UPTET, KVS और DSSSB परीक्षा के लिए 100 पर्यायवाची शब्द

By Ashish Kumar|Updated : October 26th, 2018

प्रिय पाठकों,

UPTET, KVS और DSSSB शिक्षक परीक्षा में व्याकरण तथा शब्द उपयोग से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है और इन प्रश्नों को आप बहुत आसानी से हल कर सकते है  यदि आप हिंदी भाषा से सम्बंधित नियमों का अध्ययन ध्यानपूर्वक करें । पर्यायवाची शब्द बहुत आसान और महत्वपूर्ण टॉपिक है और UPTET, KVS और DSSSB शिक्षक परीक्षा में 3 से 4 प्रश्न पूछे जाते है ।

यहाँ हम UPTET, DSSSB, KVS और अन्य परीक्षाओ में लगातार पूछे जाने वाले 100 महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द का संग्रह शेयर कर रहे है, जो उम्मीदवार को अच्छे अंक प्राप्त करने में बहुत ही मदद गार रहेगा ।

1. असुर:- दनुज, निशाचर, राक्षस, दैत्य, दानव,रजनीचर, यातुधान
2. अमृत:- पीयूष, सुधा, अमिय, सोम, सुरभोग, मधु
3. अर्जुन:-  धनंजय, पार्थ, भारत, गांडीवधारी, कौन्तेय, गुडाकेश
4. अरण्य:- जंगल, वन, कान्तार, कानन, विपिन
5. अंग:- अंश, भाग, हिस्सा, अवयव
6. आँख:- नेत्र, चक्षु, लोचन, दृग, अक्षि, विलोचन

DSSSB & KVS Mock Test:

UPTET (Paper - 1) Full Length Free Mock Test - Attempt Now

Comments

write a comment

Follow us for latest updates