hamburger

IBPS RRB परीक्षा के लिए मुहावरे पर स्टडी नोट्स

By BYJU'S Exam Prep

Updated on: September 25th, 2023

प्रिय पाठकों,

संभवत: आप आगामी IBPS आर.आर.बी. की परिक्षाओं की तैयारी में व्यस्त होंगे। सभी विषयों का सावधानीपूर्वक अध्ययन और उसमें अच्छे अंक लाने के लिए प्रयासरत होंगे। अन्य विषयों की तरह ही हिंदी विषय का अपना महत्व है। हालांकि यह विषय कई बार आसान प्रतीत होता है लेकिन कई बार इसमें काफी कठिनाईंया आती हैं। आधुनिक जगत में हम बोलचाल के लिए हिंदी भाषा का प्रयोग तो करते हैं लेकिन उसके मूलभूत आधार व्याकरण को समझ नहीं पाते और यही कारण है कि परीक्षा के समय सबसे आसान विषय भी हमें मुश्किल प्रतीत होता है।

आपकी इसी समस्या को हल करने के लिए हम आपको व्याकरण संबंधि विषयों पर लेख प्रदान करेंगे जो आपको परीक्षा में अच्छे अंक पाने में मदद करेंगे। इस लेख में हम ‘मुहावरे’ विषय का उल्लेख कर रहे हैं और परीक्षा में उससे संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों पर भी चर्चा करेंगे।

‘मुहावरा’ क्या है?

मुहावरा हिंदी भाषा की सबसे सुंदर विशेषता है। हिंदी भाषा में सुगठित शब्द-समूह से निकलने वाले लक्षयाजन्य और व्यंजनाजन्य विशिष्ट अर्थ को मुहावरा कहते हैं।

  • कई बार यह व्यंग्यात्मक भी होते हैं। मुहावरे भाषा को सुसज्जित, रूचिकर और सुदृढ़ बनाते हैं।
  • मुहावरे के प्रयोग से भाषा में रस और गतिशीलता आती है।
  • मुहावरे का प्रयोग स्वतंत्र रूप से नहीं किया जा सकता क्योंकि यह पूर्ण वाक्य नहीं होता है।

रचना में भावगत सौन्दर्य की दृष्टि से मुहावरों का विशेष महत्त्व है। इनके प्रयोग से भाषा सरस, रोचक एवं प्रभावपूर्ण बन जाती है। इनके मूल रूप में कभी परिवर्तन नहीं होता अर्थात् इनमें से किसी भी शब्द का पर्यायवाची शब्द प्रयुक्त नहीं किया जा सकता। हां, क्रिया पद मे काल, पुरुष, वचन आदि के अनुसार परिवर्तन अवश्य होता है।

मुहावरे की विशेषताएं :-

  • मुहावरा अपना असली रूप कभी नहीं बदलता है । उसे पर्यायवाची शब्दों में अनुदित नहीं किया जा सकता है।   
  • मुहावरे हिंदी भाषा की समृद्धि और सभ्यता के विकास का मापक है। इसकी अधिकता या न्यूनता से भाषा को बोलनेवालों के श्रम , भाषा निर्माण की शक्ति , अध्धयन , मनन, सबका एक साथ पता चलता है।

मुहावरा अरबी भाषा से लिया गया शब्द है जिसका अर्थ है बातचीत करना। देश- विदेश के कई विद्वानों ने अपने भावों के साथ मुहावरे को व्यक्त किया है।

  • हिंदी-ऊर्दू में लक्षण अथवा व्यंजना द्वारा सिद्ध वाक्य को ही मुहावरा कहते हैं।”—- डॉ. उदय नारायण तिवारी
  • “प्राय: शारीरिक चेष्टाओं, अस्पष्ट ध्वनियों और कहावतों अथवा भाषा के कतिपय विलक्षण प्रयोगों के अनुकरण या आधार पर निर्मित और अभिधेयार्थ से भिन्न कोई विशेष अर्थ देने वाले किसी भाषा के गढे हुए रूढ़ वाक्य, वाक्यांश या शब्द-समूह को मुहावरा कहते हैं।”— डॉ. ओमप्रकाश गुप्त
  • “किसी भाषा की विशिष्ट अभिव्यंजना पद्धति को मुहावरा कहते हैं।“ — चेम्बर्स टुवेन्टीथ सेंचुरी डिक्शनरी

शब्दों की तीन शक्तियां-

  • अभिधा- अभिधा शक्ति का अर्थ है शब्द को सामान्य रूप में प्रयोग करना।
  • लक्षणा- लक्षणा शक्ति का अर्थ है शब्द को विशेष अर्थ के रूप में व्यक्त करना।
  • व्यंजना- व्यंजना शक्ति का अर्थ है शब्द के व्यंग्यात्मक अर्थ का प्रयोग करना।

महत्वपूर्ण मुहावरें

1. अंधे की लकड़ी– एकमात्र सहारा

उदाहरण- श्रवण कुमार अपने माता-पिता के लिए अंधे की लकड़ी था l 

2. आँखें बिछाना– बहुत आदर-सत्कार करना

उदाहरण- अतिथि के आने पर सब लोग आँखें बिछाते हैं l

3. आस्तीन का साँप– धोखेबाज़ दोस्त

उदाहरण- मोहन ने राम पर भरोसा करके सारा व्यवसाय उसके भरोसे छोड़ दिया l परन्तु वह तो आस्तीन का सांप निकला l

4. हवा से बातें करना– तेज दौड़ना

उदाहरण- राणा प्रताप ने ज्यों ही छलांग हिलाई, चेतक हवा से बातें करने लगा l 

5. अंग-अंग ढीला होना– बहुत थक जाना

उदाहरण- रमेश ने सुरेश से कहा मुझे माफ़ करना मैं तुम्हारे साथ आज सिनेमा देखने नहीं जा सकूंगा l आज मेरा अंग-अंग ढीला हो रहा है l

6. आंखें फेर लेना– ध्यान न देना

उदाहरण-जब से मोहन को अफसरी मिली है तब से उसने माँ-बाप,यार,दोस्तों से आँखे फेर ली हैं l     

7. अक्ल पर पत्थर पड़ना– बुद्धि नष्ट होना

उदाहरण- विद्वान और वीर होकर भी रावण की अक्ल पर पत्थर ही पड़ गया था कि उसने राम की पत्नी का अपहरण किया l 

8. अपने पाँव पर कुल्हाड़ी मारना

उदाहरण- पढने का समय व्यर्थ गवांकर विधार्थी अपने पाँव पर कुल्हाड़ी मारते हैं l

9. ईंट से ईंट बजाना– तहस-नहस कर देना

उदाहरण- बाँदा सिंह बहादुर ने वजीर खां के साम्राज्य की ईंट से ईंट बजा दी l 

10. अपनी खिचड़ी अलग पकाना– दूसरे से भिन्न विचार रखना

उदाहरण- अपनी खिचड़ी अलग पकाने से कोई लाभ नहीं होता इसलिए सबसे मिल जुलकर रहना चाहिए l

11. आँच न आने देना– कष्ट न होने देना

उदाहरण- माँ सारे कष्ट सहते हुए भी अपने बच्चों पर कभी आंच नही आने देती l

12. गले का हार होना– बहुत प्यारा होना

उदाहरण- छोटे भाई लक्ष्मण बड़े भाई राम के गले का हार थे l

13. उंगली पर नचाना– वश में करना

उदाहरण- अमरीका पाकिस्तान को सदैव अपनी ऊँगली पर नचाता है l

14. चार चाँद लगाना– सम्मान बढ़ाना

उदाहरण- मिताली राज ने 6000 रन बनाकर भारत के नाम पर चार चाँद लगा दिए l

15. एक और एक ग्यारह– एकता में बल होना

उदाहरण- अपने देश को आजाद करने के लिए सभी भारतीय एक और एक ग्यारह हो गये l

16. बाएं हाथ का खेल– बहुत सरल कार्य

उदाहरण- शत्रु को जितना राजपूत वीरों के लिए बाएं हाथ का खेल था l

17. पलक झपकना– नींद आना

उदहारण- कहानी सुनते-सुनते कान्हा की पलक झपकने लगी l  

18. हवाई किले बनाना– केवल कल्पनाएं करना

उदाहरण- जो हवाई किले बनाया करते हैं वो जीवन में कुछ नहीं करते l

19. तिल का ताड़ करना– छोटी-सी बात को बढ़ा-चढ़ाकर कहना

उदाहरण- बहुत से मनुष्य जब तक तिल का ताड़ नहीं बना लेते,उन्हें चैन नहीं आता l

20. भीगी बिल्ली बनना– डर के कारण दबकर रहना

उदाहरण- पत्र देखते ही कमल भीगी बिल्ली बन गया और दबे पांव बैठक की ओर चला गया l

21. आँखों का तारा– बहुत प्यारा

उदाहरण- आज्ञाकारी बच्चे अपने माँ-बाप की आँखों का तारा होते हैं l

22. नानी याद आना– होश उड़ जाना

उदाहरण- पुलिस ने चोरों की ऐसी पिटाई की कि उन्हें नानी याद आ गई l

23. नौ-दो ग्यारह होना– भाग जाना

उदाहरण- बिल्ली को देखते ही चूहे नौ दो ग्यारह हो गये l

24. नाक में दम करना– बहुत तंग करना

उदहारण- आतंकवादियों ने सरकार की नाक में दम कर रखा है l

25. पेट में चूहे कूदना– बहुत भूख लगना

उदाहरण- सोनू सुबह से खेल-खेल कर बहुत थक गया है, भूख की वजह से उसके पेट में चूहे कूद रहे हैं l

26. पीठ थपथपाना– शाबाशी देना

उदाहरण- जब किसी अच्छे काम के लिए कोई हमारी पीठ थपथपाता है तो दिल खुश हो जाता है, और हमें कामयाबी का एहसास होता है l

27. कमर कसना– तैयार होना

उदाहरण- हर दीन हम अपने जीवन में कुछ पाने के लिए कमर कसते हैं ताकि हमारा भविष्य उज्जवल रहे l हम हर समस्याओं से मुक्त रहें l

28. कान भरना– शिकायत करना

उदाहरण- अपने साथियों के विरुद्ध अध्यापक के कान भरने वाले विधार्थी अच्छे नहीं होते l

29. रंगे हाथों पकड़ना– अपराध करते हुए पकड़े जाना

उदाहरण- पुलिस ने पॉकेटमार को रंगे हाथों पकड लिया l

30. अंगूठा दिखाना– मना करना

उदाहरण- कुछ व्यक्ति अपने साथियों से अपना काम तो निकाल लेते हैं, किन्तु जब साथियों का काम पड़ता है तो अंगूठा दिखा देते हैं l

धन्यवाद!

टीम ग्रेडअप 

IBPS RRB Officer

Our Apps Playstore
POPULAR EXAMS
SSC and Bank
Other Exams
GradeStack Learning Pvt. Ltd.Windsor IT Park, Tower - A, 2nd Floor, Sector 125, Noida, Uttar Pradesh 201303 help@byjusexamprep.com
Home Practice Test Series Premium