hamburger

UP Police SI 2021 Exam: Memory-based Questions (स्मृति आधारित प्रश्न)

By BYJU'S Exam Prep

Updated on: September 13th, 2023

UP Police SI 2021 Exam: Memory-based Questions (स्मृति आधारित प्रश्न)!! Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board has successfully conducted the UP Police 2021 SI recruitment exam in three phases in the month of November 2021. In this article, we are providing you with the memory-based questions that were asked in the UP Police SI 2021 Exam to boost your preparation for the upcoming UP Police Examinations.

Let us first have a look at the UP Police SI Exam Pattern

  • The exam questions will be asked in both Hindi and English language except for the General Hindi section
  • There is no negative marking in this exam
  • For every correct answer, candidates will get 2.5 marks

The table mentioned below highlights the exam pattern of the UP Police SI Exam:

Subject Name

No Questions

Marks

Composite Time

General Hindi
सामान्य हिंदी

40

100

 

 

120 Minutes (2 Hours)

Basic Law/ Constitution/
General Knowledge

मुलबिधि/ संबिधान/ सामान्य ज्ञान

40

100

Numerical & Mental Ability Test

संख्यात्मक और मानसिक क्षमता परीक्षण

40

100

Mental Aptitude Test/
Intelligence Quotient Test/Reasoning

मानसिक अभिरुचि परीक्षा/ बुद्धिलब्धि परीक्षा/ तार्किक परीक्षा

40

100

Total

160

400

 

Uttar Pradesh Police Sub-Inspector November 2021 Exam Questions

यूपी पुलिस एसआई परीक्षा विश्लेषण 2021, 

  1. यहूदी धर्म के लोग किस जगह पूजा अर्चना करते हैं-सिनेगॉग
    2. लावड़ी किस राज्य का लोक नृत्य हैं-महाराष्ट्र
    3. चाणक्य किसके दरबार मे मंत्री थे- चंद्र गुप्त मौर्य
    4. छऊ किस राज्य का लोक नृत्य हैं- ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल
    5. शिव कुमार शर्मा किस वाद्य यंत्र को बजाते हैं- संतूर
    6. 49वां अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पीकॉक अवॉर्ड किसे मिला हैं- डोंबस
    7. हाल ही में मुगल सराय रेलवे स्टेशन का नाम क्या कर दिया गया है- पंडित दीन दयाल उपाध्याय
    8. किस गुप्त शासक को ‘कविराज कहा गया हैं- समुद्रगुप्त
    9. अभी हाल ही में इकाना क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर क्या कर दिया हैं- अटल बिहारी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
    10. विश्व में कौन में मुफ्त ट्रांसपोर्ट सुविधा की गई हैं- लग्जमबर्ग
    11. शिन्यू मैत्री का 18 संस्करण का आयोजन कहां किया गया हैं- एयरफोर्स स्टेशन आगरा
    12. महिलाओं को मातृत्व की स्थिति में मातृत्व का लाभ किस अनुच्छेद में दिया गया हैं- अनुच्छेद 42
    13. उत्तरप्रदेश ने हाल ही में किन दो शहरों का नाम बदल दिया हैं- फैजाबाद और इलाहाबाद
    14. भारत की कौन सी जगह हैं जो मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से जानी जाती है- खजियार
    15. हाल ही में उत्तरप्रदेश के किस जिले मे हाथीयों के लिए हॉस्पिटल खोला गया हैं- मथुरा
    16. एशिया का सबसे बडा पशुओ का मेला कहां लगता हैं- सोनपुर, बिहार
    17. नाथुला दर्रा भारत और किस देश को जोडता हैं- चीन
    18. पीस ऑफ फ्री यूट्यूब डॉक्यूमेंट्री किस व्यक्ति पर आधारित हैं- कैलाश सत्यार्थी
    19. नींबू और संतरे में कौन सा विटामिन पाया जाता हैं- विटामिन सी
    20. अभी हाल ही में सबसे बडा रेलवे विश्वविद्यालय कहां खोला गया हैं- वडोदरा, गुजरात
    21. किसे जस्ते का फूल कहां जाता हैं- जिंक ऑक्साइड
    22. किस क्षेत्र में सरस्वती सम्मान दिया जाता हैं- साहित्य में
    23. भारत में पहली बार कब जी-20 समिट का आयोजन किया जाएगा- 2022
    24. किस विज्ञान के अंतर्गत शैवाल का अध्ययन किया जाता हैं- फाइकोलॉजी
    25. भारत में पहली बार उल्लू को मेला कहां आयोजित किया गया था- पुणे
    26. किस शहर को चमडा शहर के नाम से जाना जाता हैं- कानपूर
    27. फतेहपुर सीकरी को किस वर्ष विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया था- 1986
    28. राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केंद्र कहां स्थित हैं- गुरूग्राम, हरियाणा
    29. पृथ्वी के वायुमंडल की सबसे बाह्य परत क्या कहलाती हैं- एक्जोस्फीयर
    30. हाल ही में कोविड-19 सभ्यता का संकट और समाधान पुस्तक किसने लिखी- कैलाश सत्यार्थी
    31. विटामिन ए की कमी से कौनसा रोग होता है-नाईट ब्लाइंडनेस
    32. कुषाण साम्राज्य का संस्थापक कौन था- कुजुल कडफिसेस
    33. जापान का टोक्यो किस द्वीप पर स्थित हैं- होंशू
    34. ब्रहम समाज की स्थापना कब हुई- 1828 ईं में
    35. किस राज्य की सुर सरोवर झील को रामसर साइट का दर्जा दिया गया हैं- उत्तरप्रदेश
    36. तटीय सुरक्षा पुलिस ने कर्नाटक के किस शहर में मछुआरों के लिए कडालू एप लॉन्च की हैं- उडुपी
    37. हवा में ध्वनि का वेंग होता है- 343 मीटर/सै0
    38. मेंडल ने अपने महत्वपूर्ण उपयोग के लिए किस वस्तु को चुना था- मटर
    39. हीमो फिलिया रोग मे रोगी को क्या दिक्कत होती हैं- खून का थक्का न जमना
    40. लोक सभा की सबसे ज्यादा सीट की की राज्य में हैं- उत्तरप्रदेश
    41. देवी अहिल्या बाई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां हैं- इंदौर
    42. पश्चिम बंगाल में रानीगंज स्थान किसके लिए प्रसिद्ध हैं- कोयले की खान
    43. मनुष्य ने सबसे पहले कौन सी धातु का उपयोग किया- तांबा
    44. किस राज्य सरकार ने चार कॉमर्शियल अदालतों की स्थापना का निर्णय लिया हैं- ओडिशा
    45. राजीव आवास योजना का क्या काम था- कच्चे मकान की जगह पक्के मकान
    46. भारत का पडोसी देश बांग्लादेश की मुद्रा क्या हैं- टका
    47. दुनिया का सबसे बडा विश्व विद्यालय कौन सा था- तक्षशिला विश्वविद्यालय
    48. भारतीय महिला बैंक का विलय किस बैंक में हुआ था- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
    49. डायनमो का क्या कार्य है- यांत्रिय ऊर्जा को विद्युत उर्जा में बदलता है।
    50. चौधरी चरणसिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां हैं- लखनऊ
    51. गीता प्रेस नगर युपी के किस जिले में हैं- गोरखपुर
    52. कैंची नगर के नाम से कौन सा जिला जाना जाता हैं- मेरठ
    53. उत्तरप्रदेश में कजरी महोत्सव कहां मनाया जाता हैं- मिर्जापुर
    54. 2011 की जनगणना के आंकडों के अनुसार सबसे अधिक नगरीय आबादी वाला जिला हैं- गाजियाबाद
    55. उत्तरप्रदेश में अधिकतम क्षेत्रफल वाला जिला हैं- लखीमपुर खीरी
    56. डूरंड रेखा किन दो देशों के बीच है- पाकिस्तान और अफगानिस्तान
    57. भारत का सबसे बड़ा बैंक हैं- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
    58. रजत क्रांति किस से संबंधित हैं- अंडा
    59. चौरी चौरा कांड कब हुआ- 5 फरवरी, 1922
    60. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी- सचिन तेंदुलकर
    61. केशवानंद भारती केस किस से संबंधित है- यह 1973 में केशवानंद भारती और केरल राज्य के बीच हुआ
    62. जी.वी.के. राव समिति- 1985, डॉ. एलएम सिंघवी समिति- 1986, पी.के. थुंगन समिति- 1989, अशोक मेहता समिति- 1978
    63. प्रेस फ्रिडम किस अनुच्छेद से संबंधित हैं- अनुच्छेद 19
    64. 55वां ज्ञानपीठ पुरस्कार किसे दिया गया- अक्किथम अच्युथम लंबुदरी
    65. भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक किस अनुच्छेद में हैं- 148 अनुच्छेद
    66. भारतीय संविधान की द्वि-सदनीय पद्धति किस देश से संबंधित हैं- अमेरिका
    67. समानता का अधिकार किस अनुच्छेद में है- 14-18 अनुच्छेद
    68. अंगारो पर पैर रखना मुहावरे का अर्थ हैं- जोखिम मोल लेना
    69. धन विधेयका का निर्णय कौन लेता है- लोक सभा अध्यक्ष
    70. 86वां संविधान संसोधन किस वर्ष किया गया- 2002
    71. संयुक्त प्रांत बनने के बाद उत्तरप्रदेश की पहली राज्यपाल थी- सरोजनी नायडु
    72. वित्तीय आपातकाल किस अनुच्छेद से संबंधित हैं- 360 अनुच्छेद

यूपी पुलिस एसआई परीक्षा विश्लेषण 2021, 

  1. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 32 किससे संबंधित हैं-संवैधानिक उपचार के अधिकार
    2. ‘गरीबी उन्मूलन’ किस पंचवर्षीय योजना का विषय था-पाँचवी पंचवर्षीय योजना
    3. उच्चतम न्यायालय के किस निर्णय में कहा गया है कि राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत मौलिक अधिकारों को खत्म नहीं कर सकते हैं- मद्रास राज्य बनाम चंपकम दोराईराजन में
    4. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 324-329 किस से संबंधित हैं- चुनाव
    5. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद एक प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त करने के लिए प्रदान किया गया हैं- अनुच्छेद 75
    6. मुख्य निर्वाचन आयुक्त किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है- राष्ट्रपति
    7. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 60 में किसका उल्लेख किया गया हैं- राष्ट्रपति को शपथ
    8. किस अनुच्छेद में ग्राम सभा का उल्लेख है- अनुच्छेद 243
    9. भारत के संविधान के अनुच्छेद 143 के अनुसार, किसके पास सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श करने की शक्ति हैं- भारत के राष्ट्रपति
    10. मौलिक कर्तव्यों को किस देश के संविधान से उधार लिया गया हैं- सोवियत संघ
    11. रामगंगा नदी उत्तरप्रदेश में कहां से प्रवेश करती हैं- बिजनौर
    12. भारत के संविधान का अनुच्छेद 123 राष्ट्रपति को कौन सा अधिकार देता हैं- संसद के अवकाश के दौरान अध्यादेश की घोषणा करना
    13. भारत में राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया का उल्लेख किस अनुच्छेद में है- अनुच्छेद 61
    14. किस वर्ष से कम आयु के बच्चे को भारत के संविधान के अनुच्छेद 24 के तहत किसी भी कारखाने में काम करने के लिए नियोजित नहीं किया जा सकता हैं- 14
    15. दहेज प्रथा उन्मूलन अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था- 1961
    16. किस वर्ष मानव अधिकार आयोग की स्थापना हुई- 1993
    17. अनुच्छेद 48 ए पर्यावरण की रक्षा और सुधार तथा वनों और वन्यजीवों की रक्षा के बारे में हैं इसे किसके तहत रखा गया हैं- राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत
    18. सर्वोच्च न्यायालय ने किस मामले के तहत बताया गया की प्रस्तावना मे संसोधन किया जा सकता हैं- केशवानंद भारती मामलें में
    19. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत भारत का संघ लोक सेवा आयोग स्थापित किया गया था- अनुच्छेद 315
    20. 73 वां संविधान संसोधन कब अस्तित्व में लाया गया था- 1992
    21. संविधान की 10वीं अनुसूची को संविधान के किस संशोधन द्वारा जोडा गया हैं?- 52वां संविधान संशोधन
    22. भारतीय संविधान का 100वां संशोधन किस से संबंधित हैं- भूमि सीमा समझौता
    23. भारत में कैबिनेट मिशन कब आया- मार्च 1946
    24. संविधान का 103वां संशोधन किस से संबंधित हैं- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण
    25. 7वां संविधान संशोधन किस वर्ष आया- 1956
    26. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 19 कितनी स्वतंत्रताएं प्रदान करता है- 6 प्रकार की स्वतंत्रताएं
    27. अनुच्छेद 340 किससे संबंधित हैं- पिछडा वर्ग आयोग
    28. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य चुनाव आयोग का गठन किया गया हैं- अनुच्छेद 243 के
    29. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 356 में क्या प्रावधान हैं- राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए
    30. सहकारी समितियों के गठन का अधिकार किस संविधान संशोधन द्वारा शामिल किया गया हैं- 97वां संविधान संशोधन 

यूपी पुलिस एसआई परीक्षा विश्लेषण 2021, 

  1. ब्रिक्स बैंक का मुख्यालय कहां स्थित हैं-शंघाई, चीन
    2. आधुनिक हिंदी का कवि किसे कहां जाता है-भारतेंदु हरिशचंद्र
    3. भारतीय संविधान किस अनुच्छेद में हिंदी भाषा का उल्लेख हैं- अनुच्छेद 343 (संघ की अधिकारिक भाषा देवनागरी लिपि में लिखी गई हिन्दी होगी)
    4. सावित्री बाईफले ने पहला स्कूल कहां शुरू किया – पुणे, 1848
    5. 42वां संविधान संशोधन कब हुआ- 1978 में
    6. 52वां संविधान संशोधन कब हुआ- 1985 (इस संविधान संशोधन के द्वारा राजनीतिक दल-बदल पर अंकुश लगाने का लक्ष्य रखा गया)
    7. भारतीय संविधान में प्रस्तावना का उल्लेख किया गया है- अनुच्छेद 368
    8. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 110 में उल्लेख हैं- धन विधेयक को परिभाषित किया गया हैं।
    9. अनुच्छेद 267 में किसका उल्लेख हैं- संसद विधि द्वारा एक आकस्मिक निधि स्थापित कर सकती हैं।
    10. अनुच्छेद 266 में किसका उल्लेख हैं- भारत की संचित निधि, जिसमें सरकार की सभी मौद्रिक अविष्टियाँ एकत्र रहेंगी।
    11. अनुच्छेद 351 किसको परिभाषित करता है- यह संघ का कर्तव्य होगा कि वह हिन्दी भाषा का प्रसार एवं उत्थान करे।
    12. अनुच्छेद 123 में निहित हैं- संसद के अवकाश में राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने का अधिकार
    13. अनुच्छेद 21 में निहित है- प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रा का संक्षरण
    14. अनुच्छेद 22 किस सें संबंधित है- कुछ दशाओं में गिरफ्तारी और निरोध से संरक्षण
    15. अनुच्छेद 37 में निहित हैं- इस भाग में अंतर्विष्ट तत्वों का लागू होना
    16. अनुच्छेद 29 में निहित हैं- अल्पसंख्यक-वर्गों के हितों का संरक्षण
    17. अनुच्छेद 52 में निहित हैं- भारत के राष्ट्रपति
    18. अनुच्छेद 55 में निहित हैं- राष्ट्रपति के निर्वाचन की रीति
    19. अनुच्छेद 30 में निहित हैं- शिक्षा संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन करने का अल्पसंख्यक-वर्गों का अधिकार
    20. अनुच्छेद 13 में निहित हैं- मूल अधिकारों से असंगत या उनका अल्पीकरण करने वाली विधियां
    21. अनुच्छेद 71 में निहित हैं- राष्ट्रपति या उप राष्ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित या संसक्त विषयत
    22. अनुच्छेद 247 में निहित हैं- कुछ अतिरिक्त न्यायालयों की स्थापना का उपबंध करने की संसद की शक्ति.

How will these questions help you in your preparation?

  • These questions have been prepared on the basis of candidates’ inputs who have actually appeared for the UP Police Recruitment exam in November 2021.
  • These questions will provide you with an idea of what the actual exam will be like and what is expected from the candidates.
  • Memory-based questions will help you streamline your preparation in the right direction.
  • These questions will also act as a revision tool before your next UP Police Examination.

All the Best!! 

Free मे पढ़े GS/GK Study Notes और अपनी तैयारी को मज़बूत करे

Free मे पढ़े Daily/Weekly/Monthly/Yearly करेंट अफेयर्स

NCERT Books तथा उनकी Summary Free मे Download करे

UP Police SI

Our Apps Playstore
POPULAR EXAMS
SSC and Bank
Other Exams
GradeStack Learning Pvt. Ltd.Windsor IT Park, Tower - A, 2nd Floor, Sector 125, Noida, Uttar Pradesh 201303 help@byjusexamprep.com
Home Practice Test Series Premium