Weekly Current Affairs for State exams 2nd Week of May 2022

By Abhishek Jain |Updated : May 15th, 2022

Reading and revising current affairs is a non-stop and most valuable part of our exam preparation for any of the competitive examinations, and so for the state examination. keeping that in mind, we are providing you with the Daily, Weekly, Monthly Current Affairs regularly for the State exams. In this post, you can read and download this week's current affairs in both Hindi and English Language which are important for your exam preparation. 

Remember: Consistency is the Key to Success!

Weekly Current Affairs 2nd Week of May 2022


Weekly Current Affairs, 2nd Week of May 2022(English), Download PDF
Weekly Current Affairs, 2nd Week of May 2022 (Hindi), Download PDF

Important topics of the week! 

Important News: World

  • रनिल विक्रमसिंघे ने श्री लंका के प्रधान मंत्री का कार्यभार संभाला 

  • भारत ने श्री लंका में सेना भेजे जाने से इंकार किया 

  • श्री लंका में शूट एट साइट के आदेश
  • आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने इस्तीफा दिया

  • मंकीपॉक्स

Important News: National

  • डॉ मनसुख मान्डविया ने सर्वोत्तम अस्पतालों के साथ गोल मेज़ मीटिंग की
  • इलाहबाद उच्च न्यायलय द्वारा ताज महल के दरवाज़े खोलने से इंकार
  • अमृत सरोवर मिशन के पुनरावलोकन हेतु उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन 

  • ओमान ने USFDA , UKMHRA , तथा  EMA में रजिस्टर्ड  भारतीय फार्मा उत्पादों को स्वीकृति देने के लिए त्वरित कार्यवाही पर सहमति जताई
  • उच्चतम न्यायलय ने फिलहाल देशद्रोह से सम्बंधित मामलों पर सुनवाई पर रोक लगा दी है
  • वैवाहिक बलात्कार का आपराधिकरण
  • गृह मंत्री ने असम से अफ्स्पा हटाने के संकेत दिए
  • भारतीय जनगणना का डिजिटलीकरण
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और अटल पेंशन योजना (APY) ने सामाजिक सुरक्षा प्रदान करते हुए 7 वर्ष पूरे किए

  • NMCG ने अपशिष्ट जल प्रबंधन पर वेबिनार का आयोजन किया

  • राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS-5) रिपोर्ट

  • सागरमाला परियोजनाएं

  • प्रधानमंत्री मोदी ने 'जीतो कनेक्ट 2022’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया

Important News: State

  • मोहाली अपडेट
  • लाडली लक्ष्मी योजना-2.0: मध्य प्रदेश सरकार

Important News: Science & Tech

  • आकाश गंगा में स्थित ब्लैक होल की प्रथम छवि
  • ISRO ने वीनस के लिए मिशन योजना बनाई

Important News: Polity

  • देश द्रोह बनाम सिविल अधिकार
  • मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव

Important News: Environment

  • दक्षिण पश्चिमी मानसून की पूर्व दस्तक
  • NGT ने उत्तर प्रदेश में रेत उत्खनन पर रोक लगाई
  • चक्रवात आसानी

Important News: Award and Honours

  • भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दिकी को पुलित्ज़र पुरस्कार दिया गया
  • नेपाल के कामी रीता शेरपा ने 26वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया

  • सिंथिया रोसेनज़वेग को 2022 विश्व खाद्य पुरस्कार मिला

Important News: Appointment

  • राजीव कुमार को नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया
  • कैम्पबेल विल्सन को एयर इंडिया का अगला सीईओ नियुक्त किया गया
  • जस्टिस सुधांशु धूलिया, जमशेद बुर्जोर पार्दीवाला ने सुप्रीम कोर्ट के जजों की शपथ ली

Important News: Personality

  • डॉ रमाकांत शुक्ला का निधन
  • प्रसिद्द संतूर वादक पं  शिवकुमार शर्मा का निधन 
  • प्रख्यात उड़िया साहित्यकार रजत कुमार कर का निधन

Important News: Important Days

  • मई 08, विश्व थैलेसीमिया दिवस

  •  07 मई, विश्व एथलेटिक्स दिवस

Weekly Current Affairs, 2nd Week of May 2022(English), Download PDF
Weekly Current Affairs, 2nd Week of May 2022 (Hindi), Download PDF

UPPCS के लिए Complete Free Study Notes, अभी Download करें

Download Free PDFs of Daily, Weekly & Monthly करेंट अफेयर्स in Hindi & English

NCERT Books तथा उनकी Summary की PDFs अब Free में Download करें 

Comments

write a comment

UPPSC

UP StateUPPSC PCSVDOLower PCSPoliceLekhpalBEOUPSSSC PETForest GuardRO AROJudicial ServicesAllahabad HC RO ARO RecruitmentOther Exams

Follow us for latest updates