Time Left - 15:00 mins

CTET -1 Mini Mock Test 2023 : 55

Attempt now to get your rank among 870 students!

Question 1

Socially disadvantaged children face various problems due to their poor social condition, poor background, economic pressures etc. Which of the following is not one of such problems?

Question 2

A gifted child is never defined as one

Question 3

During the teaching-learning process, a teacher can adopt which Mathematics teaching and learning strategies?

Question 4

Which among the following bird lays eggs in between the stones?

Question 5

Find the number (48 thousand + 27 hundred + 50 ones)

Question 6

The teaching technique of “ Classroom Questioning” in EVS class can be used best for –

Question 7

Direction: Read the passage given below and answer the questions that follow by selecting the correct/most appropriate options:

Six hundred and fifty million years ago, a giant amalgamated southern supercontinent — Gondwana — did indeed exist, centred roughly around the present-day Antarctica. Things were quite different then: human hadn’t arrived on the global scene, and the climate was much warmer, hosting a huge variety of flora and fauna. For 500 million years Gondwana thrived, but around the time when the dinosaurs were wiped out and the age of the mammals got under way, the landmass was forced to separate into countries, shaping the globe much as we

know it today.

To visit Antarctica now is to be a part of that history; to get a grasp of where we’ve come from and where we could possibly be heading. It’s to understand the significance of Cordilleran folds and pre-Cambrian granite shields; ozone and carbon; evolution and extinction. When you think

about all that can happen in a million years, it can get pretty mind-boggling. Imagine: India pushing northwards, jamming against Asia to buckle its crust and form the Himalayas; South America drifting off to join North America, opening up the Drake Passage to create a cold circumpolar current, keeping Antarctica frigid, desolate, and at the bottom of the world. For a sun-worshipping South Indian like myself, two weeks in a place where 90 per cent of the Earth’s total ice volumes are stored is a chilling prospect (not just for circulatory and metabolic functions, but also for the imagination). It’s like walking into a giant ping-pong ball devoid of any human markers — no trees, billboards, buildings. You lose all earthly sense of perspective and

time here. The visual scale ranges from the microscopic to the mighty: midges and mites to blue whales and icebergs as big as countries (the largest recorded was the size of Belgium). Days go on and on and on in surreal 24-hour austral summer light, and a ubiquitous silence, interrupted only by the occasional avalanche or calving ice sheet, consecrates the place. It’s an immersion that will force you to place yourself in the context of the earth’s geological history. And for humans, the prognosis isn’t good.

Why does the writer consider spending two weeks in the Antarctica ‘a chilling prospect’?

Question 8

निर्देश: निम्नलिखित गद्यांश पर आधारित प्रश्नों को पढ़कर उनके उचित उत्तर दीजिए।

मन की प्रकृति विचित्र है तथा इसे नियंत्रित्त करना बेहद कठिन है। मन असीमित उर्जा का केंद्र है तथा मन ही थकान
और आलस्य को जन्म देता है।
 मन को खुश रखना चुनौतीपूर्ण है। हम एक दिन में मन को कितनी बार कोसते है। अतः मन की मुस्कुराहट अपरिहार्य है। यदि जीवन की छोटी-बड़ी समस्याओ में हम सकारात्मकता की राह तलाश ले तो हमारी समस्त चिंता दूर हो सकती है। हमे प्रत्येक क्षण का भरपूर आनन्द लेना चाहिये। विषम परिस्थिति में भी सयंम,सौम्यता एवं शांति नहीं खोनी चाहिए। मुस्कराहट दैवीय गुण और प्रक्रति का उपहार है तथा यह जीवन की एक ऐसी कला है जो परस्पर प्रेम में वृद्धि कर दूरियों को मिटाती हैं। डगलस होर्टन ने तो मुस्कराहट को निःशुल्क चिकित्सा बताया है। वस्तुतः जीवन में सन्तुष्टि का भाव हमें मुस्कुराना सिखा सकता है। अक्सर लोभ और घृणा के आवेश में हम मानवीय प्रक्रति के विरूद्ध कर बैठता है। घृणा व्यक्ति को शैतान बना देती हैजबकि मुस्कराहट प्रेम का मार्ग प्रशस्त करती है। मुस्कराहट तनाव की सबसे किफायती दवा है। अतः हमें सदा मुस्कुराते रहना चाहिये। यह जिन्दादिली का प्रतीक है और इसके बिना जीवन रंगहीन एवं नीरस हो जाता है। यह जीवन का असली श्रृंगार है। 
रवीन्द्रनाथ टैगोर के अनुसार  सच्ची मुस्कराहट ही सौंदर्य है। मुस्कराहट मधुरता, कृतज्ञता, सकारात्मकता एवं भावनात्मकता का संकेत है। मुस्कुराहट शीतप्रद है तथा इसमे अदभुत आकर्षण शक्ति है। 
चार्ली चैप्लिन ने अपने दुख को मुस्कुराहट बिखेरकर दूर किया और बेशुमार कीर्ति हासिल की। अतः हमारा जीवन भी खुशहाल हो सकता है यदि हम मुस्कुराना सीख ले। विज्ञान हमें सोचना सिखाता है,लेकिन प्रेम हमें मुस्कुराहट का अहसास कराता है। हमें दुख एवं परेशानी मे मुस्कुराहट ओझल नहीं होने देनी चाहिएक्योंकि मुस्कुराहट ही वह चाबी है जिससे किस्मत का ताला खुलता है।

निम्न में से ‘मधुरता’ शब्द में प्रत्यय है।

Question 9

Directions: Read the passage carefully and answer the questions that follow based on the passage only.

The modern youth are more intelligent and hardworking than the previous generations. They have more facilities for education and they do utilize them. But they lack proper direction. In the absence of proper guidance, young boys and girls go on increasing their academic qualifications. Some of them secure high percentage of marks whereas most of them get average or below average marks. Since the number of aspirants for a job is much higher than the number of vacancies, most of the young boys and girls do not get any employment. This causes the problem of educated unemployment and depression among the youth.

The problem of the educated unemployment can be solved partly through proper guidance and counselling and partly through grooming. Young students often disregard the advice of their parents and go on imitating their peers. This sets in the chain of blind leading the blind. Uneducated or semi educated parents’ think of academic qualification as achievement. Young students must seek the advice of the school counselors and select a course of studies that suits their aptitude. Instead of pursuit of academic excellence, they must go in for proficiency in technical field of information technology, computers, biotechnology, biochemistry, and consumer services. In this way their youthful energy will get directed in the proper channel and they may get fruitful employment or become competent enough to launch their own project and give employment to others.

The synonym for the word ‘cautioned’ is?

Question 10

Direction: Answers the following question by selecting the most appropriate options.
Students are asked to read a short text and make points for discussion. What skills of the learners are assessed?

Question 11

प्राथमिक स्तर पर भाषा शिक्षण का उद्देश्य है

Question 12

निर्देश : नीचे दिए गए गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए।
बारिश के लिहाज़ से वह साल ठन-ठन गोपाल था। खेतों में जैसे-तैसे धान रोप दिया गया था लेकिन तेज़ धूप ने उसे झुलसा डाला था। सावन सिर पर था और बादल लापता। कि तभी एक उमसती हुई रात में बिजली कड़कने से नींद खुली। थोड़ी देर में झिंसियाँ पड़ने लगीं। चारपाइयाँ आँगन से उठाकर भीतर कर ली गई।लेकिन हवा गुम थी और गर्मी ज्यों-की-त्यों, लिहाज़ा वह रात रतजगे में ही गई। सुबह हुई तो लोग धान बच जाने को लेकर ऊपर वाले का सुक्रिया अदा करते दिखे। बरसात रात वाली रफ़्तार से ही जारी थी, न उससे धीमी, न तेज़। आसमान समतल और तकरीबन सफेद था। बादल बीच-बीच में जरा-सा गुरार्कर खामोश हो जा रहे थे। स्कूल का टाइम हुआ तो हम जैसे ढिलों ने इकतरफा तौर पर ‘रेनी डे’ मनाने का फैसला किया, जबकि पढ़ाकुओं ने बस्ता लादा और सुपरिचित रस्ते पर बढ़ चले। थके-हारे पढ़वैये शाम को लौटे तो उनकी हालत कटे खेत में पानी भरने पर भागे चूहों जैसी थी। बारिश से बुरी तरह ऊबकर हम सोए, इस उम्मीद में कि कल नीला आकाश देखने को मिलेगा।
“सावन सिर पर था और बादल लापता” वाक्य है।

Question 13

निर्देश: अधोलिखितं गद्यांशं पठित्वा तदाधारितप्रश्नानां विकल्पात्मकोत्तेरेषु समुचितम् उत्तरं चित्वा लिखत।

संस्कृत भाषा अतीव वैज्ञानिकी । कंचन कथयन्ति यत् संस्कृतमेव सङ्गणकस्य कृते सर्वोत्तमा भाषा । अस्याः वाङ्मयं वेदैः,पुराणैः ,नीतिशास्त्रैः ,चिकित्साशास्त्रादिभिश्च समृद्धस्ति । कालिदासादीनां विश्वकवीनां काव्यसौन्दर्यम् अनुपमम् । कौटिल्यरचितम् अर्थशास्त्रं जगति प्रसिद्धमस्ति ।

गणितशास्त्रे शून्यस्य प्रतिपादनं सर्वप्रथमम् आर्यभटः अकरोत् । चिकित्साशास्त्रे चरकसुश्रुतयोः योगदानं विश्वप्रसिद्धम् । संस्कृते यानि अन्यानि शास्त्राणि विद्यन्ते तेषु वास्तुशास्त्रं, रसायनशास्त्रं, खगोलविज्ञानं, ज्योतिषशास्त्रं, विमानशास्त्रम् , इत्यादीनि उल्लेखनीयानि । संस्कृते विद्यमानाः सूक्तयः अभ्युदयाय प्रेरयन्ति , यथा — सत्यमेव जयते,वसुधैव कुटुम्बकम्, विद्ययाSमृतमश्नुते , योगः कर्मसु कौशलम् इत्यादयः । सर्वभूतेषु आत्मवत् व्यवहारं कर्तुं संस्कृतभाषा सम्यक् शिक्षयति । केचन कथयन्ति यत् संस्कृतग्रन्थेषु मानवजीवनाय विविधाः समाविष्टाः सन्ति । आम् ते सत्यं कथयन्ति । महापुरुषाणां मतिः ,उत्तमजनानां धृतिः सामान्यजनानां जीवनपद्धति च वर्णिताः सन्ति एतेषु ग्रन्थेषु अतः अस्माभिः संस्कृतम् अवश्यमेव पठनीयम् । तेन मनुष्यस्य समाजस्य च परिष्कारः भवेत।

उक्तञ्च:-

आर्यभटस्य योगदानं कस्मिन् शास्त्रे अस्ति ?

Question 14

निर्देश: अधोलिखितं गद्यांशं पठित्वा तदाधारितप्रश्नानां विकल्पात्मकोत्तेरेषु समुचितम् उत्तरं चित्वा लिखत।

संस्कृत भाषा अतीव वैज्ञानिकी । कंचन कथयन्ति यत् संस्कृतमेव सङ्गणकस्य कृते सर्वोत्तमा भाषा । अस्याः वाङ्मयं वेदैः,पुराणैः ,नीतिशास्त्रैः ,चिकित्साशास्त्रादिभिश्च समृद्धस्ति । कालिदासादीनां विश्वकवीनां काव्यसौन्दर्यम् अनुपमम् । कौटिल्यरचितम् अर्थशास्त्रं जगति प्रसिद्धमस्ति ।

गणितशास्त्रे शून्यस्य प्रतिपादनं सर्वप्रथमम् आर्यभटः अकरोत् । चिकित्साशास्त्रे चरकसुश्रुतयोः योगदानं विश्वप्रसिद्धम् । संस्कृते यानि अन्यानि शास्त्राणि विद्यन्ते तेषु वास्तुशास्त्रं, रसायनशास्त्रं, खगोलविज्ञानं, ज्योतिषशास्त्रं, विमानशास्त्रम् , इत्यादीनि उल्लेखनीयानि । संस्कृते विद्यमानाः सूक्तयः अभ्युदयाय प्रेरयन्ति , यथा — सत्यमेव जयते,वसुधैव कुटुम्बकम्, विद्ययाSमृतमश्नुते , योगः कर्मसु कौशलम् इत्यादयः । सर्वभूतेषु आत्मवत् व्यवहारं कर्तुं संस्कृतभाषा सम्यक् शिक्षयति । केचन कथयन्ति यत् संस्कृतग्रन्थेषु मानवजीवनाय विविधाः समाविष्टाः सन्ति । आम् ते सत्यं कथयन्ति । महापुरुषाणां मतिः ,उत्तमजनानां धृतिः सामान्यजनानां जीवनपद्धति च वर्णिताः सन्ति एतेषु ग्रन्थेषु अतः अस्माभिः संस्कृतम् अवश्यमेव पठनीयम् । तेन मनुष्यस्य समाजस्य च परिष्कारः भवेत।

उक्तञ्च:-

अर्थशास्त्रस्य प्रतिपादकः अस्ति —

Question 15

छात्राः कथायाः अन्तं परिवर्त्य कथां पुनर्लेखितुं यदा निर्दिश्यन्ते, तथा प्रधानोद्देशः
  • 870 attempts
  • 1 upvote
  • 10 comments
Mar 18CTET & State TET Exams