कपाल तंत्रिकाएं क्या होती हैं?
कपाल तंत्रिकाएं (Cranial Nerve) मानव मस्तिष्क से निकली युग्मित तंत्रिकाओं को कहते हैं जो मानव शरीर के प्रमुख अंगों को नियंत्रण में रखती है। इन 12 कपाल तंत्रिकाओं में से कुछ का नाम निम्नलिखित है- घ्राण सम्बन्धी, दृष्टि सम्बन्धी, अक्षिप्रेरक आदि।
Summary
मनुष्य में कितने जोड़ी कपाल तंत्रिका पाई जाती है?
मानव शरीर में करीब 12 जोड़ी कपाल तंत्रिकाएं पाई जाती हैं। मुख्य रूप से तंत्रिकाओं का दो भाग होता है,, केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र और परिधीय तंत्रिका तंत्र। 12 जोड़ी कपाल तंत्रिका और 31 जोड़ी मेरु तंत्रिका, परिधीय तंत्रिका के अंतर्गत आते हैं।
Related Questions
Comments
write a comment