अधातु किसे कहते हैं?

By Raj Vimal|Updated : September 5th, 2022

आधातु विज्ञान के वैसे तत्व हैं जो आधातवधर्य और तन्य गुण वाले नहीं होते हैं, उनमें भंगुर होने का गुण होता है। उदाहरण के लिए सल्फर, क्लोरिन आदिनीचे हमने आधातु के सही पहचान के लिए आधातु तत्वों के गुण लिखे हैं, जिसे पढ़ कर विद्यार्थी अच्छे अंक ला सकते हैं।

अधातु के गुण

  • अधातु तत्वों में कोई चमक नहीं पाई जाती है।
  • यह ताप यानि ऊष्मा और विधुत (इलेक्ट्रिक) के कुचालक होते हैं।
  • अधातु का एक गुण भंगुर होना है।
  • इस तत्व के गलनांक एवं क्वथनांक कम होते हैं।
  • ध्यान रखें अधातु में ध्वनि नहीं होते हैं।
  • अधातु मुख्यतः ऋणावेशित (—) होते हैं।
  • आधातु सामान्य ताप पर तरल अवस्था में नहीं पाए जाते हैं।

अधातु के उपयोग

  • क्लोरिन का उपयोग जीवाणुओं को खत्म करने में होता है।
  • अधातु सिल्वर नाइट्रेट का इस्तेमाल फोटोग्राफी के काम में किया जाता है।

Summary

अधातु किसे कहते हैं?

जिन तत्वों में भंगुर होने का गुण होता है और तन्य गुण नहीं होते हैं, उन्हें अधातु कहते हैं। इनका इस्तेमाल कई उद्योगों और कामों में किया जाता है। इनका सबसे बड़ा गुण इनका कुचालक होना है।

Comments

write a comment

Follow us for latest updates