Time Left - 04:00 mins

डेली जीके एवं कर्रेंट अफेयर्स क्विज: 06.12.2019

Attempt now to get your rank among 8705 students!

Question 1

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा घोषित पांचवीं द्विमासिक मौद्रिक नीति के अनुसार, तरलता समायोजन सुविधा के अनुसार निम्न में से कौन सी रेपो दर और रिवर्स रेपो दर है?

Question 2

विश्व मृदा दिवस 2019 का विषय क्या है?

Question 3

प्रसिद्ध व्यक्तित्व बॉब विल्स का हाल ही में निधन हो गया, वह एक पूर्व ______ थे।

Question 4

लोक सेवा 2019 के लिए इकोनॉमिक टाइम्स (ई.टी) लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया?

Question 5

तीन दिवसीय नॉर्थ ईस्ट फूड शो ______ में आयोजित किया गया था।

Question 6

अवंती मेगा फूड पार्क का उद्घाटन कहाँ किया गया था?

Question 7

किस रेलवे स्टेशन को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा फोर स्‍टार रेटिंग के साथ ईट राइट स्टेशन’ प्रमाणीकरण प्राप्‍त हुआ।

Question 8

भारत का पहला समुद्री संग्रहालय _____ में खोला जा रहा है।

Question 9

भारत ने मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स (MNDF) को 'मेड इन इंडिया' पैट्रोल पोत गिफ्ट किया, पोत का नाम क्या है?

Question 10

किस शहर ने राष्ट्रीय सार्वजनिक खरीद सम्‍मेलन के तीसरे संस्करण की मेजबानी की?
  • 8705 attempts
  • 25 upvotes
  • 141 comments
May 20PO, Clerk, SO, Insurance