Time Left - 15:00 mins

DSSSB TGT HINDI 2023 Mini Mock - 14

Attempt now to get your rank among 469 students!

Question 1

निर्देश:  नीचे दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा गद्यांश पर आधारित प्रश्नों का उत्तर बताइए:

आधुनिक मानव समाज में एक ओर विज्ञान को भी चकित कर देने वाली उपलब्धियों से निरंतर सभ्यता का विकास हो रहा है तो दूसरी ओर मानव मूल्यों का ह्रास होने से समस्या उत्तरोत्तर गूढ़ होती जा रही है। अनेक सामाजिक और आर्थिक समस्याओं का शिकार आज का मनुष्य विवेक और ईमानदारी को त्याग कर भौतिक स्तर से ऊँचा उठने का प्रयत्न कर रहा है। वह सफलता पाने की लालसा में उचित और अनुचित की चिंता नहीं करता। उसे तो बस साध्य को पाने की प्रबल इच्छा रहती है। ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए वह भयंकर अपराध करने में भी संकोच नहीं करता। वह इनके नित नए-नए रूपों की खोज करने में अपनी बुद्धि का अपव्यय कर रहा है। आज हमारे सामने यह प्रमुख समस्या है कि इस अपराध वृत्ति पर किस प्रकार रोक लगाई जाए। सदाचार, कर्तव्य-परायणता, त्याग आदि नैतिक मूल्यों को तिलाञ्जलि देकर समाज के सुख की कामना करना स्वप्न मात्र है।

भौतिक स्तर से ऊँचा उठने के लिए मनुष्य क्या कर रहा है?

Question 2

निर्देश:  नीचे दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा गद्यांश पर आधारित प्रश्नों का उत्तर बताइए:

आधुनिक मानव समाज में एक ओर विज्ञान को भी चकित कर देने वाली उपलब्धियों से निरंतर सभ्यता का विकास हो रहा है तो दूसरी ओर मानव मूल्यों का ह्रास होने से समस्या उत्तरोत्तर गूढ़ होती जा रही है। अनेक सामाजिक और आर्थिक समस्याओं का शिकार आज का मनुष्य विवेक और ईमानदारी को त्याग कर भौतिक स्तर से ऊँचा उठने का प्रयत्न कर रहा है। वह सफलता पाने की लालसा में उचित और अनुचित की चिंता नहीं करता। उसे तो बस साध्य को पाने की प्रबल इच्छा रहती है। ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए वह भयंकर अपराध करने में भी संकोच नहीं करता। वह इनके नित नए-नए रूपों की खोज करने में अपनी बुद्धि का अपव्यय कर रहा है। आज हमारे सामने यह प्रमुख समस्या है कि इस अपराध वृत्ति पर किस प्रकार रोक लगाई जाए। सदाचार, कर्तव्य-परायणता, त्याग आदि नैतिक मूल्यों को तिलाञ्जलि देकर समाज के सुख की कामना करना स्वप्न मात्र है।

किन चीजों को त्यागकर समाज के सुख की कामना करना व्यर्थ है?

Question 3

निर्देश: दिए गए अंग्रेज़ी शब्दों का हिन्दी पारिभाषिक शब्द छाँटीए:
OFFICIAL LANGUAGE

Question 4

राम और लक्ष्मण दशरथ के पुत्र थे। इस वाक्य में 'और' है।

Question 5

'धोखा देना' अर्थ के लिए उपर्युक्त मुहावरा कौन सा है?

Question 6

पत्रकारिता शीघ्रता में लिखा जाने वाला साहित्य है।" परिभाषा किसने दी?

Question 7

पत्र शब्द का अनेकार्थक शब्द समूह सही है

Question 8

A boat ______ down with all the passenger on board.

Question 9

He will win the race if he ______ running regularly.

Question 10

_______ is celebrated as the Micro, Small and Medium-sized Enterprises Day.

Question 11

Which of the following states has the origin of the Cauvery River?

Question 12

Total simple interest received on a sum in 8 years is Rs 3696. If the annual rate of interest is 50%, then what is the sum?

Question 13

If  and , then what is the value of A + B?

Question 14

What will be the missing term in the series:

34, 39, 37, 42, 2, 45

Question 15

What will be the missing term in the following series?

PY, RW, UT, YP, ?

  • 469 attempts
  • 1 upvote
  • 4 comments
Feb 4PRT, TGT & PGT Exams