आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम के तहत चयनित उत्तर प्रदेश के जिले
आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित 8 राज्यों का चयन किया गया जिनके नाम इस प्रकार है-
- चित्रकूट
- फतेहपुर
- बहराइच
- श्रावस्ती
- बलरामपुर
- सिद्धार्थ नगर
- चंदौली
- सोनभद्र
आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम के तहत चयनित उत्तर प्रदेश के जिले: आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम
- वर्ष 2018 में शुरू हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े ज़िलों की पहचान कर उनके समग्र विकास में सहायता करना है।
- आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम हेतु देश के 28 राज्यों से 115 ज़िलों की पहचान की गई थी।
- राज्य आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम के प्रमुख परिचालक हैं और केंद्र की ओर से नीति आयोग द्वारा इसका संचालन किया जा रहा है।
- आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम मुख्यतः पाँच विषयों पर केंद्रित है जिनका नागरिकों के जीवन पर प्रत्यक्ष प्रभाव देखने को मिलता है, आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम के तहत पाँच विषय निम्नलिखित है-
- स्वास्थ्य एवं पोषण,
- शिक्षा,
- कृषि एवं जल संसाधन,
- वित्तीय समावेश एवं कौशल विकास और
- बुनियादी आधारभूत ढाँचे पर केंद्रित है।
- आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम में मुख्यतः 3 सिद्धांतों को शामिल किया गया है-
- केंद्रीय और राज्य योजनाओं का अभिसरण
- नागरिकों एवं सरकारी प्रशासकों के बीच सहयोग
- ज़िलों के मध्य प्रतिस्पर्द्धा
- आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम के तहत नीति आयोग द्वारा ज़िलों की प्रगति का मूल्यांकन किया जाता है एवं उन्हें उनके आधार पर रैंकिंग दी जाती है।
आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम के तहत चयनित उत्तर प्रदेश के जिले: आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता
- राज्य आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम में मुख्य प्रेरक की भूमिका निभाएंगे।
- आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ज़िले की क्षमता के अनुसार कार्य किया जाएगा।
- समाज के प्रत्येक वर्ग विशेषकर युवाओं को आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
- आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम के तहत क्षेत्र विशेष के महत्त्वपूर्ण पक्षों की पहचान कर उनके विकास पर बल दिया जाएगा।
- प्रतिस्पर्द्धा की भावना जगाने के लिये आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम प्रगति का आकलन और उसकी रैंकिंग जैसे विषयों को भी शामिल किया गया है।
UPPCS के लिए Complete Free Study Notes, अभी Download करें
Download Free PDFs of Daily, Weekly & Monthly करेंट अफेयर्स in Hindi & English
NCERT Books तथा उनकी Summary की PDFs अब Free में Download करें
Comments
write a comment