Time Left - 12:00 mins

IBPS RRB Hindi Quiz: वाक्य व्यवस्था और वाक्य में त्रुटि 24:08:2018

Attempt now to get your rank among 3395 students!

Question 1

निर्देश: नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बांटा गया है (a), (b), (c) और (d) क्रमांक दिए गये हैं l आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की गलत त्रुटि तो नहीं है l त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी l उस भाग का क्रमांक ही उत्तर हैl अगर वाक्य त्रुटि रहित है तो उत्तर (e) दीजिये l
किसी एक देश का दूसरे देश पर अहंकार(a)/ तथा शासन और शासित देश के अधिकारों का हनन,(b)/ स्वतंत्रता का दमन, इसकी उत्पादकता का शोषण(c)/ तथा उसकी सभ्यता व संस्कृति की परतंत्रता, यह सब उपनिवेशवाद के अंतर्गत आते हैं l(d)/ कोई त्रुटि नहीं

Question 2

निर्देश: नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बांटा गया है (a), (b), (c) और (d) क्रमांक दिए गये हैं l आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की गलत त्रुटि तो नहीं है l त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी l उस भाग का क्रमांक ही उत्तर हैl अगर वाक्य त्रुटि रहित है तो उत्तर (e) दीजिये l
पर्यावरण प्रदूषण जल, वायु(a)/ या भूमि के भौतिक रासायनिक(b)/ या जैविक गुणों में होने वाला कोई भी अमानवीय परिवर्तन हैं,(c)/ जिससे मनुष्य, अन्य जीवों, प्राकृतिक संसाधनों को हानि होने की संभावना हो l (d)/ कोई त्रुटि नहीं

Question 3

निर्देश: नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बांटा गया है (a), (b), (c) और (d) क्रमांक दिए गये हैं l आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की गलत त्रुटि तो नहीं है l त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी l उस भाग का क्रमांक ही उत्तर हैl अगर वाक्य त्रुटि रहित है तो उत्तर (e) दीजिये l
धार्मिक स्वतंत्रता में अंत:करण की स्वीकारिता भी समाहित है(a)/ धार्मिक स्वतंत्रता का अर्थ यह भी है(b)/ कि सभी व्यक्तियों को अपने धर्म अबोध रूप से मानने,(c)/ उसके अनुसार आचरण करने और प्रचार करने का समान हक़ होगा l(d)/ कोई त्रुटि नहीं

Question 4

निर्देश: नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बांटा गया है (a), (b), (c) और (d) क्रमांक दिए गये हैं l आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की गलत त्रुटि तो नहीं है l त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी l उस भाग का क्रमांक ही उत्तर हैl अगर वाक्य त्रुटि रहित है तो उत्तर (e) दीजिये l
समाज के सतत विकास के लिए सामाजिक, आर्थिक(a)/ और सांस्कृतिक अधिकार आवश्यक है(b)/ लोकतान्त्रिक शासन प्रणाली में ये अधिकार सभी को(c)/ समान रूप से बिना किसी मतलब के प्राप्त होने चाहिए l(d)/ कोई त्रुटि नहीं

Question 5

निर्देश: नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बांटा गया है (a), (b), (c) और (d) क्रमांक दिए गये हैं l आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की गलत त्रुटि तो नहीं है l त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी l उस भाग का क्रमांक ही उत्तर हैl अगर वाक्य त्रुटि रहित है तो उत्तर (e) दीजिये l
जिस तरह वृक्ष पुराने पत्तों के स्थान पर(a)/ कई कोपलों का स्वागत करता है,(b)/ उसी तरह हमें भी अतीत की यादों से चिपके रहने की बजाय(c)/ वर्तमान में जीने की कोशिश करनी चाहिए l(d)/ कोई त्रुटि नहीं

Question 6

निर्देश : निम्नलिखित वाक्यों में उनके प्रथम तथा अंतिम अंश संख्या 1 और 6 के अंतर्गत दिए गए हैं। बीच वाले चार अंश (य), (र), (ल), (व) के अंतर्गत बिना क्रम के हैं। चारों अंशों को उचित क्रमानुसार व्यवस्थित कर उचित विकल्प चुनें और उत्तर दें।
(1) किसी की मदद करने पर मनुष्य को बदले में कुछ पाने की चाह कभी नहीं रखनी चाहिए।
(य) और यदि हम दूसरों को कष्ट देंगे
(र) तो उसका प्रतिफल हमें कभी न कभी किसी रूप में जरुर मिलता है
(ल) तो उसका पाप भी हमारे ऊपर चढ़ता है।
(व) यह भी सच है कि जब हम दूसरों की मदद करते हैं
(6) दूसरों के प्रति मानवता प्रकट करके मनुष्य ईश्वर तुल्य हो जाता है।

Question 7

निर्देश : निम्नलिखित वाक्यों में उनके प्रथम तथा अंतिम अंश संख्या 1 और 6 के अंतर्गत दिए गए हैं। बीच वाले चार अंश (य), (र), (ल), (व) के अंतर्गत बिना क्रम के हैं। चारों अंशों को उचित क्रमानुसार व्यवस्थित कर उचित विकल्प चुनें और उत्तर दें।
(1) किसी समुदाय को धर्म के आधार पर नहीं
(य) अल्पसंख्यक वह समूह है
(र) और देश के किसी भाग में या पूरे देश में संख्या के आधार पर
(ल) बल्कि भाषा और संस्कृति के आधार पर भी अल्पसंख्यक माना जाता है।
(व) जिनकी अपनी एक भाषा या धर्म होता है।
(6) वे किसी अन्य समूह से छोटा है।

Question 8

निम्नलिखित 6 वाक्यांशों में से प्रथम(1) व अंतिम(6) निश्चित है l शेष को उचित क्रम में व्यवस्थित कीजिये l
(1) संगीत की भांति भारतीय नृत्य भी शताब्दियों बीत जाने के बाद भी बहुत ही कम परिवर्तित हुआ है
(य) और रामगोपाल आज भी भारत के नाट्यशास्त्र के नियमों के अनुसार ही नृत्य करते हैं l
(र) वस्तुतः दोनों एक ही शब्द के रूप हैं l
(ल) नृत्य का नाट्य से घनिष्ठ संबंध था,
(व) और वर्तमान काल के सर्वश्रेष्ठ भारतीय नर्तक जैसे उदयशंकर
(6) नाट्य शब्द प्राकृत भाषा का है l

Question 9

निम्नलिखित 6 वाक्यांशों में से प्रथम(1) व अंतिम(6) निश्चित है l शेष को उचित क्रम में व्यवस्थित कीजिये l
(1) केन्द्रीय प्रदूषण एवं वन मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त संगठन है l
(य) यह परियोजना से सम्बंधित पक्षों से सूचनाओं का संग्रहण एवं विश्लेष्ण करता है
(र) इसकी पर्यावरणीय अनुमति प्रक्रिया में प्रत्यक्ष भूमिका नहीं होती है l
(ल) तथा पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों
(व) लेकिन यह एक अनुसंधान संगठन की भूमिका निभाता है l
(6) तथा अन्य संबंधित संगठनों तक सूचनाओं का प्रसार करता है l

Question 10

निम्नलिखित 6 वाक्यांशों में से प्रथम(1) व अंतिम(6) निश्चित है l शेष को उचित क्रम में व्यवस्थित कीजिये l
(1) सल्फर डाईऑक्साइड धुंए के साथ मिलकर ज्यादा खतरनाक होता है l
(य) इससे सांस की बीमारी बढती है l
(र) यह वातावरण की भाप से मिलकर 
(ल) दम घुटना, गले की खरास, तथा आँखों में जलन पैदा होती है l
(व) एसिड वर्षा पैदा करता है l
(6) इसके द्वारा अन्न की उपज घटती है l 
  • 3395 attempts
  • 16 upvotes
  • 55 comments
Oct 31PO, Clerk, SO, Insurance