How to Start Preparing for UP Police Constable Exam 2018?

By Rahul Chadha|Updated : December 10th, 2018

क्या आप UP Police Constable परीक्षा 2018 की तैयारी कर रहे है? अगर हाँ तो यह लेख आपके लिए जरुर मददगार साबित होगा! आज हम इस लेख के जरिये यह जानेंगे की UP Police Constable परीक्षा की तयारी कैसे शुरू करे! आपको बता दे की नई कांस्टेबल प्रक्रिया 49000+ भर्तियो के लिए की जाएगी! चलिए अब हम देखते है की आगामी परीक्षा की तैयारी हम कुशलतापूर्वक कैसे शुरू कर सकते है!

UP Police Constable Preparation (परीक्षा की तैयारी केसे करे?)

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार लिखित परीक्षा में चार विषयों से 300 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे. एक गलत उत्तर देने पर 0.5 अंक काटा जाएगा. मुख्य रूप से सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता विषयों से सवाल पूछे जाएंगे.

SubjectExpected QuestionsMarksTotal Marks
General Knowledge3876300
Numerical Ability3876
Reasoning Ability3774
General Hindi3774

परीक्षा में उत्तीरण होने के लिए इस समय आपको अभी से ही strategy बनानी पड़ेगी. आपको अपना Time और efforts का पूरे तरीके से उपयोग करना होगा! निचे दिए गए study tips को आप पूर्ण तरीके से अपनी strategy में शामिल करे:

Lay the groundwork

शुरुआत करने के लिए आपको पहले necessary study material एकत्रित करने होंगे! आपको सारे important study resources जुटाने होंगे. साथ ही साथ आप BYJU'S Exam Prep पर मिलने वाले study notes और Mock Tests का जरुर लाभ उठाये!

History of Uttar Pradesh PDF - यहाँ डाउनलोड करे

Geography of Uttar Pradesh PDF - यहाँ डाउनलोड करे

Know your weak areas

आपको यह पता लगाना होगा की आप किस subject में weak है! जो subject आपका strong है, उसी की ज्यादा practice करने के बजाये हमें अपने weak topics पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए! अक्सर candidates यह गलती कर जाते है की weak topics पर ज्यादा ध्यान नहीं देते! आप जितनी अपनी पकड़ weak areas को polish करने में बनायेंगे उतनी ही तेज़ी से सफलता की और बढ़ेंगे!

Time Management

शुरुआत से ही आपको Time की importance समझनी होगी! सोचिये अगर आपको सारे प्रश्न हल करने आते है किन्तु उनको हल करने के लिए आप दिए गए Time से ज्यादा लेते है तो वह व्यर्थ है! अभी से ही आप अपनी Speed, Accuracy और Time को manage करें!

Attempting Mock Test

आप जितने अधिक Mock test attempt करेंगे उतने ही efficient बनेंगे! Mock Test देते समय आप हमेशा यह कोशिश करें की किसी भी सवाल को ज्यादा समय ना दे! Mock Test हो जाने के बाद आप उन प्रश्नों का detailed solution जरुर देखें जिनको solve करने में अधिक समय लगता है! जिस rough sheet पर आपने question paper हल किया है उसे दोबारा देखें और analyse करें की क्या इन questions को आप कम समय में हल कर सकते है? क्या इन प्रश्नों को हल करने का कोई shortcut method है? अगर इन guidelines को follow कर आप preparation करेंगे तो आप जरुर exam qualify कर लेंगे!

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा विश्लेषण: 25-26 अक्टूबर (All Shifts) - यहाँ पढ़े

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा विश्लेषण: 18 June (Shift 1) - यहाँ पढ़े

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा विश्लेषण: 18 June (Shift 2) - यहाँ पढ़े

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा विश्लेषण: 19 June (Shift 1) - यहाँ पढ़े

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा विश्लेषण: 19 June (Shift 2) - यहाँ पढ़े

हम आपको समय समय पर important information provide करते रहेंगे, तब तक हमारे साथ जुड़े रहे. अगर आपको इस article को लेकर कोई और doubt है तो आप नीचे comment section में लिखे! 

 

Comments

write a comment

UPPSC

UP StateUPPSC PCSVDOLower PCSPoliceLekhpalBEOUPSSSC PETForest GuardRO AROJudicial ServicesAllahabad HC RO ARO RecruitmentOther Exams

Follow us for latest updates