डेली जी.के.अपडेट 8th सितम्बर 2021

By Stuti Mishra|Updated : September 8th, 2021

 National & International Appointments

1. हर्षा भूपेंद्र बंगारी को एक्जिम बैंक का MD नियुक्त किया गया

byjusexamprep

  • र्षा भूपेंद्र बंगारी को भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) का प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया गया है।
  • इससे पहले, वह EXIM बैंक में उप प्रबंध निदेशक के रूप में तैनात थीं।
  • उन्हें तीन साल की अवधि या सरकार के अगले आदेश तक के लिए नियुक्त किया गया है।
  • वह मौजूदा MD डेविड रसकिन्हा की जगह लेंगी, जो 20 जुलाई 2014 से MD का पद संभाल रहे थे।
  • एक्जिम बैंक का मुख्यालय: मुंबई।

पूरा पढ़ें

 Important Dates

2. अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस: 8 सितंबर

byjusexamprep

  • लोगों, समुदायों और समाजों को साक्षरता के महत्व से परिचित कराने हेतु दुनिया भर में प्रतिवर्ष 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है।
  • यूनेस्को द्वारा 26 अक्टूबर 1966 को यूनेस्को के आम सम्मेलन के 14वें सत्र के दौरान इस दिन की घोषणा की गई थी।
  • इसे पहली बार 1967 में मनाया गया था।
  • 55वें अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का विषय: Literacy for a human-centred recovery: Narrowing the digital divide.

पूरा पढ़ें

 Summits & Conferences

3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक पर्व-2021 का उद्घाटन किया

byjusexamprep

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल प्रारुप में शिक्षक पर्व-2021 का उद्घाटन किया और उद्घाटन सम्मेलन को संबोधित किया।
  • थीम: क्वालिटी एंड सस्टेनेबल स्कूल: लर्निंग फ्रॉम स्कूल्स इन इंडिया।
  • शिक्षक पर्व का आयोजन शिक्षा मंत्रालय द्वारा 7 से 17 सितंबर 2021 तक किया गया है।
  • उद्देश्य: न केवल सभी स्तरों पर शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करना बल्कि देश भर के स्कूलों में गुणवत्ता, समावेशी तरीकों और स्थिरता में सुधार करने हेतु नए तरीकों को अपनाने हेतु प्रोत्साहित करना।

पूरा पढ़ें

 National & International Appointments

4. पीयूष गोयल G20 के लिए भारत के शेरपा नियुक्त

byjusexamprep

  • वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, पीयूष गोयल को G20 हेतु भारत का शेरपा नियुक्त किया गया है, जो दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ लाने वाला एक प्रभावशाली समूह है।
  • उन्होंने G20 हेतु भारत के शेरपा के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु की जगह ली। 
  • G20 शिखर सम्मेलन 30 से 31 अक्टूबर तक इटली के राष्ट्रपति की अध्यक्षता में होने वाला है।
  • भारत 1 दिसंबर 2022 से G20 की अध्यक्षता करेगा और 2023 में पहली बार G20 लीडर्स समिट का आयोजन करेगा।

पूरा पढ़ें

 National Affairs

5. सरकार ने राष्ट्रीय पशुधन मिशन हेतु पोर्टल लॉन्च किया

byjusexamprep

  • केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने योजना के कार्यान्वयन में प्रभावशीलता बढ़ाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु राष्ट्रीय पशुधन मिशन (NLM) पोर्टल लॉन्च किया है।
  • NLM पोर्टल:
    • इसे भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) औरपशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा विकसित किया गया है।
    • उद्देश्य: राज्य कार्यान्वयन एजेंसी, ऋणदाताओंऔर मंत्रालय के बीच अनुकूलित कार्यप्रवाह को सक्षम करना।
  • NLM: इसे 2014-15 में पशुधन क्षेत्र के सतत विकास हेतु शुरु किया गया था।

पूरा पढ़ें

 Summits & Conferences

6. पैसिफिक एयर चीफ सिम्पोजियम 2021 (PACS-21) का आयोजन हवाई में किया गया

byjusexamprep

  • पैसिफिक एयर चीफ सिम्पोजियम 2021 (PACS-21) 30 अगस्त से 2 सितंबर, 2021 तक हवाई में ज्वाइंट बेस पर्ल हार्बर-हिकम में आयोजित किया गया।
  • PACS 21 का थीम: क्षेत्रीय स्थिरता हेतु स्थायी सहयोग
  • इससे शामिल देशों के बीच आपसी समझ को बढ़ाने और संबंधों को गहरा करने का अवसर मिला।
  • PACS-21 के प्रतिभागियों में हिंद-प्रशांत क्षेत्र के देशों के वायु सेना प्रमुख शामिल थे।
  • भारत से, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने PACS-21 में भाग लिया।

पूरा पढ़ें

 National Affairs

7. TRIFED दुनिया भर के 75 मिशनों में आत्मनिर्भर कॉर्नर स्थापित करेगा

byjusexamprep

  • भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ (TRIFED) विदेश मंत्रालय केसहयोग से अगले 3 महीनों में दुनिया भर में 75 भारतीय मिशनों / दूतावासों में आत्मनिर्भर भारत कार्नर की स्थापना करेगा।
  • पहले आत्मनिर्भर भारत कार्नर का उद्घाटन बैंकॉक, थाईलैंड स्थित भारतीय दूतावास में अगस्त 15, 2021 को किया गया।
  • उद्देश्य: यह प्राकृतिक जैविक उत्पादों के अलावा जीआई-टैग वाली आदिवासी कला व शिल्प उत्पादों को बढ़ावा देने का एक विशेष स्थान होगा।

पूरा पढ़ें

 Schemes

8. संस्कृति मंत्री ने बुजुर्गों की बात-देश के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया

byjusexamprep

  • संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने नई दिल्ली में बुजुर्गों की बात-देश के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
  • उद्देश्य: उन युवाओं और बुजुर्गों के बीच बातचीत को बढ़ाना, जिनकी उम्र 95 वर्ष और उससे अधिक है और जिन्होंने आजादी से पहले भारत में लगभग 18 साल बिताए हैं।
  • कार्यक्रम का वीडियो inrashtragaan.in पर अपलोड किया जाएगा। 
  • उन्होंने गीता गोविंदा पर प्रदर्शनी के साथ-साथ डॉ. उत्पल के. बनर्जी की पुस्तक गीता गोविंदा: जयदेवा डिवाइन ओडिसी का भी विमोचन किया।

पूरा पढ़ें

 National Affairs

9. कोयला आधारित हाइड्रोजन उत्पादन हेतु टास्क फोर्स और विशेषज्ञ समिति

byjusexamprep

  • कोयला मंत्रालय ने कोयला आधारित हाइड्रोजन उत्पादन हेतु रोड मैप तैयार करने के लिए टास्क फोर्स और विशेषज्ञ समिति का गठन किया है
  • टास्क फोर्स का नेतृत्व कोयला मंत्रालय के अपर सचिव करेंगे।
  • इसके व्यापक नियमों और कार्यों में प्रत्येक हितधारक मंत्रालय द्वारा निभाई जाने वाली भूमिका की पहचान करना, कोयला-आधारित हाइड्रोजन उत्पादन हासिल करने की दिशा में गतिविधियों की निगरानी शामिल है।
  • विशेषज्ञ समिति की अध्यक्षता भारतीय पेट्रोलियम उद्योग महासंघ के महानिदेशक आरके मल्होत्रा ​​करेंगे।

पूरा पढ़ें

 Banking & Finance

10. CBDT ने इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के प्रमाणीकरण को आसान बनाने हेतु संशोधन किया

byjusexamprep

  • केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने फेसलेस असेसमेंट प्रोसिडिंग में पेश इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के प्रमाणीकरण को आसान बनाने हेतु आयकर नियमों में संशोधन किया है।
  • इसके तहत, करदाताओं के पंजीकृत खाते के ज़रिए जमा किए गए इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को करदाता द्वारा ई-सत्यापन कोड द्वारा प्रमाणित माना जाएगा।
  • इससे कंपनियों, लोगों और टैक्स ऑडिट मामलों केलिए फेसलेस असेसमेंट प्रोसिडिंग में इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के प्रमाणीकरण की प्रक्रिया आसान बनेगी।

पूरा पढ़ें

 Agreement

11. गुजरात सरकार ने MSME निर्यात को बढ़ाने हेतु अमेज़न इंडिया के साथ MoU किया

byjusexamprep

  • गुजरात सरकार ने गुजरात के स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजारों तक ले जाने हेतु सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) क्षेत्र के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अमेज़ॅन इंडिया के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • इससेअहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, भरूच, राजकोट जैसे शहरों में MSME समूहों में बिजनेस-टू-कॉमर्स (B2C) ई-कॉमर्स में प्रशिक्षण सत्र, वेबिनार और कार्यशालाओं की सुविधा मिलेगी।
  • इससे USA, कनाडा, ब्राजील जैसे 17 देशों में संचालित अमेज़ॅन के डिजिटल बाजार के साथ जुड़ाव भी होगा।

पूरा पढ़ें

 Summits & Conferences

12. पहली भारत-जापान उच्च स्तरीय नीति वार्ता वर्चुअल प्रारुप में आयोजित हुई

byjusexamprep

  • प्रथम भारत-जापान उच्च स्तरीय नीति वार्ता वर्चुअल प्रारुप में वायु प्रदूषण, सतत प्रौद्योगिकी और परिवहन, जलवायु परिवर्तन, समुद्री कूड़े, फ्लोरोकार्बन, COP 26, आदि जैसे मुद्दों पर चर्चा के साथ आयोजित की गई है।
  • दोनों देश पर्यावरण पर द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और JCM पर आगे चर्चा करने पर सहमत हुएहैं। 
  • भारत और जापान विशेष रूप से सर्कुलर इकोनॉमी, ग्रीन हाइड्रोजन आदि पर द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के अवसरों की तलाश कर रहे हैं।

पूरा पढ़ें

 Banking & Finance

13. IPPB ने होम लोन प्रोडक्ट्स हेतु LIC हाउसिंग फाइनेंस के साथ समझौता किया

byjusexamprep

  • इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने IPPB के 4.5 करोड़ से अधिक ग्राहकों को होम लोन प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने हेतु LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • 650 शाखाओं के अपने मजबूत नेटवर्क और 136,000 से अधिक बैंकिंग एक्सेस पॉइंट के ज़रिए, IPPB LICHFL के होम लोन प्रोडक्ट्स को अपने ग्राहकों को पूरे भारत में उपलब्ध कराएगा।

एमओयू के तहत, सभी होम लोन के लिए क्रेडिट अंडरराइटिंग, प्रोसेसिंग और संवितरण का कार्य LICHFL करेगा और सोर्सिंग की जिम्मेदारी IPPB की हो

पूरा पढ़ें

 Honours & Awards

14. दिल्ली हवाई अड्डे ने CII नेशनल एनर्जी लीडर पुरस्कार जीता

byjusexamprep

  • दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने 'ऊर्जा प्रबंधन में उत्कृष्टता' हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में CII 'नेशनल एनर्जी लीडरऔर 'उत्कृष्ट ऊर्जा कुशल इकाई' पुरस्कार जीते हैं।
  • समारोह का आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) - ग्रीन बिजनेस सेंटर (GBC) द्वारा 'ऊर्जा दक्षता शिखर सम्मेलन' के 22वें संस्करण के दौरान किया गया।
  • उद्देश्य: सर्वोत्तम तरीकों और तकनीकी प्रगति को अपनाने वाली ऊर्जा-दक्षता पहल से जुड़ी कंपनियों की पहचान करना।

पूरा पढ़ें

डेली जी.के.अपडेट 8th सितम्बर			 2021

Comments

write a comment

PO, Clerk, SO, Insurance

BankingIBPS POIBPS ClerkSBI POIBPS SOSBI ClerkRBIIDBI SOIBPS RRBLIC

Follow us for latest updates