REET 2021 : राजस्थान सामान्य ज्ञान

By Ashish Kumar|Updated : September 22nd, 2021

प्रिय पाठक,

 रीट पेपर 1 और पेपर 2 में कुछ प्रश्न सामान्य ज्ञान से पूछे जाते है, इसी क्रम में आज आपके लिए राजस्थान के सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य शामिल किये गए है। उम्मीद है कि इनसे आपको रीट पेपर हल करने में आसानी होगी।

 

 राजस्थान सामान्य ज्ञान 

  1. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की कुल जनसंख्या – 6 करोड़ 85 लाख 48 हजार 437 है
  2. 2011 की जनगणना के अनुसार किस जिले की साक्षरता दर सबसे कम है? -जालौर
  3. पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान में शीत काल में होने वाली वर्षा कहलाती है? -मावठ
  4. गणेश्वर सभ्यता के अवशेष चिन्ह उपस्थित हैं? -सीकर में
  5. चित्तौड़ का राणा रतनसिंह किस वंश से सम्बन्धित था? -गुहिल वंशी
  6. राजस्थान का राज्य खेल है? -बास्केटबॉल
  7. मरू महोत्सव का आयोजन कहाँ किया जाता है? -जैसलमेर में
  8. राजस्थान में डेयरी विकास कार्यक्रम के अधीन पशु आहार संयंत्र कहाँ है? -तबीजी
  9. राजस्थान का प्रथम विधानसभा अध्यक्ष कौन था? -नरोत्तमलाल जोशी
  10. राजस्थान के सूचना आयुक्त हैं?-टी. श्रीनिवासन
  11. किस विधानसभा के गठन के लिए राजस्थान में अंतिम चुनाव हुए? -14वीं
  12. राजस्थान की वह कौन सी एकमात्र नदी है, जो कर्क रेखा को दो बार पार करती है ? -माही
  13. राजस्थान की प्रथम महिला मुख्य सचिव कौन थी? -श्रीमती कुशाल सिंह
  14. राजस्थान बजट 2014-15 में सर्वाधिक व्यय किस मद पर किया जाएगा? -विद्युत
  15. ‘पोलर ईसटरलीज’ किस प्रकार की हवाएं हैं? -शीत शुष्क हवा
  16. चारबैंत, जो राजस्थान की प्रचलित लोक गायन शैली है, कहां की प्रसिद्ध है?-टोंक
  17. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला है? -कोटा
  18. राजस्थान में सर्वप्रथम वनस्पति घी की फैैक्ट्री खोली गई? -भीलवाड़ा में
  19. महाराणा प्रताप ने हल्दीघाटी के युद्ध के बाद किस स्थान को अपनी राजधानी बनाया? –चावण्ड
  20. सौरमण्डल का एकमात्र ग्रह कौनसा है, जो घड़ी की विपरीत दिशा में घूमता है? -शुक्र

 

All the Best !!

Thanks

Download the BYJU’S Exam Prep App Now.
The most comprehensive exam prep app

#DreamStriveSucceed

byjusexamprep

So why wait? Update your app right away!

Frequently Asked Question (FAQs)

Comments

write a comment

FAQs

  •  6 करोड़ 85 लाख 48 हजार 437 

  • जालौर

  • सीकर

  • कोटा

  • भीलवाड़ा

Follow us for latest updates