डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

By Sakshi Yadav|Updated : August 18th, 2022

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज (DRPGMC) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित है। ये एक सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल है। इस अस्पताल का शिलान्यास 28 अक्टूबर 1952 को पंजाब के राज्यपाल श्री चंदूलाल त्रिवेदी ने राय बहादुर जोधमाल कुठियाला (परोपकारी व्यक्ति) की जगह पर किया था। वही इसका उद्घाटन 21 मई 1958 को भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने किया था। इस 200 बेड के अस्पताल को राय बहादुर ने कांगड़ा वासियों को तोहफ़े के रूप में दिया था।

हालांकि, पहले ये एक टीबी हॉस्पिटल था लेकिन 25 फरवरी 1997 में धर्मशाला के एक अस्पताल की सुविधा के लिए इसको मेडिकल कॉलेज में बदल दिया गया था। फिर नया अस्पताल 3 अक्टूबर 2008 को मुख्यमंत्री द्वारा जनता को समर्पित किया गया था। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज को 24 फरवरी 2005 को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) द्वारा अनंतिम रूप से मान्यता दी गई थी और जनवरी 2010 में स्थायी मान्यता प्राप्त हुई थी।

Summary

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज स्थित है। इस कॉलेज का उद्घाटन 21 मई 1958 को भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद द्वारा हुआ था। ये पहले एक टीबी हॉस्पिटल था लेकिन बाद ये डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज बन गया। 

Related Links:

Comments

write a comment

Follow us for latest updates