थाने का प्रभारी कौन होता है ?

By Brajendra|Updated : July 27th, 2022

पुलिस स्टेशन के मुख्य अधिकारी को थाना प्रभारी या थाना अध्यक्ष कहा जाता है। इसे अंग्रेजी में Station House Officer के नाम से जाना जाता है. संक्षिप्त में एसएचओ, SO भी कहा जाता है। किसी एक पुलिस स्टेशन का सम्पूर्ण नियंत्रण थाना प्रभारी के हाथों में होती है। थाने कानून और सुरक्षा के लिहाज से भी ज़रूरी काम करते हैं। ऐसे में हर थाने का एक प्रभारी अधिकारी (Officer-in-charge) होता है। जिसे हम एसएचओ (SHO), एसओ (SO), प्रभारी निरीक्षक (Inspector in charge), थानेदार और कोतवाल के नाम से जानते हैं। वही थाने का सबसे बड़ा अफसर (Senior Officer) होता है।

Summary:

थाने का प्रभारी कौन होता है ?

  • पुलिस स्टेशन के मुख्य अधिकारी को थाना प्रभारी या थाना अध्यक्ष कहा जाता है।
  • जिसे हम एसएचओ (SHO), एसओ (SO), प्रभारी निरीक्षक (Inspector in charge), थानेदार और कोतवाल के नाम से जानते हैं।
  • वही थाने का सबसे बड़ा अफसर (Senior Officer) होता है।

Related Link:

Comments

write a comment

Follow us for latest updates