Canara बैंक PO (पी.ओ.) परीक्षा पैटर्न व पाठ्यक्रम

By Kanika Ralhan|Updated : October 24th, 2018

The Canara Bank PO Recruitment 2018 notification has been released for the recruitment of Probationary Officers for the total 800 posts. There is no change in exam pattern & syllabus. The last date to apply for Canara Bank PO is 13th November 2018. The candidates preparing for the same can check out for the latest Canara Bank PO syllabus and exam pattern 2018 in this article.

Canara बैंक PO (पी.ओ.) हेतु तैयारी करने वाले विद्यार्थी नवीनतम परीक्षा पैटर्न एवं पाठ्यक्रम के लिए यह प्रकाशन देख सकते हैं| यह आपको तदनुरूप परीक्षा रणनीति सुनियोजित करने में सहायता करेगा| अन्य विवरण हेतु भी आप मणिपाल विश्वविद्यालय के माध्यम से Canara बैंक PO (पी.ओ.) की आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं|

Canara बैंक परीक्षा पैटर्न

ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ परीक्षा हेतु परीक्षा पैटर्न यहाँ दिया गया है|

विषय

प्रश्नों की संख्या

अंक

अवधि

Quantitative Aptitude

50

50

 

 

 

2 घंटे

रीजनिंग(Resoning)

50

50

अंग्रेजी

50

50

सामान्य जागरूकता (General Awareness)

50

50

कुल

200

200 

  1. प्रत्येक भाग में 50 प्रश्न हैं एवं प्रत्येक भाग हेतु  1 अंक है|
  2. प्रत्येक भाग, दोनों भाषाओं जो कि, अंग्रेजी एवं हिंदी हैं, अंग्रेजी भाषा के अतिरिक्त, में होगा|
  3. वस्तुनिष्ठ परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर अंकित करने हेतु आपको जुर्माना देना होगा| सही स्कोर तक पहुँचने के लिए, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए  एक-चौथाई या 0.25 अंक कम कर दिए जाएंगे|
  4. प्रत्येक सदस्य को समस्त विषयों में निम्नतम स्कोर प्राप्त करना ही होगा और साथ ही सामूहिक वार्ता(ग्रुप डिस्कशन) एवं साक्षात्कार हेतु बैंक द्वारा निश्चित की गई सम्पूर्ण कट-ऑफ को भी उत्तीर्ण करना होगा|

यहाँ, Canara बैंक PO(पी.ओ.) परीक्षा का पैटर्न दिया गया है| अब हम लिखित परीक्षा के प्रत्येक भाग के पाठ्यक्रम पर चर्चा करेंगे|

Canara बैंक PO(पी.ओ.) पाठ्यक्रम

किसी भी भर्ती परीक्षा के लिए आपकी परीक्षा रणनीति तैयार करने हेतु, तय किये गए विषयों का पाठ्यक्रम सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है जिसके साथ सदस्य तदनुरूप तैयारी करते हैं|

Quantitative Aptitude के लिए पाठ्यक्रम

  • Data Interpretation: पाई-चार्ट, सारणी/tables, Bar & Graphs, Line Charts, Caselets
  • Inequalities(असमानता)
  • Quadratic Equations (द्विघातीय समीकरण)
  • Simplification / Approximation (सरलीकरण/लगभग मान ज्ञात करना)
  • Number Series (संख्या श्रृंखला)
  • Data Sufficiency
  • Ratio and proportion (अनुपात एवं समानुपात)
  • Averages(औसत)
  • Time and work (समय एवं कार्य)
  • Speed, Distance and time (गति, दूरी एवं समय)
  • Profit, Loss, and Discount (लाभ, हानि एवं छूट)
  • Mixture and allegation (मिश्रण एवं अभिकथन)
  • Percentages(प्रतिशत)
  • Partnership(साझेदारी)
  • Permutation and combinations (क्रमांतरण एवं संयोजन)
  • Simple and compound interest (साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज)
  • Probability(सम्भावना)
  • Mensuration(परिमाण)

यह एक अधिकारी(officer) स्तर की परीक्षा है, इसलिए, आप मानकर चलिए कि अधिकतम प्रश्न Data Interpretation एवं Data Sufficiency से पूछे जा सकते हैं| IBPS एवं SBI परीक्षा के वर्तमान चलन के अनुसार, inequality से 4-5 अंकों के प्रश्न पूछे जा सकते हैं जिसमें विषयवस्तु लाभ एवं हानि, आयु, साझेदारी, समय एवं कार्य इत्यादि हो सकती है| इसके अतिरिक्त, परीक्षा के उच्च स्तर हेतु भी आप तैयार रहें|

आप हमारी Quantitative Aptitude क्विज भाग को भी देख सकते हैं जो आपको Canara बैंक PO prelims परीक्षा पैटर्न के बारे में अनुमान प्रदान करेगा|

Reasoning(रीजनिंग) हेतु पाठ्यक्रम

  • Puzzles and sitting arrangement (पहेलियाँ एवं बैठक व्यवस्था)
  • Data Sufficiency
  • Syllogism (युक्ति वाक्य)
  • इनपुट/आउटपुट
  • Coding Decoding (नए पैटर्न)
  • Blood Relations (रक्त सम्बन्ध)
  • Data Flow चित्र
  • Decision making
  • Data Sufficiency
  • Analogy(समरूपता)
  • Classification(वर्गीकरण)
  • Word formation (शब्द निरूपण)
  • Statement and conclusions (कथन एवं निष्कर्ष)
  • Statement and assumptions (कथन एवं मान्यताएं)
  • Statement and arguments
  • Passage and conclusions
  • Alphabet test (वर्णमाला परीक्षण)
  • Alphanumeric Series
  • Number, Ranking and time sequence (संख्या, रैंकिंग एवं समय श्रृंखला)
  • Direction Sense (दिशा अनुमान)

नवीनतम परीक्षा आयोजन के अनुसार, ऐसी सम्भावनाएं हो सकती हैं कि आपको Puzzles/ Sitting Arrangement के लगभग 20-25 प्रश्न मिलेंगे| इसके अतिरिक्त, reverse syllogism एवं typical input-output series प्रश्नों के लिए भी तैयार रहें|

आप हमारा Reasoning(रीजनिंग) क्विज भाग भी देख सकते हैं जो कि आपको Canara बैंक PO prelims परीक्षा पैटर्न का एक अनुमान देगा|

अंग्रेजी भाषा हेतु पाठ्यक्रम

  • Reading Comprehension
  • Sentence Correction / Sentence Improvement (New Pattern)
  • Phrase Replacement
  • Para Jumble / Rearrangement of Sentences
  • Sentence Completion (Single & Double Fillers)
  • Vocabulary: Homonyms / Antonyms / Synonyms
  • Cloze Test
  • Phrases and idioms

हाल ही में हुई परीक्षाओं में सभी विषयों में कई परिवर्तन देखने को मिले हैं| Comprehension में कई नए पैटर्न देखा गया है, वाक्य सुधार नए पैटर्न (वाक्य में सही भाग ज्ञात करना), Para jumble (मध्य वाक्यों को दिए गए प्रथम एवं अंतिम वाक्य के साथ व्यवस्थित करना), cloze test एवं वाक्य पूर्ति (वह विकल्प ज्ञात करना जो कि वाक्य में सही से स्थित ना हो या एक रिक्त स्थान के लिए कई सम्भावित विकल्पों की तलाश करना)|

आप हमारा अंग्रेजी क्विज भाग भी देख सकते हैं जो आपको Canara बैंक PO prelims परीक्षा पैटर्न के बारे में अनुमान देगा|

सामान्य ज्ञान हेतु पाठ्यक्रम

  • पिछले 6 महीनों के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों से सम्बन्धित वर्तमान मामले
  • बैंकिंग शब्द व शब्दावली
  • भारतीय बैंकिंग प्रणाली का इतिहास
  • स्थायी मामले
  • भारतीय वित्त प्रणाली का अवलोकन/निरीक्षण 
  • वर्तमान मौद्रिक/आर्थिक योजनाएं
  • राष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों जैसे RBI(आर.बी.आई.), SEBI(एस.ई.बी.आई.), IRDA(आई.आर.डी.ए.), FSDC(एफ.एस.डी.सी.) इत्यादि के बारे में सूचना
  • अंतर्राष्ट्रीय संस्थान जैसे IMF(आई.एम.एफ.), World Bank (विश्व बैंक), ADB(ए.डी.बी.), UN(यू.एन.) इत्यादि के बारे में जानकारी (HQ, प्रमुख, एवं अध्यक्ष)
  • Economic Abbreviations (आर्थिक संकेताक्षर)
  • नवीनतम महत्वपूर्ण सरकारी योजनाएं

इस भाग में वर्तमान मुद्दों (current affairs) का सर्वाधिक महत्त्व है, इसलिए आपको सही तरीके से उन्हें याद करना होगा| इसके अतिरिक्त, वर्तमान परीक्षाओं में, स्थायी मामलों से अनेक प्रश्न पूछे गए जो कि वर्तमान समाचार से सम्बन्धित हैं|

आप अभ्यास हेतु हमारे निम्न लिंक का भी प्रयोग कर सकते हैं:

Current Affairs क्विज भाग

वित्तीय व बैंकिंग जागरूकता क्विज

स्थायी GK पर क्विज  

Canara Bank PO PGD प्रोग्राम के लिए अधिक सहायता हेतु, आप यहाँ से Canara बैंक PO की आधिकारिक अधिसूचना को देख सकते हैं|

यदि आप इस परीक्षा हेतु तैयारी कर रहे हैं, तो टेस्ट सीरीज में टेस्ट देकर प्रयास कीजिये| आपको इसी में एक नि:शुल्क टेस्ट भी उपलब्ध करवाया जाएगा एवं आप अपनी प्रस्तुती की जांच करने हेतु इसका प्रयोग कर सकते हैं|

Syndicate व Canara बैंक PO ऑनलाइन टेस्ट सीरीज हेतु यहाँ क्लिक कीजिये  

शुभकामनाएं!

टीम ग्रेडअप 

Comments

write a comment

PO, Clerk, SO, Insurance

BankingIBPS POIBPS ClerkSBI POIBPS SOSBI ClerkRBIIDBI SOIBPS RRBLIC

Follow us for latest updates