ऊर्जा का SI मात्रक क्या है?

By Raj Vimal|Updated : August 18th, 2022

कोई भी भौतिक कार्य करने में जो क्षमता लगती है वह उस प्राणी की ऊर्जा कहलाती है। ऊर्जा का SI मात्रक जूल है।  यह मात्रक दुनिया भर में ऊर्जा की मात्रा मापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। भौतिक शास्त्र के अनुसार ऊर्जा के कई प्रकार होते हैं, जैसे कि

  • रासायनिक ऊर्जा
  • विद्युत ऊर्जा
  • यांत्रिक ऊर्जा
  • ऊष्मीय ऊर्जा
  • गुरुत्वाकर्षण ऊर्जा

नीचे हमने ऊर्जा के प्रकारों और उनके विभिन्न मात्रकों के बारे में कुछ तथ्य लिखे हैं। ये जानकारियां निश्चित रूप से आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में आपके अंक बढ़ाने में सहायक होगी।

  • विद्युत् ऊर्जा का मात्रक किलोवाट-घण्टा (kWh) है।
  • ऊर्जा का CGS मात्रक अर्ग होता है।
  • एक जूल 107 अर्गो के बराबर होता है।
  • कार्य, ऊष्मा और ऊर्जा का SI मात्रक जूल होता है।

ऊर्जा एक अदिश राशि (Scalar Quantity) है, यानि ऊर्जा में मान तो है पर इसकी कोई दिशा नहीं है। भौतिक शास्त्र में दिए ऊर्जा के संरक्षण के नियम के अनुसार, ऊर्जा को न नष्ट किया जा सकता है और न ही इसका निर्माण किया जा सकता है। बस इसके रूप को बदला जा सकता है।

Summary

ऊर्जा का SI मात्रक क्या है?

ऊर्जा का SI मात्रक जूल है। किसी भी कार्य को करने में लगी क्षमता को ऊर्जा कहते हैं। इसे हम जूल या अर्ग में मापते हैं।

Related Articles

Comments

write a comment

UPPSC

UP StateUPPSC PCSVDOLower PCSPoliceLekhpalBEOUPSSSC PETForest GuardRO AROJudicial ServicesAllahabad HC RO ARO RecruitmentOther Exams

Follow us for latest updates