Time Left - 15:00 mins

CTET -2 (Social Science) Mini Mock Test 2023 : 65

Attempt now to get your rank among 871 students!

Question 1

How many stages are given by Erik Erickson in psychosocial development theory?

Question 2

According to B .F. Skinner, language is acquired through:

Question 3

According to the stages of Child development which of the following is the first stage of growth?

Question 4

Name the gases of which Compressed Natural Gas is comprised of:

Question 5

Who was the first trithankara of Jainism?

Question 6

Which of the following is not among the four noble truths of Buddha?

Question 7

Which one of the following is not a part of the Preamble of Indian Constitution?

Question 8

Statement I: ‘Personality’ is never considered a virtue required to teach social science in a social science teacher.

Statement II: A skillful social science teacher should be a widely travelled person.

Question 9

A newspaper publishes a report on increasing number of corona virus cases in India. What kind of source is this report?

Question 10

'Remediation' in the classroom is the process of

Question 11

In the early stages of second-language learning, which of the following behaviour of a teacher is most helpful to reduce language learners' affective filters, in the process lessening their anxiety about using English?

Question 12

Direction: Choose the most appropriate option to answer the following question.
The word ‘yoga’ is derived from which of the following Sanskrit words:

Question 13

निर्देश: गद्यांश को पढ़कर निम्नलिखित में सबसे उचित विकल्प को चुनिए ।
मगर जिनका दिल छोटा और द्रष्टि संकीर्ण है, वे मानते हैं कि जितनी भी बड़ी हस्तियाँ हैं, उनकी निन्दा ही ठीक है । और जब हम प्रती, उदारता और भलमनसाहट का बरताव करते हैं, तब भी वे यही समझते हैं कि हम उनसे घर्णा कर रहे हैं और हम चाहे उनका जितना उपकार करे, बदले में हमें अपकार ही मिलेगा ।
दरअसल हम जो उनकी निन्दा का जवाब न देकर चुप्पी साधे रहते हैं, उसे भी वे हमारा अंहकार समझते हैं । खुशी तो उन्हें तभी हो सकती हैं, जब हम उनके धरातल पर उतरकर उनके छोटेपन के भागीदार बन जाए ।
सारे अनुभवों को निचोड़कर नीत्से ने एक दूसरा सूत्र कहा, “आदमी में जो गुण महान समझे जाते हैं, उन्हीं के चलते लोग उससे जलते भी हैं । ”
तो ईश्र्यालु लोगों से बचने का क्या उपाय है? नीत्से कहता है कि “बाजार की मक्खियों को छोड़कर एकान्त की और भागों । जो कुछ भी अमर तथा महान है, उसकी रचना और निर्माण बाजार तथा सुयश से दूर रहकर किया जाता है । जो लोग नये मूल्यों का निर्माण करने वाले हैं, वे बाज़ारों में नहीं बसते, वे शोहरत के पास भी नहीं रहते । ” जहां बाजार की मक्खियाँ नहीं भिनकती, वहाँ एकान्त है ।
यह तो हुआ ईशयालु लोगों से बचने का उपाय, किन्तु ईर्ष्या से आदमी कैसे बच सकता है?
ईर्ष्या से बचने का उपाय मानसिक अनुशासन है । जो व्यक्ति इश्यालु स्वभाव का है, उसे फालतू बातों के बारे में सोचने की आदत छोड़ देनी चाहिये । उसे यह भी पता लगाना चाहिये कि जिस अभाव के कारण वह ईर्ष्यालु बन गया है, उसकी पूर्ति का रचनात्मक तरीका क्या है । जिस दिन उसके भीतर यह जिज्ञासा आ जाएगी, उसी दिन से यह ईष्या करना कम कर देगा ।
निम्न में से "संकीर्ण" शब्द मे कौन-सी संधि है?

Question 14

निर्देश: गद्यांश को पढ़कर निम्नलिखित में सबसे उचित विकल्प को चुनिए।
भाषा बुद्धि का एक उपकरण है। सम्यक निरूपण या वर्णन का वह माध्यम है। तब क्यों ऐसा प्रमाद? लेकिन वास्तव में वह भाषा का दुरूपयोग नहीं है । असल में मानव बुद्धिजीवी या तर्कजीवी होकर भी – या होने के कारण ही ! – सम्पूर्णनकार से डरता है। किसी एकांत, आत्यन्तिक नकार का न कभी वह दावा करता है न उसे पाना चाहता है, बल्कि कहना चाहिए उससे कंटी काटता है। सम्पूर्णनकार कुछ है तो कुछ बहुत बड़ा है, कुछ विराट् है। प्रकार का अपना एक ऐश्वर्य है, जिसे मानव की कल्पना समा नही सकती। क्या इसीलिए नहीं कि ईश्वर के सब विशेषण नकारात्मक है, अनादि, अनन्त, अगम, अगाध, अरूप, असीम, अप्रमेय। धर्मात्मा लोग समझने लगते हैं तो कहते है कि जब ॠषि लोग परमात्मा का बयान करते-करते हार गये तब लाचार होकर उन्होंने कहा, नेति नेति – यह नही, यह नहीं। पर वास्तव में यह परिभाषा की पराजय नहीं है, यह तो स्वयं सम्पूर्ण परिभाषा है, जो कुछ है, वह है इसीलिए स्वीकारमूलक है, एक सम्पूर्ण नकार ही हमारी कल्पना से परे है, अतिर्व्ह्चनीय और अकल्पनीय है, और जहाँ जो परमात्मा है।
"लाचार" शब्द का पर्यायवाची है।

Question 15

लिखित कार्य का जाँच में बच्चों की सहायता लेने से-
  • 871 attempts
  • 2 upvotes
  • 8 comments
May 27CTET & State TET Exams