केवीएस परीक्षा 2018, विषयवार स्कोर बूस्टर:21.11.2018

By Shashi Kant|Updated : November 21st, 2018

हाल ही में केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने केवीएस 2018 परीक्षा तिथि जारी किया है। केवीएस परीक्षा 22 और 23 दिसंबर 2018 को निर्धारित है। केवीएस 2018 परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए, हम नई श्रृंखला "केवीएस परीक्षा 2018, विषयवार स्कोर बूस्टर" शुरू कर रहे हैं । इस श्रृंखला का उद्देश्य आने वाले केवीएस 2018 परीक्षा के विभिन्न विषयों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण और अपेक्षित प्रश्नों को कवर करना है। इसलिए दैनिक आधार पर "केवीएस परीक्षा 2018, विषयवार स्कोर बूस्टर" पढ़ने से नहीं चूकें। आज हम हिन्दी भाषा  का प्रश्न दे रहे हैं

"हिन्दी भाषा" का महत्वपूर्ण प्रश्न :

उपसर्ग और प्रत्यय:

1. ‘अतीव’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?

Ans:- अति

2. ‘सावधानी’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है ?

Ans:- 

3. 'अत्यधिक' शब्द में उपसर्ग है|

Ans:- अति

4. 'भलाई' शब्द में कौन सा प्रत्यय है

Ans:- आई

5. 'प्रहार' शब्द में उपसर्ग है |

Ans:- प्र

6. निर्भय शब्द में उपसर्ग है |

Ans:- निर

7. मानव शब्द में प्रत्यय है|

Ans:- अव

8. घुमक्कड़ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय क्या है? 

Ans:- अक्कड़

9. अनुकरणीय शब्द में लगा प्रत्यय क्या है ?

Ans:- ईय

10. आकर्षण शब्द में उपसर्ग है |

Ans:- 

Practice Time:

निम्न प्रश्नों के उत्तर कमेन्ट बॉक्स में देने का प्रयत्न करें :

1. जो किसी शब्द के पूर्व प्रयुक्त होकर उसका नया अर्थ बोध कराता है , उसे कहते हैं |

a) प्रत्यय

b) उपसर्ग

c) सन्धि

d) समास

2. जो किसी शब्द के बाद में जुड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन कर देते है,उसे कहते है |

a) उपसर्ग

b) तत्सम

c) तद्भव 

d) प्रत्यय

1.Ans:-?

2.Ans:-?

Answer of Practice Time:(20.11.2018)

1. An associate in crime

a) Accomplice

b) Callous

c) Itinerant

d) Philistine

2. To leave a place suddenly or secretly.

a) scarce

b) ligger

c) decamp

d) loiter

1.Ans:- a

2.Ans:- c

Thanks

Team BYJU'S Exam Prep

Comments

write a comment

Follow us for latest updates