राजस्थान के लोक देवता सीरीज: केसरिया कुंवरजी, मामादेव, डूंगजी-जवाहर जी, इलोजी, राजस्थान GK

By Abhishek Jain |Updated : March 29th, 2022

हेलो Students,

हम लेकर आये है राजस्थान GK की एक नयी सीरीज, आप इसमें लोक देवता पढेंगे। इसमें राजस्थान के लोक देवताओं के बारे में सारी जानकारी दी जाएगी। लोक देवता एक महत्वपूर्ण टॉपिक है जिसमें से हर प्रश्न पत्र में 5 से 10 प्रश्न तक पूछे जाते हैं । यह सीरीज पूर्णत हिंदी में प्रदान की जाएगी। आप इसे पढ़े और comment में फीडबैक जरुर दें अच्छी लगे तोह Upvote जरुर दें। 

हम लेकर आये है राजस्थान GK की एक नयी सीरीज, आप इसमें लोक देवता पढेंगे। इसमें राजस्थान के लोक देवताओं के बारे में सारी जानकारी दी जाएगी। लोक देवता एक महत्वपूर्ण टॉपिक है जिसमें से हर प्रश्न पत्र में 5 से 10 प्रश्न तक पूछे जाते हैं । यह सीरीज पूर्णत हिंदी में प्रदान की जाएगी। आप इसे पढ़े और comment में फीडबैक जरुर दें अच्छी लगे तो Upvote जरुर दें।

राजस्थान के लोकदेवता

मारवाड़ के पंच पीर –

पंच पीरों के बारे में उक्त कथन प्रचलित है-

“पाबू, हड़बू, रामदे, मांगलिया मेहा।
 पाँचों पीर पधारजो गोगाजी गेहा।।“

गोगाजी , पाबूजी , हड़बूजी , रामदेव जी  ,मेहा जी।

आज हम इन लोक देवताओं के बारे में पढेंगे: केसरिया कुंवरजी, मामादेव, डूंगजी-जवाहर जी, इलोजी

केसरिया कुंवरजी :

  • गोगाजी के पुत्र ।
  • इनके थान पर सफेद रंग की ध्वजा फहराते हैं ।
  • इनके भोपा सर्पदंश मुंह से चूस कर बाहर निकालते हैं |
  • इन्हें भी सर्प रक्षक देवता कहा जाता है |

मामादेव :

  • वर्षा के देवता ।
  • मामादेव का कोई मंदिर नहीं होता न ही कोई मूर्ति होती है। तोरण के रूप में मामादेव पूजे जाते हैं ।
  • खुश करने के लिए भैंसे की बलि दी जाती है |
  • प्रमुख मन्दिर : स्यालोदड़ा (सीकर) |
  • मेला - प्रतिवर्ष रामनवमी को |

डूंगजी-जवाहर जी:

  • सीकर जिले के लूटेरे लोकदेवता, जो धनवानों व अंग्रेजों से धन लूटकर गरीबों में बांट देते थे। 1857 की क्रांति में सक्रिय भाग लिया।
  • गरीबों के देवता |

इलोजी:

  • ये छेड़छाड़ वाले देवता के रूप में प्रसिद्ध |
  • इलोजी की पूजा मारवाड़ में होली के अवसर पर की जाती है |
  • इनकी मूर्ति आदमकद नग्न अवस्था में होती है ।

वापस पढ़े: 

वीर बिग्गाजी, खेतलाजी, वीर फत्ताजी और बाबा झूंझारजी  के बारे में: Click Here

बाबा तल्लीनाथ, हरिराम बाबा और झरड़ा जी के बारे में: Click Here 

वीर कल्लाजी राठौड और मल्लीनाथ जी के बारे में: Click Here

देवबाबा और देवनारायणजी के बारे में: Click Here

तेजाजी के बारे में: Click Here

गोगाजी के बारे में: Click Here

पाबूजी के बारे में: Click Here

हड़बूजी के बारे में: Click Here

रामदेव जी के बारे में: Click Here

मेहाजी के बारे में: Click Here

यह सीरीज आपको कैसी लगी ? Comment box में बताएं।

More from us

Free मे पढ़े GS/GK Study Notes और अपनी तैयारी को मज़बूत करे

Free मे पढ़े Daily/Weekly/Monthly/Yearly करेंट अफेयर्स

NCERT Books तथा उनकी Summary Free मे Download करे

byjusexamprep Daily, Monthly, Yearly Current Affairs Digest, Daily Editorial Analysis, Free PDF's & more, Join our Telegram Group Join Now

Comments

write a comment

Follow us for latest updates