विद्युत् प्रतिरोध को मापने का सूत्र
प्रतिरोध को विभवान्तर और विद्युत् की धारा के बीच का अनुपात बोलते हैं और इसे मापने का सूत्र नीचे है।
प्रतिरोध = विभवान्तर/धारा
उदहारण के लिए अगर किसी विद्युत् चालक के सिरों पर एक वोल्ट का विभवान्तर हो और बहाने वाली विद्युत् धारा का मान 1 एम्पियर हो तो प्रतिरोध 1 ओम के बराबर होगा।
1 ओम = 1 वोल्ट/1 एम्पियर
किन चीजों के वजह से प्रतिरोध प्रभावित होता है?
विद्युत् प्रतिरोध प्रभावित करने की वजह निम्नलिखित है।
- चालक के लम्बाई पर
- चालक के क्षेत्रफल पर
- चालक के प्रकृति पर
- चालक के वर्तमान ताप पर
Summary
प्रतिरोधक का SI मात्रक क्या है?
विद्युत् प्रतिरोधक का SI मात्रक है ओम। जिसे वैज्ञानिक Omega के नाम से भी जानते हैं। प्रतिरोधक सामान्यत: हर पदार्थ में होता है और यह विद्युत् के प्रवाह के समय सक्रीय होता है। इसे रेसिस्टेंस के नाम से भी जानते हैं।
☛ Related Questions:
Comments
write a comment