डीडी संक्रमण से आप क्या समझते है?

By Raj Vimal|Updated : September 13th, 2022

जब दृश्य प्रकाश इलेक्ट्रॉन पर गिरता है तब कम तीव्रता की ऊर्जा स्तर में उपस्थित इलेक्ट्रॉन, ऊर्जा का अवशोषण करके उच्च तीव्रता वाले ऊर्जा स्तर पर उतेजित होकर चले जाते हैं। यह प्रक्रिया DD संक्रमण कहलाती है।

आवर्त सारणी में D ब्लाक के तत्वों को संक्रमण तत्व भी कहते हैं। रसायन शास्त्र की परिभाषा के अनुसार वह तत्व जिनमें परमाण्वीय अवस्था में या उस तत्व की किसी सामान्य ऑक्सीकरण अवस्था में d ब्लॉक या F ब्लॉक आंशिक रूप से भरे जाएँ, संक्रमण तत्व कहलाते हैं।

संक्रमण तत्व के कुछ गुण

  • इन तत्वों में धात्विक चमक होती है।
  • इन तत्वों के गलनांक और क्वथनांक काफी अधिक होते हैं।
  • ये तन्य और आघातवर्ध्य होते हैं।
  • ये कई रंगों के आयन बनाते हैं।
  • यह तत्व अनुचुम्बकीय गुण प्रदर्शित करते हैं।

Summary

डीडी संक्रमण से आप क्या समझते है?

जब ऊर्जा के अवशोषण द्वारा निम्नत स्तर की ऊर्जा पर उपस्थित इलेक्ट्रान उच्च स्तर की ऊर्जा पर चले जाते है, जिसे डीडी संक्रमण कहते हैं। इसके अलावा आवर्त सारणी में d ब्लॉक के तत्वों को संक्रमण तत्व भी कहते हैं।

Related Articles

Comments

write a comment

UPPSC

UP StateUPPSC PCSVDOLower PCSPoliceLekhpalBEOUPSSSC PETForest GuardRO AROJudicial ServicesAllahabad HC RO ARO RecruitmentOther Exams

Follow us for latest updates