यांशों में से प्रथम (1) व अंतिम (6) निश्‍चित हैं। शेष को उचित क्रम में व्‍यवस्थित कीजिए।
वाक्यों को उचित क्रम में व्‍यवस्थित कीजिए।
(1) सविनय अवज्ञा आंदोलन के स्थगन के बाद सुभाष चन्द्र को लंदन में इंडियन पोलिटिकल कांफ्रेंस की अध्यक्षता करने का निमंत्रण मिला।
(य) इसलिए कि वे ब्रिटेन सहित किसी देश का रूख न कर सकें।
(र) ब्रिटिश सरकार ने चालाकी से काम लेते हुए उन्हें सिर्फ दो यूरोपीय देशों के लिए वीजा दिया,
(ल) अत: उन्होंने अपना अध्यक्षीय भाषण अपनी अनुपस्थिति में पढ़ देने के लिए लंदन भेज दिया।
(व) इटली और आस्ट्रिया।
(6) यह भाषण उनके आधारभूत लेखों में गिना जाता है।

Question 3

निर्देश:निम्‍नलिखित 6 वाक्‍यांशों में से प्रथम (1) व अंतिम (6) निश्‍चित हैं। शेष को उचित क्रम में व्‍यवस्थित कीजिए।
वाक्यों को उचित क्रम में व्‍यवस्थित कीजिए।
(1) काँगडा शैली का विकास कटोच राजवंश के शासक राजा संसार चन्द्र के समय हुआ।
(य) काँगड़ा शैली में प्रकृति प्रेम की भावना को दिखाया गया है।
(र) इस शैली में रंगों की जो चमक दिखाई देती है
(ल) प्राकृतिक दृश्य काव्यात्मक भावना और आकर्षण से ओत-प्रोत हैं।
(व) वह किसी अन्य शैली में नहीं मिलती।
(6) यह नितांत निजी शैली है, जिसकी प्रमुख विशेषता नारी सौन्दर्य के प्रति झुकाव है।

Question 4

निर्देश:निम्‍नलिखित 6 वाक्‍यांशों में से प्रथम (1) व अंतिम (6) निश्‍चित हैं। शेष को उचित क्रम में व्‍यवस्थित कीजिए।
वाक्यों को उचित क्रम में व्‍यवस्थित कीजिए।
(1) तकनीकी रूप से देखा जाए तो वर्तमान में फिल्मों का स्वरूप काफी बदल चुका है,
(य) इसकी खूबी यह है कि फिल्म की डाउनलोड फाइल डी.आर.एम. सॉफ्टवेयर में हैं।
(र) इस कारण इसे डी.वी.डी. या वी.सी.डी. पर कॉपी नहीं किया जा सकता।
(ल) राजश्री प्रोडक्शन के अधीन निर्मित फिल्म विवाह सिनेमाघरों के साथ साथ पहली बार इंटरनेट पर भी रिलीज हुई,
(व) इस तरह के प्रयोग सिनेमा के विकास में बेहद सहायक हैं।
(6) आधुनिक भारतीय सिनेमा ने विश्व स्तर पर न केवल स्थान बनाया है, बल्कि भारत को सम्मान भी दिलवाया है।

Question 5

निर्देश:निम्‍नलिखित 6 वाक्‍यांशों में से प्रथम (1) व अंतिम (6) निश्‍चित हैं। शेष को उचित क्रम में व्‍यवस्थित कीजिए।
वाक्यों को उचित क्रम में व्‍यवस्थित कीजिए।
(1) जब तुम किसी महान लक्ष्य, किसी असाधारण योजना से प्रेरित होते हो,
(य) तुम्हारा मस्तिष्क सीमाओं को पार कर जाता है।
(र) तुम्हारी चेतना हर दिशा में अपना विस्तार करती है और
(ल) तुम अपने-आप को एक नई, महान एवं आश्चर्यजनक दुनिया में पाते हो।
(व) तुम्हारे सारे विचार बन्धन मुक्त हो जाते हैं।
(6) तुम्हारी सुप्तशक्तियां, कार्य क्षमता और उच्च मानसिक योग्यता सभी चैतन्य हो जाते हैं।

Question 6

निर्देश:नीचे A, B, C, D, E और F में छ: कथन दिए गए हैं। इन सभी कथनों A, B, C, D, E और F को इस तरह व्यवस्थित करिए कि छहों कथनों का एक अर्थपूर्ण परिच्छेद बन जाए। फिर उसके बाद दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए।

A) भोर का रक्तिम किरण से जंगखाए लोहे की मंजूषा पर हल्की सी चमक आर्इ।
B) बेटी ने खजाना अपने अध्यापक को दिखाया जिसे लिखने का शौक था।
C) अचानक एक भारी और सख्त चीज से छू जाने पर वह चौंका।
D) अगले हफ्ते स्थानीय अखबार में सौ साल पुराने खतों पर आधारित एक कहानी छपी।
E) मछुआरा मुंह अंधेर जाल समेट कर किनारे पर आया और मछलियां सहेजने लगा।
F) मछुआरे की बिटिया को मंजूषा के अंदर एक सुंदर डिबिया में अनोखा खजाना मिला।
निम्न में से तीसरा वाक्य कौन-सा होना चाहिए?

Question 7

निर्देश:नीचे A, B, C, D, E और F में छ: कथन दिए गए हैं। इन सभी कथनों A, B, C, D, E और F को इस तरह व्यवस्थित करिए कि छहों कथनों का एक अर्थपूर्ण परिच्छेद बन जाए। फिर उसके बाद दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए।

A) भोर का रक्तिम किरण से जंगखाए लोहे की मंजूषा पर हल्की सी चमक आर्इ।
B) बेटी ने खजाना अपने अध्यापक को दिखाया जिसे लिखने का शौक था।
C) अचानक एक भारी और सख्त चीज से छू जाने पर वह चौंका।
D) अगले हफ्ते स्थानीय अखबार में सौ साल पुराने खतों पर आधारित एक कहानी छपी।
E) मछुआरा मुंह अंधेर जाल समेट कर किनारे पर आया और मछलियां सहेजने लगा।
F) मछुआरे की बिटिया को मंजूषा के अंदर एक सुंदर डिबिया में अनोखा खजाना मिला।
निम्न में से दूसरा वाक्य कौन-सा होना चाहिए?

Question 8

निर्देश:नीचे A, B, C, D, E और F में छ: कथन दिए गए हैं। इन सभी कथनों A, B, C, D, E और F को इस तरह व्यवस्थित करिए कि छहों कथनों का एक अर्थपूर्ण परिच्छेद बन जाए। फिर उसके बाद दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए।

A) भोर का रक्तिम किरण से जंगखाए लोहे की मंजूषा पर हल्की सी चमक आर्इ।
B) बेटी ने खजाना अपने अध्यापक को दिखाया जिसे लिखने का शौक था।
C) अचानक एक भारी और सख्त चीज से छू जाने पर वह चौंका।
D) अगले हफ्ते स्थानीय अखबार में सौ साल पुराने खतों पर आधारित एक कहानी छपी।
E) मछुआरा मुंह अंधेर जाल समेट कर किनारे पर आया और मछलियां सहेजने लगा।
F) मछुआरे की बिटिया को मंजूषा के अंदर एक सुंदर डिबिया में अनोखा खजाना मिला।
निम्न में से चौथा वाक्य कौन-सा होना चाहिए?

Question 9

निर्देश:नीचे A, B, C, D, E और F में छ: कथन दिए गए हैं। इन सभी कथनों A, B, C, D, E और F को इस तरह व्यवस्थित करिए कि छहों कथनों का एक अर्थपूर्ण परिच्छेद बन जाए। फिर उसके बाद दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए।

A) भोर का रक्तिम किरण से जंगखाए लोहे की मंजूषा पर हल्की सी चमक आर्इ।
B) बेटी ने खजाना अपने अध्यापक को दिखाया जिसे लिखने का शौक था।
C) अचानक एक भारी और सख्त चीज से छू जाने पर वह चौंका।
D) अगले हफ्ते स्थानीय अखबार में सौ साल पुराने खतों पर आधारित एक कहानी छपी।
E) मछुआरा मुंह अंधेर जाल समेट कर किनारे पर आया और मछलियां सहेजने लगा।
F) मछुआरे की बिटिया को मंजूषा के अंदर एक सुंदर डिबिया में अनोखा खजाना मिला।
निम्न में से पांचवां वाक्य कौन-सा होना चाहिए?

Question 10

निर्देश:नीचे A, B, C, D, E और F में छ: कथन दिए गए हैं। इन सभी कथनों A, B, C, D, E और F को इस तरह व्यवस्थित करिए कि छहों कथनों का एक अर्थपूर्ण परिच्छेद बन जाए। फिर उसके बाद दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए।

A) भोर का रक्तिम किरण से जंगखाए लोहे की मंजूषा पर हल्की सी चमक आर्इ।
B) बेटी ने खजाना अपने अध्यापक को दिखाया जिसे लिखने का शौक था।
C) अचानक एक भारी और सख्त चीज से छू जाने पर वह चौंका।
D) अगले हफ्ते स्थानीय अखबार में सौ साल पुराने खतों पर आधारित एक कहानी छपी।
E) मछुआरा मुंह अंधेर जाल समेट कर किनारे पर आया और मछलियां सहेजने लगा।
F) मछुआरे की बिटिया को मंजूषा के अंदर एक सुंदर डिबिया में अनोखा खजाना मिला।
निम्न में से छठा वाक्य कौन-सा होना चाहिए?
  • 544 attempts
  • 6 upvotes
  • 7 comments
Nov 5PO, Clerk, SO, Insurance