SSC CGL 2017 Vacancy for Excise Inspector/Preventive Officer/Examiner/TA

By Puneet Bansal|Updated : October 4th, 2017

Central Board of Excise and Customs(CBEC) has declared 2500+ vacancy for the posts of Central Excise/Preventive Officer/ Examiner / Tax Assistant for SSC CGL 2017. With the declaration of these CBEC vacancies, the number of tentative vacancies for SSC CGL 2017 Examination is around 6000.  

केन्‍द्रीय उत्‍पाद तथा सीमा शुल्‍क बोर्ड (सीबीईसी) ने एसएससी सीजीएल 2017 के लिए Central Excise/Preventive Officer/ Examiner /Tax Assistant के पद हेतु 2500 से अधिक रिक्तियां घोषित की हैं। इन CBEC रिक्तियों की घोषणा के साथ एसएससी सीजीएल 2017 परीक्षा के लिए अस्‍थायी रिक्तियों की संख्‍या लगभग 6000 हो गई है।

आप में से कईं ये कहेंगे कि एसएससी ने इन रिक्तियों की घोषणा नहीं की है। हमें आपका विश्‍वास क्‍यों करना चाहिए ?

आपकी जानकारी के लिए पहले सीबीईसी इन अस्‍थायी रिक्तियों की सूची को एसएससी को भेजेगी। जैसाकि एसएससी, एसएससी सीजीएल परीक्षा 2017 के लिए संवहन निकाय है। ये वर्ष 2017 के लिए प्रत्‍येक विभाग जैसे मंत्रालयों, सीबीडीटी एवं सीबीईसी से सभी अस्‍थायी रिक्तियों को एकत्र करेगा। उसके बाद ये एसएससी सीजीएल अस्‍थायी रिक्तियों की सूची में इन रिक्तियों की संख्‍या को अद्यतन करेगा।

SSC CGL 2017 में Central Excise/Preventive Officer/ Examiner के पद हेतु रिक्तियां

पद

रिक्तियों की संख्‍या

Inspector (Central Excise)

1311

Preventive Officer

150

Examiner

182

Total

1643

SSC CGL 2017 में Tax Assistant के पद हेतु रिक्तियां

पद

रिक्तियों की संख्‍या

Tax Assistant (Excise)

704

Tax Assistant (Custom)

131

Tax Assistant Directorate

36

Total

871

नोट: ये एसएससी सीजीएल 2017 के लिए अंतिम रिक्तियां नहीं हैं ये केवल अस्‍थायी रिक्तियां हैं।

For more details of SSC CGL 2017 CBEC Zone wise vacancies for Central Excise Inspector/Examiner/Preventive Officer/ Tax Assistant, check the below link.

SSC CGL 2017 CBEC Vacancy Official Notice

हार्दिक शुभकामनाएं|  
टीम gradeup

Comments

write a comment

SSC & Railway

CGLSSC GDDFCCILCHSLCPONTPCMTSStenoGroup DDelhi PoliceOthersCoursesMock Test

Follow us for latest updates