मोबाइल बैंकिंग मैलवेयर - SOVA Virus Attack

By Brajendra|Updated : September 19th, 2022

देश में नया मोबाइल बैंकिंग ‘ट्रोजन’ वायरस ‘सोवा’ (SOVA) एंड्रॉयड उपभोक्ताओं को निशाना बना रहा है। इस वायरस के जरिये कोई भी आपके एंड्रॉयड फोन को एन्क्रिप्ट कर सकता है और उसका इस्तेमाल फिरौती, धन उगाही आदि के लिए कर सकता है। 

मोबाइल बैंकिंग मैलवेयर - क्या है SOVA और कैसे करता है अटैक 

  • देश में नया मोबाइल बैंकिंग ‘ट्रोजन’ वायरस ‘सोवा’ एंड्रॉयड उपभोक्ताओं को निशाना बना रहा है। देश के साइबर क्षेत्र में नया मोबाइल बैंकिंग वायरस फैल रहा है। ग्राहकों को निशाना बना रहा यह मोबाइल बैंकिग ट्रोजन वायरस सोवा एक रैंसमवेयर है जो एंड्रॉयड फोन की फाइल को नुकसान पहुंचा सकता है।
  • भारत से पहले सोवा वायरस अमेरिका, रूस और स्पेन में भी सक्रिय रहा है। केंद्रीय साइबर सिक्योरिटी एजेंसी सीईआरटी इन ने इस वायरस को लेकर एडवायजरी जारी की है।
  • एक बार फर्जी एंड्रॉयड एप मोबाइल में डाउनलोड होने के बाद ये वायरस उस मोबाइल के सभी एप की जानकारी सी2 (कमांड एंड कंट्रोल) सर्वर को भेजता है।
  • जहां बैठे मास्टरमाइंड निशाना बनाए जाने वाले एप की लिस्ट तैयार करते हैं। यह लिस्ट सी2 की ओर से वापस सोवा वायरस को भेजी जाती है। वह यह पूरी जानकरी एक्सएमएल फाइल के रूप में सेव करता है।
  • यह वायरस डिवाइस के कुकीज, मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन (एमएफए) टोकन में सेंध लगा सकता है। इसके अलावा यह स्क्रीनशॉट ले सकता है और वेबकैम से वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
  • इस वायरस से बचने के लिए केंद्रीय एजेंसी ने उपभोक्ताओं को सिर्फ और सिर्फ ऑफिशियल एप स्टोर से ही एप डाउनलोड करने की नसीहत दी है।
  • इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT- IN): इसकी स्थापना 2004 में हुई थी। यह इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक कार्यात्मक संगठन के रूप में कार्य करता है। यह कंप्यूटर सुरक्षा घटनाओं के घटित होने पर प्रतिक्रिया देने हेतु नोडल एजेंसी है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

मोबाइल बैंकिंग मैलवेयर (Mobile Banking Malware) - Download PDF

उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके मोबाइल बैंकिंग मैलवेयर (Mobile Banking Malware) नोट्स हिंदी में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, हमने इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए आपकी सुविधा के लिए वीडियो भी उपलब्ध कराया है।

सम्पूर्ण नोट्स के लिए PDF हिंदी में डाउनलोड करें
मोबाइल बैंकिंग मैलवेयर (Mobile Banking Malware) विडियो विश्लेषण देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

 

 

Comments

write a comment

Follow us for latest updates