पर्यायवाची शब्द क्या होता है?
जब अलग अलग शब्दों का अर्थ अगर एक ही हो तो उन शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं। आसन भाषा में कहें तो पर्यायवाची शब्द उन शब्दों को कहते हैं, जब भिन्न-भिन्न शब्दों का अर्थ बिना बोध बदले समान हो। उदहारण के लिए सूरज का पर्यायवाची शब्द भास्कर, दिवाकर, दिनकर, सूर्य आदि।
कुछ प्रचलित हिंदी शब्द के पर्यायवाची
अमर – मृत्युंजय, अविनाशी, अनश्वर, अक्षर, अक्षय ।
योग्य – कुशल, सक्षम, कार्यक्षम, काबिल ।
बुद्धिमान- होशियार, समझदार, पटु, चतुर
Summary
किताब का पर्यायवाची शब्द क्या है?
पुस्तक या किताब का पर्यायवाची शब्द से तात्पर्य है वैसे शब्द जिनका अर्थ ही किताब ही हो। किताब का पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द है पोथी, ग्रन्थ और पुस्तक। पर्यायवाची से जुड़े सवाल प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे हैं। साथ ही यह विद्यार्थियों का हिंदी व्याकरण के ज्ञान भी परीक्षा लेते हैं।
Related Questions
Comments
write a comment