Tricks to Remember List of Fundamental Duties

By Brajendra|Updated : June 17th, 2022

List of Fundamental Duties is considered to be quiet important of Polity section. Every year a minimum of 1 to 2 questions are asked from this topic in various exams including Bihar Police SI, Constable, Patwari, and Other state Exams.
In this article, we are providing you with Tricks to remember a list of fundamental duties which will be really helpful for your upcoming exams.

मौलिक कर्तव्यों की सूची को याद करने के सूत्र

भारतीय संविधान का भाग IVA का अनुच्छेद 51A मौलिक कर्तव्यों से संबंधित है। मौलिक तौर पर भारतीय संविधान में ये कर्तव्य शामिल नहीं किए गए थे। मौलिक कर्तव्य 1972 में स्वर्ण सिंह समिति की अनुशंसाओं पर 42वें संविधान संशोधन के द्वारा जोड़े गए थे। प्रारंभ में, केवल 10 मौलिक कर्तव्य थे, 11वें कर्तव्य को 86वें संविधान संशोधन के द्वारा जोड़ा गया था। संविधान ने नागरिकों पर इन कर्तव्यों को करने का दायित्व डाला है। लेकिन, निर्देशक सिद्धांतों की तरह ये गैर-न्यायसंगत हैं, उल्लंघन और न पालन करने की स्थिति में जिनकी कोई कानूनी संस्वीकृति नहीं है।

भारत के प्रत्येक नागरिक के निम्न कर्तव्य होंगे:

(a) संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज एवं राष्ट्रीय गान का आदर करें।

(b)  स्वतंत्रता के लिये राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को हृदय में संजोये रखें और उनका पालन करें।

(c) भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करें तथा उसे अक्षुण्ण रखें।

(d) देश की रक्षा करें और आह्वान किये जाने पर राष्ट्र की सेवा करें।

(e) भारत के सभी लोगों में समरसता और समान भातृत्व की भावना का निर्माण करें जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग आधारित सभी प्रकार के भेदभाव से परे हो, ऐसी प्रथाओं का त्याग करें जो स्त्रियों के सम्मान के विरुद्ध हैं।

(f) हमारी सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्त्व समझें और उसका परिरक्षण करें।

(g) प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन, झील, नदी और वन्य जीव आते हैं, रक्षा करें और संवर्द्धन करें त्तथा प्राणीमात्र के लिये दया भाव रखें।

(h) वैज्ञानिक दृष्टिकोण से मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें।

(i) सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखें और हिंसा से दूर रहें।

(j) व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की ओर बढ़ने का सतत प्रयास करें जिससे राष्ट्र प्रगति की और निरंतर बढ़ते हुए उपलब्धि की नई ऊँचाइयों को छू ले।

(k) 6 से 14 वर्ष तक की आयु के बीच के अपने बच्चों को शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराना। यह कर्त्तव्य 86वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 द्वारा जोड़ा गया।

मौलिक कर्तव्यों को याद रखने के सूत्र

संविधान (a) हमें देता है स्वतंत्रता (b) संप्रभु (c) राष्ट्र रहने के लिए(d) लेकिन हमें भाईयों की तरह रहने की जरूरत है (e) और संरक्षित करने की जरूरत है संस्कृति (f) और पर्यावरण (g) वैज्ञानिक दृष्टिकोण (h) जो लोगों के बीच में जरूरी है (i) श्रेष्ठ कर सकें (j). इस पूर्ण करने के लिए सभी बच्चों को विद्यालय जाना चाहिए (k)

Most Important Study Notes 

67th BPSC/CDPO Bihar Special: Geography Preparation Tips, Strategy and Study Material (Free PDF)

67th BPSC/CDPO Bihar Special: Polity Preparation Tips, Strategy and Study Material (Free PDF)

67th BPSC/CDPO Bihar Special: Environment & Ecology Strategy and Study Material (Free PDF)

67th BPSC/CDPO Bihar Special: Art and Culture Preparation Strategy and Study Material (Free PDF)

67th BPSC/CDPO Bihar Special: CSAT Preparation Tips, Strategy and Study Material (Free PDF)

67th BPSC/CDPO Bihar Special: History Preparation Tips, Strategy and Study Material (Free PDF)

67th BPSC/CDPO Bihar Special: Economy Preparation Tips, Strategy and Study Material (Free PDF)

67th BPSC/CDPO Bihar Special: Monthly Current Affairs Magazine (Free PDF)

Surprise 🥳🎁| 67th BPSC/CDPO सुदर्शन चक्र: Complete Study Material Package Free PDFs

PYQs Practice Series परीक्षा की तैयारी पिछले 10 वर्षों के प्रश्नो के माध्यम से करें

67th BPSC/CDPO: Economic Survey of Bihar 2021, Download PDF

Most Expected Current Affairs Questions for 67th BPSC/CDPO 🤩, Download PDF
Bihar State Budget 2021-22 Highlights: Check Important Points of Bihar Budget [Download PDF]

BPSC/CDPO के लिए Complete Free Study Notes, अभी Download करें

Download Free PDFs of Daily, Weekly & Monthly करेंट अफेयर्स in Hindi & English

NCERT Books तथा उनकी Summary की PDFs अब Free में Download करें 

Comments

write a comment

Follow us for latest updates