हिंदी भाषा पर महत्वपूर्ण नोट्स

By Ashish Kumar|Updated : June 15th, 2018

हिंदी भाषा सीटीईटी, टीईटी, डीएसएसएसबी, केवीएस और सभी शिक्षण परीक्षाओ के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है परन्तु विषय के अधूरे ज्ञान और अध्ययन नोट्स की कमी के कारण अधिकतर उम्मीदवार इस सेक्शन में अच्छे अंक अर्जित नहीं कर पाते हैं। यह बहुत ही आसान विषय है और यदि छात्र  हिंदी व्याकरण और भाषा शिक्षण का अध्ययन करे तो इस सेक्शन में अच्छे अंक स्कोर कर सकता हैं। टीईटी और सीटीईटी परीक्षा में 30 प्रश्न हिंदी भाषा सेक्शन से पूछे जाते है इस सेक्शन में विद्यार्थी 22 से 25 अंक आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।  इस लेख में हम हिंदी भाषा के सभी महत्वपूर्ण अध्ययन नोट्स को शेयर कर रहे हैं जो आने वाली सभी शिक्षण सीटीईटी और राज्यों के टीईटी  परीक्षा 2018 के लिए बहुत ही सहायक होगी।

हिंदी भाषा पूर्ण नोटस:

हिंदी व्याकरण से संबंधित नोटस:

हिंदी शब्द उपयोग से संबंधित नोटस:

गद्यांश/पद्यांश/हिंदी शिक्षण से संबंधित नोटस:

हिंदी भाषा के अन्य महत्वपूर्ण नोटस:

Comments

write a comment

Follow us for latest updates