क्या होता है जब बर्फ पिघलती है?
जब कोई ठोस बर्फीला पदार्थ गलता है तब उसका ये अर्थ होता है की वो ठोस तत्त्व अपना रूप तरल में बदल लेता है। ठोस तत्त्व कई कारणों से बदलता है जैसे की गर्माहट से, ऊर्जा से और तापमान से आदि। किसी पदार्थ का गलनांक दबाव पर निर्भर करता है और आमतौर पर मानक दबाव ( standard pressure) जैसे 1 वायुमंडल या 100 kPa पर माना जाता है। जब कोई तत्व तरल से ठोस में बदलता है तो इस हिमांक कहा जाता है।
Summary
बर्फ का गलनांक क्या है?
जब तापमान के कारण कोई बर्फीली सामग्री तरल अवस्था में बदलती है तो उसे बर्फ का गलनांक कहते हैं। बर्फ के गलनांक का तापमान 273 K (या शून्य डिग्री सेल्सियस) होता है।
Related Links:
Comments
write a comment