बिहार स्थापना दिवस विशेष: 22 मार्च
बिहार राज्य के 22 मार्च को 110 वर्ष पूरे हो गए है। बिहार सरकार हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस मनाती है। वर्ष 1912 में बंगाल प्रोविंस से अलग होने के बाद बिहार अस्तित्व में आया और एक अलग स्वतंत्र राज्य बना था। तब से लेकर अब तक के बिहार ने कई सारी कहानियों कई सारी घटनाओं को अपने अंदर आत्मसात किया है। इन 110 सालों में बिहार ने बहुत कुछ बदलते देखा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने थी की शुरुआत
बिहार दिवस मनाने की परंपरा सीएम नीतीश ने शुरू की थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साल 2010 में पहली बार बिहार दिवस का आयोजन किया था। इसे आयोजित करने का उद्देश्य बिहार के लोगो को बिहार के गौरवशाली इतिहास से परिचित कराना था, कि बिहार का इतिहास कितना गौरवशाली और समृद्ध है।
पटना में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
तीन साल के बाद इस बार फिर बिहार दिवस मनाया जा रहा है। बीते सालों में कोरोना के कारण आयोजन नहीं हो सका था। “जल जीवन और हरियाली की थीम” पर राजधानी पटना के गांधी मैदान में तीन दिन तक कार्यक्रम चलेगा। जिसमें रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत होने के साथ-साथ कई तरह के कार्यक्रम प्रदर्शित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में कोरोना की मार
पिछले तीन साल से बिहार दिवस कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया था। वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव की वजह से बिहार दिवस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। तो वहीं वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना की वजह से बिहार दिवस कार्यक्रम नहीं मनाया गया था। इस वर्ष कार्यक्रम को शानदार तरीके से मनाया जा रहा है।
कैलाश, सुखविंदर और रेखा भारद्वाज देंगी प्रस्तुति
कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर करेंगे। सुखविंदर सिंह, रेखा भारद्वाज, अहमद और मोहम्मद हुसैन गजल प्रस्तुत करेंगे। सुनंदा शर्मा और बंदिश ब्लेजर फ्यूजन पेश करेंगे साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी बिहार दिवस में मौका दिया गया है। विज्ञान प्रदर्शनी भी कार्यक्रम में आयोजित की जाएगी।
सरकार के 18 विभाग शामिल
बिहार सरकार के कुल 18 विभाग बिहार दिवस समारोह में शामिल हो रहे हैं। जिसमें कृषि, आपदा प्रबंधन, ऊर्जा, उद्योग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, ग्रामीण विकास, पर्यटन, स्वास्थ्य, महिला विकास निगम सूचना और जनसंपर्क, परिवहन, पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन, बेल्ट्रॉन, बिहार रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी, पशुपालन, श्रम संसाधन और जन शिक्षा शिक्षा विभाग शामिल हैं।
बिहार राज्य से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य
- स्थापना वर्ष: 22 मार्च 1912
- राजधानी: पटना
- राजकीय चिह्न : बोधि वृक्ष
- राजकीय पशु : गौर
- राजकीय पक्षी : गोरैया
- राजकीय पुष्प : गेंदा
- राजकीय वृक्ष : पीपल
- राजकीय खेल : कबड्डी
- राजकीय मछली : देशी मांगुर
- राजकीय भाषा (प्रथम) : हिन्दी
- द्वितीय राजकीय भाषा : उर्दू
- राज्य गीत : मेरे भारत के कंठहार, तुझको शत्-शत् वंदन विहार
- राज्य प्रार्थना : मेरे रफ्तार पर सूरज की किरंणें करे नाज करे
Most Important Study Notes
BPSC/CDPO के लिए Complete Free Study Notes, अभी Download करें
Download Free PDFs of Daily, Weekly & Monthly करेंट अफेयर्स in Hindi & English
NCERT Books तथा उनकी Summary की PDFs अब Free में Download करें
Comments
write a comment